नई दिल्ली: राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद यादव एक बार फिर मुसीबतों में घिरते नजर आ रहे हैं. शुक्रवार को केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने एक नए मामले में लालू के दिल्ली, पटना, रांची, पुरी और गुरुग्राम समेत 12 ठिकानों पर छापेमारी की है. इसके अलावा सीबीआई ने उनकी पत्नी राबड़ी देवी, बेटे और कुछ अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज के कर लिया है. सीबीआई के टीम पटना में लालू और राबड़ी देवी के ठिकानों पर तलाशी ले रही है.
नई दिल्ली। प्रमुख शहरों में कारों की संख्या कम करने और बढ़ते ट्रैफिक जाम को कम करने के लिए प्राइवेट व्हीकल को शेयर्ड टैक्सी के रूप में मंजूरी देने की योजना का टेस्ट हो रहा है। यह जानकारी इस मामले से जुड़े सूत्रों के हवाले से रॉयटर्स ने दी है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाले नीति आयोग ने प्राइवेट कार को टैक्सी के रूप में उपयोग करने के आर्थिक और पर्यावरण प्रभाव को आंकने के लिए राइड शेयरिंग कंपनी उबर टेक्नोलॉजीस के साथ भागीदारी की है।
कोलकाता। पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना में फेसबुक पोस्ट को लेकर शुरू हिंसा के बाद इलाके में धारा 144 लागू है साथ ही इंटरनेट सेवाएं भी बंद हैं। इसके अलावा बसीरहट और बदुरिया में भी धारा 144 लागू है। इस बीच राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी ने राष्ट्रपति को पत्र लिखकर ममता बनर्जी से फोन पर हुई बातचीत की जानकारी दी है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिवसीय इजरायल दौरे पर हैं। इस दौरान भारत और इजरायल एक ऐसा डिफेंस डील करने जा रहा है, जिससे चीन और पाकिस्तान में खलबली मच गई है। दरअसल, भारत इजरायल से 10 हेरोन टीपी ड्रोन खरीदने जा रहा है। यह ड्रोन हवा से जमीन पर मार करने वाली मिसाइल से लैस है।
सेंट्रल इनफॉर्मेशन कमिशन (CIC) ने गृह मंत्रालय को निर्देश दिए हैं कि वो कांग्रेस उपाध्यक्ष सोनिया गांधी की नागरिकता की जानकारी मांगने वाली आरटीआई एप्लिकेशन का जवाब दे। उज्जैन के रहने वाले आरटीआई आवेदक ने विदेश मंत्रालय से सोनिया गांधी समेत विदेशी नागरिकों के भारतीय नागरिकता हासिल करने का ब्योरा मांगा था।
पुलिस अफसरों के प्रमोशन के लिए जल्द ही एक नया नियम लाया जा सकता है। इसके मुताबिक पुलिस अफसरों/कर्मचारियों के प्रमोशन के दौरान उनके फिटनेस लेवल को भी आधार बनाया जाएगा। पुलिस फोर्स को फिट रखने के लिए केंद्र सरकार यह फैसला लेने का विचार कर रही है। टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, गृह मंत्रालय ने कहा है कि फिटनेस लेवल को प्राथमिक्ता देने के लिए इस संबंध में सभी विभागों को सर्कुलर जारी कर दिया गया है।
गोरक्षा के नाम पर मारपीट और हत्या को लेकर पीएम मोदी ने हाल ही में कहा था कि यह ठीक नहीं है। अब शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में शिवसेना ने लिखा है कि गोरक्षा के नाम पर हत्या हिंदुत्व के खिलाफ है और केंद्र सरकार बीफ को लेकर एक राष्ट्रीय नीति बनाए।
अचल कुमार ज्योति देश के अगले मुख्य चुनाव आयुक्त होंगे। ज्योति 6 जुलाई 2017 को वर्तमान सीईसी नसीम जैदी से चार्ज संभालेंगे। उनका कार्यकाल 6 महीने तक रहेगा। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने उनकी नियुक्ति पर मुहर लगा दी है। अचल कुमार ज्योति के नेतृत्व में ही देश के अगले राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति का चुनाव होगा। 64 साल के अचल कुमार ज्योति गुजरात कैडर के IAS ऑफिसर रहे हैं और गुजरात में 2013 में मुख्य सचिव पद से रिटायर हुए हैं।
इटानगर। केंद्रीय गृहराज्यमंत्री किरेन रिजिजू मंगलवार को उस समय बाल-बाल बचे जब उनके हेलिकॉप्टर को खराब मौसम के कारण आपात लैंडिंग करनी पड़ी।
रिजिजू का हेलिकॉप्टर को भारी बारिश के चलते कोहरे का सामना करना पड़ा, जिसके चलते उसे आपात लैंडिंग करानी पड़ी। वे बीएसएफ के हेलिकॉप्टर में सफर कर रहे थे।
जीएसटी के देशभर में गति पकड़ने से सेंसेक्स में तेजी का रुख मुंबई, चार जुलाई (भाषा) देश में माल एवं सेवाकर (जीएसटी) व्यवस्था के अमल में आने को लेकर जो शुरुआती आशंकायें थी वह अब छंटने लगी हैं। बाजार में भी इसका एहसास दिख रहा है। यही वजह है कि बंबई शेयर बाजार में आज लगातार दूसरे दिन कारोबार की शुरुआत तेजी के साथ हुई और संवेदी सूचकांक 132 अंक ऊंचा रहा। धातु, बैंकिग और रीयल्टी क्षेत्र के शेयरों में तेजी का रुख रहा।