भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस भाजपा को दोष देती है लेकिन मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि असम में कांग्रेस की 10 साल तक सरकार रही उन्होंने इस राज्य के लिए क्या किया?
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने नॉर्थ ईस्ट के राज्यों के लगातार दौरे किए इस दौरान उन्होंने भाजपा पर खूब आरोप लगाए। लेकिन हम जानना चाहते हैं कि कांग्रेस ने पूर्वोत्तर के लिए क्या किया? श्ााह असम के गुवाहटी में बूथ अध्यक्ष सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।
राज्यसभा चुनाव में सपा से गठबंधन के बावजूद मिली हार के बाद बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने शनिवार को बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बसपा अब अपनी नई रणनीति पर काम करेगी. बीजेपी की अराजकता जारी है. इसलिए लोकसभा उपचुनाव में बसपा ने सपा का समर्थन किया, इसलिए बीजेपी को गोरखपुर और फूलपुर में दिन में तारे नजर आए.
हर किसी की चाहत दुनिया की सबसे प्रतिष्ठित कंपनी में नौकरी करने की होती है. अगर आपको भी गूगल में नौकरी करने का मौका मिले तो शायद ही आप इससे इनकार करें. जी हां गूगल ने कई पदों पर नियुक्तियां करने के लिए रिक्तियों की घोषणा की है. इस प्रक्रिया के तहत गूगल कई अलग-अलग लोकेशन पर रिक्रूटमेंट करेगा. ये रिक्तियां टेक्निकल विंग के अलावा सेल्स एंड मार्केटिंग डोमेन की हैं. ये नियुक्तियां सैन फ्रांसिस्को के अलावा इंडिया में भी की जाएंगी. तो देर किस बात की आप भी गूगल के लिए आवेदन कर सकते हैं.
रेलवे में नौकरी की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने अपना आंदोलन खत्म कर दिया है। हालांकि, प्रदर्शनकारी छात्र अभी भी घटनास्थल पर मौजूद हैं, लेकिन पुलिस और जीआरपी द्वारा रेल यातायात सामान्य करा दिया गया है। बता दें कि आज सुबह सैकड़ों छात्रों ने मुंबई की लाइफ लाइन कही जाने वाली लोकल ट्रेन के पहिए जाम कर दिए थे। छात्र रेलवे अप्रेंटिस हैं और रेलवे में नौकरी की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे।
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उनकी सरकार के पिछले चार वर्ष के कार्यकाल में जहां लोगों में देश की प्रगति के बारे में विश्वास जगा है, वहीं पूरी दुनिया में भारत का प्रभाव बढ़ा है।
मोदी ने यहां एक निजी टेलीविजन चैनल द्वारा आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि लोगों में विश्वास जगा है कि 21वीं सदी का भारत अपनी कमजोरियों को छोड़कर, बंधनों को तोड़कर आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि यह भरोसा सरकार के कामों से आ रहे परिवर्तनों को देखकर जगा है।
सरकार ने सोमवार (19 मार्च) को लोकसभा में अपने खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिए तैयार होने की बात कही, लेकिन विभिन्न मुद्दों पर वाईएसआर कांग्रेस, टीआरएस और अन्नाद्रमुक आदि दलों के भारी हंगामे का हवाला देते हुए लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने प्रस्ताव को आगे बढ़ाने में असमर्थता प्रकट की. भारी शोर-शराबे के चलते सदन की बैठक पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गयी. एक बार के स्थगन के बाद दोपहर 12 बजे सदन की बैठक पुन: शुरू होने पर अध्यक्ष ने हंगामे के बीच ही आवश्यक कागजात सदन के पटल पर रखवाए और तेदेपा के टी नरसिंहन और वाईएसआर कांग्रेस के वाई वी सुब्बारेड्डी द्वारा पेश किए गए अविश्वास प्रस्ताव के नोटिस का उल्लेख किया.
नई दिल्ली। खुद को आंध्र प्रदेश का बड़ा हितैषी दिखाने की होड़ में वाईएसआर कांग्रेस और तेलुगु देसम पार्टी मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की कवायद में जुटी हुई हैं। दोनों दल अब अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस स्वीकार कराने और जरूरी 50 सांसदों का समर्थन जुटाने में लगे हैं। आंध्र को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग को लेकर छिड़ी नाक की लड़ाई में टीडीपी को सत्ता और राजग का साथ छोड़ना पड़ा है।
सहायक अध्यापक भर्ती 2016 के मामले में बीटीसी (डीएलएड) 12, 460 को जल्द ही नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नेशुक्रवार को बेसिक शिक्षा विभाग को एक सफ्ताह में कार्यवाही पूरी करने के निर्देश दिए हैं.
2013-14 के मनमोहन सिंह सरकार में इस मंत्रालय के लिए बजट आवंटन 3511 करोड़ था जिसे मोदी सरकार ने अगले ही साल 2014-15 में बढ़ाकर 3711 करोड़ कर दिया था।
भले ही बीजेपी को मुस्लिम हितैषी पार्टी नहीं कहा जाता हो मगर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने पिछले चार वर्षों में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय के बजट में करीब 700 करोड़ रुपये का इजाफा किया है। बावजूद इसके बजट का 40 फीसदी हिस्सा खर्च नहीं हो सका है।
बिहार में 14 मार्च को अररिया लोकसभा चुनाव में जीत के बाद आरजेडी खेमे में जबरदस्त जश्न हुआ, लेकिन इसी जश्न के बीच विजेता उम्मीदवार सरफराज आलम के घर के सामने कुछ लोगों ने देशविरोधी नारेबाजी भी की. पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद 2 आरोपियों सज्जाद और सुल्तान आजमी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.