कोरोना वायरस की रफ्तार भारत में अन्य देशों के मुकाबले अभी तक धीमी है। इसकी वजह यह है कि अभी तक भारत में सामुदायिक स्तर पर प्रसार (Community Transmission) नहीं हुआ है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री हर्षवर्धन ने शुक्रवार को लोकसभा में भी इस बात को स्पष्ट किया। उन्होंने बताया कि देश में कोरोना वायरस का सामुदायिक स्तर पर प्रसार नहीं हुआ है तथा इसके उपचार के लिए यहां भी वैज्ञानिक शोध चल रहा है।
कोरोना वायरस (Coronavirus) के प्रकोप के चलते कुछ भारतीय छात्र सिंगापुर एयरपोर्ट पर फंसे हुए हैं. ये छात्र फिलीपींस से चले थे. मलेशियाई सरकार ने इन्हें सिंगापुर एयरपोर्ट भेजा लेकिन अब उन्हें भारत लौटने का कोई साधन नहीं मिल रहा है. एयरपोर्ट पर फंसे इन छात्रों ने एक वीडियो जारी कर भारत सरकार से मदद की गुहार लगाई है. ज़ी न्यूज पर खबर दिखाए जाने के बाद महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे छात्रों की मदद के लिए आगे आए हैं.
देश में महामारी कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं. संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 148 हो गया है. इसमें तीन लोगों की मौत हो चुकी है. देश के 16 राज्यों में कोरोना का कहर है. दिल्ली से लेकर महाराष्ट्र तक कहर बरपाने वाला कोरोना पश्चिम बंगाल भी पहुंच गया है. यहां पर सचिव स्तर की एक अधिकारी के एक बेटे का कोरोना का सैंपल टेस्ट पॉजिटिव निकला है. जानकारी के मुताबिक, पीड़ित की मां पश्चिम बंगाल के गृह विभाग में अधिकारी हैं.
भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सोमवार को राज्यसभा के लिए मनोनीत किया है। इस पर रंजन गोगोई ने कहा कि मैं कल दिल्ली जाऊंगा पहले मुझे शपथ लेने दीजिए फिर मैं मीडिया से विस्तार से बात करूंगा कि मैंने यह प्रस्ताव क्यों स्वीकार किया और मैं क्यों राज्यसभा जा रहा हूं।
कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने इकॉनमी और बैंकों की खस्ता हालत का मुद्दा लोकसभा में उठाया है। राहुल गांधी ने कहा कि, "अर्थव्यवस्था की हालत बेहद खस्ता है। बैंकों की हालत खराब है।
कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सभी कांग्रेस शासित राज्यों से कोरोना वायरस के मुकाबले के लिए तैयार रहने के लिए कहा है. उन्होंने इस संबंध में सभी प्रदेशों को एक पत्र लिखा है और दुनियाभर में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस से निपटने के लिए स्वास्थ्य व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए कहा है. सोनिया गांधी ने पत्र में पंजाब, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और पुडुचेरी के मुख्यमंत्रियों को लिखा है कि कोरोना वायरस से संबंधित स्थिति से निपटने के लिए असरदार कदम उठाएं और पूरी तैयारी रखें.
देश भर में कोरोना वायरस को लेकर खौफ और संदेह का माहौल है. इस बीच भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सांसद रमेश बिधूड़ी ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को कोरोना वायरस की जांच कराने की सलाह दी है. गुरुवार को रमेश बिधूड़ी ने कहा कि राहुल छह दिन पहले से ही इटली से आए हैं, इसलिए उनकी जांच होनी चाहिए.
सरकार ने राज्य सभा में एक सवाल के लिखित जवाब में बताया है कि साल 2014 से लेकर 2019 तक पड़ोसी देशों के कुल 18,999 लोगों को भारत की नागरिकता दी गई है। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने राज्य सभा में बताया कि साल 2014 में अफगानिस्तान के 249, बांग्लादेश के 24, पाकिस्तान के 267, श्रीलंका के चार लोगों को नागरिकता दी गई। साल 2015 में सबसे ज्यादा 15,394 लोगों को भारत की नागरिकता दी गई। इस साल अफगानिस्तान के 234, पाकिस्तान के 263, श्रीलंका के 17 और बांग्लादेश के रिकॉर्ड 14,880 लोगों को नागरिकता दी गई।
संसद का बजट सत्र शुरू होने से पहले विपक्षी पार्टियों ने सोमवार को केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. दिल्ली हिंसा के मसले पर कांग्रेस ने गांधी मूर्ति के पास विरोध प्रदर्शन किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जवाब मांगा. इस दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए, यहां पार्टी नेताओं ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का इस्तीफा मांगा.
पिछले कई दिनों से लगातार दिल्ली में बढ़ रही हिंसा के चलते आज प्रत्येक लोगों पर परेशानी का मौसम बनती जा रही है. वहीं दिल्ली में बीते दिनों हुई हिंसा पर बीते बुधवार यानी 26 फरवरी 2020 को सुनवाई के दौरान पुलिस को फटकार लगाने वाले दिल्ली हाईकोर्ट के जज जस्टिस एस. जंहा मुरलीधर का देर रात ट्रांसफर कर दिया गया है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने जज के तबादले पर केंद्र सरकार को घेरते हुए हैरानी जताई है.