अध्यक्ष के चुनाव को लेकर शनिवार को दिल्ली में कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक हुई. बैठक शुरू होते ही सभी नेताओं ने एक सुर में राहुल गांधी से अध्यक्ष बने रहने की अपील की. बैठक में यह कहा गया कि बिना राहुल गांधी के पार्टी कैसे चलेगी? हालांकि, राहुल ने एकबार फिर यह पद संभालने से साफ इनकार कर दिया.
जम्मू कश्मीर में बड़े बदलावों की कड़ी में एक नई खबर सामने आई है। करीब 70 आतंकियों और पाकिस्तान समर्थित अलगाववादी नेताओं को कश्मीर घाटी से आगरा भेज दिया गया है। इस काम के लिए भारतीय वायुसेना के खास विमान का इस्तेमाल किया गया। हाल ही में केंद्र सरकार की ओर से धारा 370 हटाने और राज्य के पुनर्गठन के फैसले लिए जाने के बाद यह कदम उठाया गया है।
अयोध्या जन्मभूमि मामले में सुप्रीम कोर्ट में आज दूसरे दिन की सुनवाई चल रही है अयोध्या भूमि विवाद मामले में सुप्रीम कोर्ट(Supreme Court) ने निर्मोही अखाड़ा से दस्तावेज से जुड़े सबूतों पर अपना अधिकार साबित करने के लिए कहा है। सुप्रीम कोर्ट ने पूछा है कि क्या आपके पास कुर्की से पहले राम जन्मभूमि के कब्जे का मौखिक या लिखित सबूत रिकॉर्ड में है ? जिसके जवाब में निर्मोही अखाड़ा ने कहा है, ' 1982 में एक डकैती हुई थी, इसमें उन्होंने रिकॉर्ड खो दिए।
कांग्रेस पार्टी राज्यसभा की तरह लोकसभा में भी जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन बिल 2019 का विरोध कर रही है। इस बीच यह जानकारी सामने आई है कि अधीर रंजन चौधरी से सोनिया गांधी नाराज हैं। सोनिया की नाराजगी का कारण मंगलवार को अधीर रंजन चौधरी का लोकसभा में दिया गया भाषण है। दरअसल अधीर रंजन ने इस बिल का विरोध करते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर भारत का अंदरूनी मसला कैसे हो सकता है कि क्योंकि यह तो संयुक्त राष्ट्र में लंबित है। अधीर रंजन जब बयान दे रहे थे तो सोनिया उन्हें हैरानी से देख रही थीं।
जम्मू कश्मीर को लेकर केंद्र सरकार के ऐतिहासिक फैसला क राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने भी स्वागत किया है. आरएसएस का कहना है कि यह कदम जम्मू कश्मीर सहित पूरे देश के लिए अत्यधिक आवश्यक था. बता दें कि आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 को हटाने का प्रस्ताव राज्यसभा में पेश किया. गृह मंत्री ने कहा कि जम्मू कश्मीर से अनुछेद 370 के सभी खंड लागू नहीं होंगे. अमित शाह ने जम्मू कश्मीर पुनर्गठन विधेयक 2019 सदन में पेश किया.
जम्मू और कश्मीर में सुरक्षाबलों ने पिछले 24 घंटों में 3 आतंकियों को ढेर कर दिया है. शुक्रवार को शोपियां के पंडुशान गांव में आतंकियों के साथ शुरू हुई सुरक्षाबलों की मुठभेड़ शनिवार को भी जारी है. कल इस मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए थे. सुरक्षाबलों ने शोपियां में आज एक और आतंकी को वहां ढेर कर दिया है. इसके साथ ही शनिवार सुबह सुरक्षाबलों की सोपोर में आतंकियों के साथ एक और मुठभेड़ शुरू हुई है. अब तक घाटी में 24 घंटे में 3 आतंकी ढेर हुए हैं. साथ ही एक जवान शहीद और दो जवान घायल हुए हैं.
राम जन्मभूमि- बाबरी मस्जिद मामले में गठित जस्टिस एफएमआई कलीफुल्लाह की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय समिति ने गुरुवार को सीलबंद लिफाफे में अपनी रिपोर्ट उच्चतम न्यायालय को सौंप दी। न्यायालय शुक्रवार को इस मामले पर सुनवाई करेगा। मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगई की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय संविधान पीठ शुक्रवार को समिति की रिपोर्ट पर गौर करेगी। रिपोर्ट पर गौर करने के बाद आगे की सुनवाई की रूपरेखा तैयार की जाएगी।
उन्नाव बलात्कार और सड़क हादसे पर गुरुवार को उच्चतम न्यायालय सख्त नजर आया। अदालत ने इस कांड से जुड़े सभी पांच मामलों को उत्तर प्रदेश से दिल्ली स्थानांतरित करने का आदेश दिया है। अदालत ने मामले की सुनवाई पूरी करने के लिए नामित न्यायाधीश के लिए 45 दिनों की डेडलाइन तय की है। सीबीआई को सड़क हादसे की जांच पूरी करने के लिए सात दिनों का समय दिया गया है। हालांकि अदालत ने कहा है कि असाधारण परिस्थितियों में जांच एजेंसी और समय की मांग कर सकती है।
देश आमें लगातार बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए आज राज्यसभा में मोटर व्हीकल संशोधन बिल 2019 पेश किया जाएगा. केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी इसे राज्यसभा में पेश करेंगे. बिल पर चर्चा के बाद शाम को वोटिंग होगी. लोकसभा से पहले ही ये बिल पास हो चुका है. लोकसभा में सरकार के दिए जवाब के मुताबिक़ सड़क दुर्घटनाएं अनेक कारणों से होती हैं. इनमें गाड़ी चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग, शराब पीकर नशे में गाड़ी चलाना , रेड लाइट को पार करना, ओवर टेकिंग और तेज गति से गाड़ी चलाना और सड़क की खराब हालत प्रमुख रूप से शामिल हैं.
मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के नेतृत्व वाली कर्नाटक सरकार ने मंगलवार को कन्नड़ व संस्कृति विभाग को टीपू जयंती न मनाने का आदेश दिया है। यह फैसला कल के कैबिनेट मीटिंग में लिया गया था। कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्दरमैया ने कहा, 'मैंने केवल टीपू जयंती मनाने की शुरुआत की थी। मेरे अनुसार, वह देश के पहले स्वतंत्रता सेनानी थे। भाजपा के लोग सेक्यूलर नहीं हैं।'