लोकसभा चुनाव 2019 में पिछले लोकसभा चुनाव से जीत का अंतर बढ़ाने के प्रयास में लगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इत्रनगरी कन्नौज का मूड जानने के लिए पहुंच चुके हैं। भाजपा विजय संकल्प रैली को संबोधित करके कन्नौज की जनता से संवाद करेंगे। यहां पंडाल में मौजूद कार्यकर्ता नारेबाजी करके उनका स्वागत कर रहे हैं। मंच पर भाजपा के सभी दिग्गज नेता मौजूद हैं और प्रधानमंत्री की अगवानी कर रहे हैं। कुछ ही देर में प्रधानमंत्री कन्नौज की जनता को संबोधित करने जा रहे हैं।
वाराणसी में शुक्रवार को पीएम नरेंद्र मोदी के नामांकन के मौके पर जहां एक तरफ एनडीए की एकजुटता दिखी वहीं दूसरी तरफ एक और तस्वीर ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा। इस तस्वीर में नामांकन से ठीक पहले कलेक्ट्रेट में शिरोमणी अकाली दल के प्रमुख और पंजाब के पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल का पैर छूकर पीएम नरेंद्र मोदी आशीर्वाद लेते दिखे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) नामांकन से एक दिन पहले आज वाराणसी में बड़ा रोड शो (PM Modi Road Show) करेंगे. रोड शो की शुरुआत पंडित मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा स्थल से होगी और यह दशाश्वमेध घाट पर खत्म होगा. पीएम मोदी रोड शो के बाद गंगा आरती में भी शामिल होंगे. बीजेपी के मुताबिक ‘रोड शो के बाद प्रधानमंत्री दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती में हिस्सा लेंगे. उसके बाद रात आठ बजे वह वाराणसी से होटल डी पेरिस में मशहूर शख्सियतों से बातचीत करेंगे'. आपको बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी कल वाराणसी से लोकसभा चुनाव के लिए पर्चा भरेंगे. पर्चा भरने के के दौरान बीजेपी के बड़े नेता तो रहेंगे ही, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के भी पीएम मोदी के साथ होने की भी संभावना है.
लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections) के प्रचार में जुटीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बुधवार को एक बार फिर पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा. फतेहपुर में कांग्रेस की चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी वाड्रा ने पीएम मोदी द्वारा गांधी-वाड्रा परिवार पर लगातार हमला करने का जवाब दिया है. प्रियंका ने पीएम मोदी के बयानों को उनकी सनक करार देते हुए कहा कि मोदी ये नहीं बताते हैं कि उन्होंने पांच साल में देश की जनता के लिए क्या काम किए हैं?
कन्नूर लोकसभा क्षेत्र में सुबह एक मतदान केंद्र पर असामान्य घटना देखने को मिली। दरअसल, मैय्यिल कंडाक्कई के एक बूथ में वीवीपैट मशीन के अंदर एक छोटा सांप पाया गया, जिस वक्त मतदान हो रहा था उसी समय एक मतदाता ने वीवीपैट मशीन में सांप देखा, जिसके बाद बूथ पर खड़े बाकी मतदाताओं में दहशत फैल गई।
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राफेल मामले पर सुप्रीम कोर्ट में अपना जवाब दाखिल कर दिया है. राहुल गांधी ने कोर्ट में कहा कि उन्होंने चुनाव प्रचार के दौरान उत्तेजना में ऐसा बयान दिया था, जिसके लिए उन्हें खेद है. राहुल ने राफेल मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा था कि अब तो सुप्रीम कोर्ट ने भी कह दिया है कि चौकीदार चोर है. राहुल के इसी बयान के बाद बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी ने याचिका दायर कर राहुल गांधी के खिलाफ कोर्ट की अवमानना की शिकायत दर्ज कराई थी.
Lok Sabha Election 2019 बंगाल में तीन चुनावी सभा करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरे चरण के प्रचार के लिए एक बार फिर बंगाल पहुंचे। दक्षिण दिनाजपुर जिला के नारायणपुर में पीएम मोदी ने एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने ममता बनर्जी पर हमला करते हुए कहा पश्चिम बंगाल में गरीबों को गरीब बनाए रखने का षड़यंत्र रचा जाता है।
लोकसभा चुनाव 2019 में कांग्रेस की स्टार प्रचारक चुनावी दौरे पर आज अमेठी में हैं। दस बजे अमेठी पहुंची प्रियंका गांधी वाड्रा आज पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी के चुनाव की तैयारियों का जायजा लेंगी। इसके बाद शाम को करीब चार बजे वह कानपुर प्रस्थान करेंगी। जहां पर कांग्रेस प्रत्याशी श्रीप्रकाश जायसवाल के समर्थन में उनका रोड-शो है।
चुनाव आयोग ने केन्द्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी को चुनाव प्रचार में सैन्य बलों से जुड़े बयान देने पर गुरुवार को चेतावनी देते हुये भविष्य में उनसे इस तरह का बयान देने से बचने को कहा है.
राजस्थान में दूसरे चरण की 12 लोकसभा सीटों के लिए होने वाले मदतान के लिए नामांंकन का गुरूवार को आखिरी दिन है। अंतिम दिन कई दिग्गज नामांकन पत्र दाखिल करेंगे और चुनावी सरगर्मी जोरों पर रहेगी।