Parliament Session: संसद के दोनों सदनों में विभिन्‍न विधेयकों पर चर्चा जारी

नई दिल्‍ली । संसद का बजट सत्र जारी है। लोकसभा व राज्यसभा में अलग-अलग विधेयक पेश किए जा रहे हैं। इससे पहले विपक्षी पार्टियों ने उन्नाव दुष्‍कर्म पीड़िता की सड़क हादसे का मुद्दा उठाते हुए इसे पीड़िता को मारने की साजिश करार दी जिसके बाद सदन में सांसदों ने जोरदार हंगामा किया। साथ ही लोकसभा में सपा सांसद आजम खां ने रमा देवी पर की गई अपनी अभद्र टिप्‍पणी के लिए माफी भी मांग ली।

लोकसभा अपडेट-

- लोकसभा में स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने मेडिकल काउंसिल बिल को पेश करते हुए कहा कि यह काफी जरूरी बिल है जिससे छात्रों को लाभ पहुंचेगा और उनकी फीस नियंत्रित रहेगी।

- स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री ने बताया, 'विधेयक में 25 सदस्यीय राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग के गठन का प्रावधान है। इसे पारित होने के तीन साल के अंदर राज्यों में भी मेडिकल काउंसिल गठित किया जाएगा।'

- बांधों की सुरक्षा का एक मानक पूरे देश में बने, इसलिए बांध सुरक्षा विधेयक लाया जा रहा है। देश के 5000 से ज्यादा बांधों में से 92 फीसद अंतरराज्यीय बांध हैंः गजेन्द्र सिंह शेखावत, जल शक्ति मंत्री

राज्‍यसभा अपडेट

- स्‍थगन के बाद राज्‍यसभा की कार्यवाही दोपहर दो बजे फिर शुरू हो गई है। सदन में अनियमित जमा योजना पर पाबंदी लगाने वाले बिल पर चर्चा जारी है। डीएमके के पी विल्सन इस पर विचार रखते हुए कुछ सुझाव दिया और कहा कि वे विधेयक का समर्थन करते हैं।

- सदन में अनियमित जमा योजनाओं पर पांबदी लगाने वाला विधेयक पेश किया जा रहा है और विपक्ष के कई सांसदों ने इसका विरोध किया।

नेशनल कांफ्रेंस के फारूक अब्‍दुल्‍ला ने कहा, ‘आर्टिकल 35 ए और आर्टिकल 370 को नहीं हटाया जाना चाहिए। यह हमारी नींव है। इसे हटाने की जरूरत नहीं। हम हिंदुस्‍तानी हैं लेकिन ये दोनों आर्टिकल हमारे लिए महत्‍वपूर्ण है।’ वहीं जितेंद्र सिंह ने कहा, ‘जम्‍मू कश्‍मीर बैंक, हवाला जैसे घोटालों के खिलाफ मोदी सरकार द्वारा कार्रवाई की जा रही है। इन मामलों से जुड़े बड़े नाम सामने आएंगे। वे इस बारे में परेशान हैं।’

इससे पहले राज्यसभा में सपा सांसद रामगोपाल यादव ने उन्नाव दुष्‍कर्म पीड़िता की सड़क हादसे का मुद्दा उठाते हुए कहा कि यह पीड़िता को मारने की साजिश के तहत एक्‍सीडेंट कराया गया। पीड़िता के परिजनों की हादसे में मौत हो गई। उन्‍होंने कहा, पीड़िता के साथ सुरक्षा के इंतजाम नहीं थे, टक्कर मारने वाले ट्रक की नंबर प्लेट भी ढका था। उन्‍होंने सदन के अध्‍यक्ष को इस मामले में संज्ञान लेने को कहा है। इसपर अध्‍यक्ष ने शून्य काल में चर्चा की इजाजत देने से इनकार कर दिया इसके बाद सदन में हंगामा शुरू हो गया। बता दें कि राज्‍यसभा की कार्यवाही आज पंद्रह मिनट के लिए स्‍थगित की गई जब भाजपा सांसदों शिव प्रताप शुक्‍ला व पुरुषोत्‍तम रुपाला के माइक से धुआं लीक हो रहा था।

नेशनल मेडिकल काउंसिल बिल

लोकसभा में पेश किए गए नेशनल मेडिकल काउंसिल के विरोध में टीएमसी सांसद काकोली घोष ने कहा कि आज देश भर के डॉक्टर इस का विरोध कर रहे हैं क्योंकि यह बिल डॉक्टरों के अधिकार छीनता है। उन्होंने कहा कि यह बिल संघीय ढांचे के खिलाफ है क्योंकि स्‍वास्‍थ्‍य राज्य का मामला है और सरकार इसके जरिए राज्यों के हक ले रही है। इसपर भाजपा सांसद महेश शर्मा ने कहा कि विधेयक लोकसभा में लाकर सेलेक्ट कमेटी को भेजा गया फिर सुझावों को शामिल कर दोबारा सदन में लाया गया है।

आजम खान ने मांगी माफी

इससे पहले रमा देवी को लेकर अभद्र टिप्‍पणी के लिए समाजवादी पार्टी के रामपुर से सांसद आजम खान ने सोमवार को दो-दो बार माफी मांगी। आजम खान ने माफी मांगते हुए कहा, 'चेयर के लिए कोई भावना ऐसी हो कि गलत हो, संभव नहीं है मेरे लिए। अगर फिर भी कोई अहसास है तो उसके लिए मैं क्षमा चाहता हूं।' उन्‍होंने कहा, 'रमा देवी मेरी बहन की तरह हैं।' इसके बावजूद रमा देवी की नाराजगी जारी है। इस बीच सपा सांसद अखिलेश यादव ने उन्‍नाव का मुद्दा उठा दिया।

दोबारा न हो ऐसा मामला: लोकसभा अध्‍यक्ष

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा, 'यह सदन सभी का है और यह सभी की सहमति से चलता है। मेरा सभी सदस्यों से आग्रह है कि सदन की गरिमा को प्रभावित करने वाली भाषा का इस्‍तेमाल करने से बचना चाहिए, ताकि इस तरह का मामला भविष्‍य में न दोहराया जाए।'

आजम खान के लिए सफाई न दें अखिलेश

सपा सांसद अखिलेश यादव ने आजम खान द्वारा माफी मांगने के बाद कहा, आजम खान जी को जो कहना था उन्‍होंने कह दिया। उन्‍नाव की 'बेटी' का क्‍या हमें उस बारे में भी बात करनी चाहिए। इसपर रमा देवी ने कहा, 'आजम खान के लिए अखिलेश सफाई न दें। इनकी आदत बिगड़ी हुई है, जरूरत से ज्‍यादा बिगड़ी हुई है। मैं इस तरह के कमेंट्स सुनने यहां नहीं आई हूं।' उन्‍होंने आगे कहा, 'आजम खान के बयान से पूरा देश दुखी है आजम खान कुछ नहीं बोल सकते।'

उल्‍लेखनीय है कि संसद स्‍थित अपने कार्यालय में लोकसभा स्‍पीकर ओम बिरला ने सपा सांसदों अखिलेश यादव व आजम खान के साथ मीटिंग की। इस दौरान भाजपा सांसद रमा देवी भी मौजूद थीं। 25 जुलाई को सदन में कार्यवाही के दौरान आजम खान ने रमा देवी पर अभद्र टिप्‍पणी की थी जिसके बाद उनसे माफी की मांग की जा रही थी।

उन्‍नाव मामला

उन्नाव के माखी के चर्चित दुष्कर्म मामले की पीड़िता की कार रविवार रायबरेली में एक ट्रक से टकरा गई। हादसे में भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली पीड़िता की चाची की मौके पर ही मौत हो गई। पीड़िता समेत तीन लोग जख्मी हो गए।

विभिन्‍न मुद्दों पर विपक्षियों का नोटिस

भाजपा सांसद हरनाथ सिंह यादव ने राज्‍यसभा में हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्‍यान चंद को भारत रत्‍न की मांग पर जीरो आवर नोटिस दिया है। आप सांसद संजय सिंह ने उन्‍नाव दुष्‍कर्म पीड़िता के एक्‍सीडेंट मामले पर राज्‍यसभा में नियम 267 के तहत कार्यवाही निलंबित करने को लेकर नोटिस दिया है। वहीं, उन्‍नाव दुष्‍कर्म कांड की पीड़िता के साथ हुए सड़क हादसे को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार की कानून-व्‍यवस्‍था पर कांग्रेस के 6 सांसदों ने लोकसभा में स्‍थगन प्रस्‍ताव का नोटिस दिया है। एयरपोर्ट के निजीकरण को लेकर लोकसभा में अधीर रंजन चौधरी समेत पांच कांग्रेस सांसदों ने स्‍थगन प्रस्‍ताव दिया है।

जारी संसद सत्र में अब तक 12 विधेयक पास हो चुके हैं, जबकि कम-से-कम 10 और विधेयकों के पेश किए जाने की संभावना है। बता दें कि सरकार बचे हुए विधेयकों को भी इसी सत्र में पास करवाना चाहती है इसके लिए ही संसद की अवधि को 7 अगस्‍त तक बढ़ाया गया है।

"नेशनल" से अन्य खबरें

हमारी सरकार का संकल्प है हर हाथ को काम, हर खेत को पानी : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोमवार को देवास के सोनकच्छ के ग्राम पीपलरांवा से एक करोड़ 27 लाख लाड़ली बहनों के खाते में 1553 करोड़ रूपए, 56 लाख सामाजिक सुरक्षा पेंशन हितग्राहियों के खाते में 337 करोड़ रूपए और 81 लाख किसानों के खाते में 1624 करोड़ रूपये सिंगल क्लिक से अंतरित किये। उन्होंने कार्यक्रम में 144.84 करोड़ रूपये लागत के 53 कार्यों का भूमि-पूजन एवं लोकार्पण भी किया।

Read More

भोपाल को औद्योगिक राजधानी के रूप में मिलेगी नई पहचान : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि मध्यप्रदेश औद्योगिक विकास के नए दौर में प्रवेश कर रहा है और ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2025 इस बदलाव का सबसे बड़ा प्रमाण बनेगी। पहली बार राजधानी भोपाल में हो रहे इस आयोजन को लेकर यह न सिर्फ एक निवेश सम्मेलन है, अपितु भोपाल को औद्योगिक राजधानी के रूप में स्थापित करने की दिशा में ऐतिहासिक कदम है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि राजधानी के पास पहले से ही औद्योगिक विकास के लिए मजबूत आधार मौजूद है। जीआईएस-2025 से भोपाल का प्रमुख औद्योगिक केंद्र बनने की दिशा में तेज़ी से आगे बढ़ेगा।

Read More

Chandrayaan-3 Landing: भारत ने चांद पर रचा इतिहास... पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह सहित अन्य ने दी बधाई

नई दिल्ली। चंद्रयान-3 ने बुधवार को चांद की सतह पर सफलतापूर्वक लैंडिंग की। चंद्रयान-3 (Chandrayaan-3) की सफल लैंडिंग के साथ ही भारत (India) ने इतिहास रच दिया है। चांद के साउथ पोल पर चंद्रयान उतारने वाला भारत पूरी दुनिया में पहला देश बन गया है। अब तक किसी भी देश ने ऐसा नहीं किया था।

Read More

गृह मंत्री अमित शाह ने भगवान श्री परशुराम जन्मस्थली, जानापाव में दर्शन और पूजन-अर्चन किया

भोपाल। केन्द्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने इंदौर जिले के जानापाव में भगवान श्री परशुरामजी जन्म-स्थली में दर्शन और पूजन-अर्चन किया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, इंदौर जिले के प्रभारी तथा प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा, सांसद वी.डी. शर्मा, पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर, धार सांसद छतर सिंह दरबार ने भी दर्शन और पूजन-अर्चन किया।

Read More

मोदी की गारंटी है हर भारतीय को अच्छा स्वास्थ्य, आयुष्मान कार्ड द्वारा : प्रधानमंत्री मोदी

भोपाल । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि आयुष्मान कार्ड हर भारतीय के लिये अच्छे स्वास्थ्य की गारंटी है। इस कार्ड में गरीबों के नि:शुल्क 5 लाख रूपये तक के इलाज की गारंटी है। हिन्दुस्तान में आपका कहीं भी स्वास्थ्य खराब हो, अस्पताल में जाकर यह कार्ड दिखा देना आपको 5 लाख रूपये तक का नि:शुल्क इलाज मिल जायेगा। गरीब की सबसे बड़ी चिंता बीमारी होती है और यह कार्ड आपके इलाज की गारंटी है।

Read More

प्रधानमंत्री मोदी ने ग्राम पकरिया में विभिन्न वर्गों से किया संवाद

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज शहडोल जिले के ग्राम पकरिया पहुँचे। प्रधानमंत्री ने ग्राम पकरिया में जनजातीय मुखियाओं, पेसा समितियों के सदस्यों, स्व-सहायता समूहों की लखपति दीदियों और फुटबॉल खिलाड़ियों से संवाद किया।

Read More

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रानी कमलापति स्टेशन से 5 वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से 5 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रधानमंत्री ने इनमें से तीन वंदे भारत ट्रेन को वर्चुअल माध्यम से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्रेन में यात्रा कर रहे बच्चों के साथ संवाद भी किया। बच्चों ने अपने प्रिय प्रधानमंत्री से खुलकर बातचीत की।

Read More

किसान अन्नदाता ही नहीं, भारत का भाग्य विधाता भी है : रक्षा मंत्री

भोपाल। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि किसान अन्नदाता ही नहीं, भारत का भाग्य विधाता भी है। किसान के बेटों ने सीमाओं की रक्षा की है। भारत को ताकतवर बनाने के लिए किसानों को ताकतवर बनाना होगा। चाहे स्वतंत्रता की लड़ाई हो, वर्ष 1857 का संग्राम हो, चम्पारण का सत्याग्रह हो या गुजरात के बारडोली का आंदोलन, किसानों ने अंग्रेजों की चूल्हें हिला दी थीं। आज मध्यप्रदेश में इस किसान-कल्याण महाकुंभ में किसानों की बड़ी संख्या में उपस्थिति हर्षित करने वाली है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश में विकास और किसान, गरीब, बेटियों आदि सभी के लिये करिश्माई कार्य कर रहे हैं। वे जनता के लिये तहे दिल से कार्य कर रहे हैं। जनता उन्हें कितना अधिक प्यार करती है, यह आज मैं देख रहा हूँ।

Read More

लाड़ली बहनों को मिलने वाली मासिक 1000 की राशि बढ़कर होगी क्रमश: 3000 रूपए : मुख्यमंत्री

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का लाभ लेकर बहनें मजबूत होंगी, वे अब मजबूर नहीं रहेंगी। योजना में प्रति माह 1000 रूपये की राशि देने के प्रावधान में संशोधन कर बहनों को क्रमश: बढ़ी हुई राशि का भुगतान किया जाएगा। आवश्यक वित्त व्यवस्था के फलस्वरूप योजना में 1000 रूपये के स्थान पर क्रमश: 1250 रुपए, इसके बाद 1500 रूपए, फिर 1750 रूपए, फिर 2 हजार रूपए और इसके बाद 2250 रुपए, 2500 रूपए और 2750 रूपए करते हुए राशि को 3 हजार रूपए तक बढ़ाया जाएगा।
इसी तरह योजना के लिए विवाहित पात्र बहन की आयु न्यूनतम 23 वर्ष के स्थान पर 21 वर्ष की जाएगी।

Read More

नई दिल्ली में नीति आयोग की शासी परिषद की बैठक में शामिल हुए मुख्यमंत्री चौहान

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज नई दिल्ली के प्रगति मैदान स्थित सम्मेलन केंद्र में 'विकसित भारत @ 2047: टीम इंडिया की भूमिका' पर नीति आयोग की शासी परिषद की 8वीं बैठक में शामिल हुए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बैठक की अध्यक्षता की। मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस सहित सभी राज्यों के मुख्यमंत्री, पदेन सदस्य के रूप में केंद्रीय मंत्री और नीति आयोग के उपाध्यक्ष और अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।

Read More