महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019 ((Maharashtra Assembly Elections 2019) लिए शिवसेना ने मुंबई पुलिस के पूर्व इंस्पेक्टर प्रदीप शर्मा को नालासोपारा विधानसभा सीट से प्रत्याशी घोषित किया है. प्रदीप शर्मा को मुंबई पुलिस में एनकाउंटर स्पेशलिस्ट माना जाता है. सोमवार को शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने एबी फॉर्म जारी कर दिया. 2014 विधानसभा चुनाव में नालासोपारा सीट प्रकाश आंबेडकर की बहुजन विकास आघाड़ी ने जीती थी. इस सीट से बहुजन विकास अघाड़ी के क्षितिज ठाकुर जीते थे. वहीं शिवसेना तीसरे स्थान पर रही थी. वहीं बीजेपी दूसरे नंबर थी.
आर्टिकल 370 (Article 370) से जुड़ी याचिकाओं पर सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने संविधान पीठ का गठन किया. जस्टिस एन वी रमना की अध्यक्षता वाली संविधान पीठ में जस्टिस संजय किशन कौल, जस्टिस आर सुभाष रेड्डी, जस्टिस बी आर गवई, जस्टिस सूर्यकांत शामिल है. चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने इस बेंच में ख़ुद को नहीं रखा है. वो 17 नवंबर को रिटायर हो रहे हैं. उनकी अध्यक्षता वाली संविधान पीठ आजकल अयोध्या मामले की सुनवाई कर रही है.
सुप्रीम कोर्ट (Supreme court) ने केरल (Kerala) सरकार को अंतरिम मुआवजे के तौर पर हर फ्लैट (Flats) मालिक को 25 लाख रुपये की रकम देने को कहा है. यह रकम गैरकानूनी निर्माण कराने वाले बिल्डर (Builder) से वसूली जाएगी. आगे रिटायर्ड जज, टेक्निकल एक्सपर्ट की टीम अवैध निर्माण गिराए जाने और फ्लैट मालिको को दिए जाने वाले मुआवजे पर विचार करेगी.
घर खरीदारों के हितों की रक्षा करने, रियल एस्टेट सेक्टर में निवेश को बढ़ाना देने और लोगों को राहत देने के मकसद से उत्तर प्रदेश रेरा कॉन्क्लेव करने जा रहा है. ये कॉन्क्लेव 1 नवंबर को लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित होगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस कॉन्क्लेव का शुभारंभ करेंगे.
Ayushman Bharat पखवाड़े पर नई दिल्ली के राष्ट्रीय मीडिया केंद्र में मंगलवार को केंद्रीय मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने प्रेस वार्ता को संबोधित किया। उन्होंने कहा, '23 सितंबर को हमलोग देश भर में Ayushman Bharat योजना के एक वर्ष पूरे होने का उत्सव मनाएंगे। इसकी शुरुआत 15 सितंबर से देश भर में Ayushman पखवाड़े का शुभारंभ किया गया है।
शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने हुंकार भरते हुए कहा है कि केंद्र सरकार को विशेष कानून बनाकर अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त करना चाहिए. ठाकरे ने कहा कि अब किसी के पास और अधिक इंतजार करने का समय नहीं है. राम मंदिर श्रद्धा और आस्था की बात है. ठाकरे ने कहा कि दिवंगत बाला साहब भी पहले कह चुके कि राम मंदिर की पहली ईंट, यदि शिवसैनिक रखते हैं तो यह बड़ी बात होगी.
फेसबुक और वॉट्सअप की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई को तैयार हो गया है. इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को पक्ष बनाया है. दरअसल, सुप्रीम कोर्ट में वॉट्सअप और फेसबुक ने याचिका दाखिल कर देश के अलग-अलग हाईकोर्ट में लंबित याचिकाओं को सुप्रीम कोर्ट में ट्रांसफर करने की गुहार लगाई है.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार को नेशनल इंटेलिजेंस ग्रिड (NATGRID) की शुरुआत के लिए एक उच्चस्तरीय बैठक करने जा रहे हैं. यह प्रोजेक्ट कभी पूर्व गृह मंत्री पी. चिदंबरम का ड्रीम प्रोजेक्ट हुआ करता था जो फिलहाल तिहाड़ जेल की हवा खा रहे हैं. इंडिया टुडे को मिली जानकारी के मुताबिक उच्च अधिकारी अमित शाह के सामने इस प्रोजेक्ट को लेकर अपना प्रेजेंटेशन देंगे. नेटग्रिट का गठन 2008 में मुंबई आतंकी हमले के बाद NIA के साथ ही किया गया था लेकिन गठन के 11 साल बाद भी यह प्रोजेक्ट आज तक सुचारू ढंग से काम नहीं कर सका.
केंद्रीय महिला एवं बाल विकास व कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) दो दिवसीय दौरे पर बुधवार को अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी (Amethi) पहुंची हैं. इस दौरान उन्होंने गौरीगंज में अपने आवास के सामने स्थित पान की दुकान पर पहुंचकर टॉफी व चिप्स खरीदा. उन्होंने दुकानदार से बातचीत कर उसका हाल पूछा और पॉलीथिन का प्रयोग न करने की सलाह दी. इसके बाद मंत्री ने शहर के सगरा ताल पहुंचकर वहां निरीक्षण किया. इस मौके पर लोगों की समस्याएं सुनी. इस दौरान उनके साथ प्रदेश के अपर मुख्य प्रमुख सचिव गृह अवनीश अवस्थी भी मौजूद रहे.
सिंगल यूज प्लास्टिक (Single Use Plastic) को बैन करने के लिए कैबिनेट सेक्रेटरी की अध्यक्षता में आज अहम बैठक होने जा रही है. यह बैठक दोपहर 2.30 बजे कैबिनेट सचिवालय में होगी. पर्यावरण, उपभोक्ता मामले, जल शक्ति और रेलवे मंत्रालय के अलावा सभी संबंधित विभाग के अधिकारी इस बैठक में मौजूद रहेंगे. इस बैठक में कैबिनेट सेक्रेटरी सभी राज्यों के मुख्य सचिवों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत करेंगे. इस बातचीत के दौरान सभी राज्यों को सिंगल प्लास्टिक बैन को लेकर जागरूकता अभियान चलाने के लिए कहा जाएगा.