दाऊदी बोहरा समुदाय के मौजूदा सर्वोच्च धर्मगुरू सैय्यदना मुफ़द्दल सैफ़ुद्दीन इन दिनों अपने मध्य प्रदेश प्रवास के तहत इंदौर में हैं. वे छह सितंबर को इंदौर पहुंचे थे और 25 सितंबर तक वहां रहेंगे.
मुंबई कांग्रेस के अध्यक्ष संजय निरूपम अपनी बयानबाजी के कारण लगातार चर्चा में रहते हैं. एक बार फिर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किया.
पुलिस ने कथावाचक और आध्यात्मिक गुरु देवकीनंदन ठाकुर को आगरा में गिरफ्तार कर लिया. देवकीनंदन आगरा में विरोध प्रदर्शन की जिद कर रहे थे. जबकि वहां जिला प्रशासन ने धारा 144 लगा रखी है.
नई दिल्ली। धारा 370 और अनुच्छेद 35 ए पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारुक अब्दुल्ला के बाद महबूबा मुफ्ती ने भी इसका विरोध किया है।
डिंडौरी। जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान रविवार को जनपद मुख्यालय समनापुर पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दो बड़ी घोषणाएं कीं। उन्होंने समनापुर और करंजिया को तहसील बनाने के साथ ही संबल योजना का दायरा बढ़ाते हुए कहा कि इसमें अब पांच एकड़ तक के किसानों को शामिल किया जाएगा। इस योजना के तहत अब तक ढाई एकड़ के किसानों को शामिल किया जाता था।
राजस्थान सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर मूल्य वर्धित कर (VAT) को चार-चार प्रतिशत कम करने की घोषणा की है। इससे राज्य में पेट्रोल और डीजल ढाई रुपये प्रति लीटर तक सस्ता होगा। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने अपनी राजस्थान गौरव यात्रा के तहत हनुमानगढ़ के रावतसर कस्बे में एक सभा में पेट्रोलियम ईंधन सस्ता करने वाले इस निर्णय की घोषणा की। इसके तहत राज्य में वैट पेट्रोल पर 30 से घटाकर 26 प्रतिशत और डीजल पर 22 से घटाकर 18 प्रतिशत किया गया है।
नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने बीजेपी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक में अजेय बीजेपी का आह्वान किया. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा हम पूर्व बहुमत के साथ आएंगे, संकल्प की शक्ति को कोई नहीं हरा सकता. अमित शाह ने कहा कि 4 राज्यों के विधानसभा चुनाव के अलावा तेलंगाना पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा. बता दें कि आज से बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक शुरू हो रही है. इस बैठक में न सिर्फ मिशन 2019 पर चर्चा होगी, बल्कि चार राज्यों के साथ-साथ तेलंगाना के चुनावी समीकरण पर भी चिंतन होगा.
एससी-एसटी एक्ट में संशोधन और गरीब सवर्णों को आरक्षण देने की मांग को लेकर बुलाये गये भारत बंद का बिहार में भी व्यापक असर रहा. बिहार में इस बंद का आहवान सवर्ण सेना ने किया था. बंद का असर इस कदर रहा कि राज्य में सड़क से लेकर रेल मार्ग तक पर यातायात बाधित रहा. गरीब सवर्णों के आरक्षण की मांग और एससी-एसटी एक्ट में हुए सुधार के विरोध में बुलाये गये इस बंद के पीछे कौन चेहरा था, किसके कहने पर बिहार में सवर्ण तबके के लोग सड़कों पर उतर आये और इस संगठन का उद्देश्य आखिर क्या है, न्यूज 18 ने इन सारे सवालों का जवाब खोजा. इसके लिये हमने सवर्ण सेना के अध्यक्ष भागवत शर्मा से बात की.
राफेल मुद्दे पर विपक्ष लगातार मोदी सरकार पर हमला कर रही है। विपक्ष के हमलों का जवाब देने के लिए एनएसए प्रमुख अजीत डोभाल ने बुधवार को मोदी मंत्रिमंडल के सदस्यों को राफेल डील से संबंधित पूरी जानकारी दी ताकि वे इससे संबंधित किसी भी सवाल का जवाब देकर विरोधियों को चुप करा सकें। सरकार के खिलाफ पक्षपात करने और भ्रष्टाचार का आरोप लगने पर नेता इन तथ्यों को उनके सामने रख सकें। एक बैठक में डोभाल ने फ्रांस के साथ लड़ाकू विमान सौदे पर बताया कि इसकी लागत उपकरण और हथियारों पर आधारित है जो जेट में एक हो जाएंगी। एक वरिष्ठ सरकारी कार्यकर्ता ने कहा कि “राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और रक्षा उत्पादों के सचिव अजय कुमार ने बैठक में सौदे के विभिन्न पहलुओं के बारे में विस्तृत चर्चा की। यह कार्यक्रम करीब ढ़ाई घंटे तक चला।
केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने पिछले महीने संसद में एससी-एसटी एक्ट में संशोधन विधेयक पारित करा जहां अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के वोटरों को साधने की कोशिश की है, वहीं बीजेपी का कोर वोटर ब्राह्मण-बनिया यानी ऊंची जाति के लोग मोदी सरकार से खफा हो उठे हैं।