संसद का शीतकालीन सत्र सोमवार से शुरू हो गया है। आज ही राज्यसभा का 250वां सत्र है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्यसभा को संबोधित किया। प्रधानमंत्री ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और बीजू जनता दल की तारीफ करते हुए कहा कि एनसीपी और बीजेडी दो दल ऐसे हैं जिन्होंने खुद में यह अनुशासन तय किया है कि विरोध में वेल में नहीं जाएंगे। ऐसा करने से न तो हमारी राजनीति में कमी आई और न ही एनसीपी की। पीएम ने कहा कि हमें और तमाम पार्टियों को बीजेडी और एनसीपी से सीखना चाहिए कि वेल में न जाकर भी जनता का दिल जीता जा सकता है।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ राफेल मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने मोर्चा खोल दिया है. दिल्ली से लेकर कोलकाता और मुंबई तक शनिवार को बीजेपी ने विरोध प्रदर्शन किया. राहुल गांधी से माफी की मांग के साथ बीजेपी कार्यकर्ता सड़कों पर उतर गए हैं.
सुप्रीम कोर्ट के न्यायमूर्ति आर एफ नरिमन ने शुक्रवार को कहा कि सरकार को सबरीमला मामले में असहमति का बहुत ही महत्वपूर्ण आदेश पढ़ना चाहिए। न्यायमूर्ति नरिमन ने अपनी और न्यायमूर्ति धनंजय वाई चंद्रचूड़ की ओर से असहमति का आदेश लिखा था।
कर्नाटक में स्पीकर केआर रमेश कुमार द्वारा अयोग्य करार दिए गए 17 बागी विधायकों में से 15 विधायकों ने गुरुवार को भाजपा का दामन थाम लिया है। बुधवार को सुप्रीम कोर्ट से इन सभी विधायकों को दिसंबर में होने वाले उपचुनाव में लड़ने की अनुमति भी मिल गई थी। भाजपा द्वारा आज जारी की गई उम्मीदवारों की पहली सूची में इन 15 विधायकों में से 13 विधायकों को टिकट दिया गया है। यह सभी बागी विधायक पूर्व में जेडीएस और कांग्रेस से ताल्लुक रखते थे। इन विधायकों द्वारा बगावत किए जाने के बाद जेडीएस-कांग्रेस की गठबंधन सरकार अल्पमत में आकर गिर गई थी। कई दिनों तक इसके बाद कर्नाटक में राजनीतिक ड्रामा जारी रहा था। इसके बाद भाजपा के बीएस येदियुरप्पा ने सदन में फ्लोर टेस्ट पास करते हुए भाजपा की सरकार बना ली थी।
कर्नाटक में कांग्रेस और जनता दल सेक्युलर के 17 अयोग्य विधायकों की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले ने येदियुरप्पा सरकार की चिंता बढ़ा दी है। सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में जहां विधायकों को अयोग्य करार देने के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष के फैसले को बरकरार रखा वहीं उनके अनिश्चितकाल तक चुनाव लड़ने पर पाबंदी हटा दी।
Maharashtra Crisis:महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर जारी सस्पेंस के बीच ऑल इंडिया मजलिस-इत्तेहालदुल-मुसलीमीन ( AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने इसे लेकर चुटकी ली है। ओवैसी से जब पूछा गया कि अगर एनसीपी से किसी के मुख्यमंत्री बनने की बात होती है तो क्या आपकी पार्टी उसे समर्थन देने पर विचार करेगी? इस पर उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि पहले निकाह होगा उसके बाद सोचेंगे की बेटा होगा या बेटी होगी। अभी तो निकाह ही नहीं हुआ। विचार करने के लिए कुछ भी नहीं है। ये सब खेल हो रहा है।
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने गुरुवार को अर्थव्यवस्था की स्थिति पर भारत सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि देश में सत्ता पर काबिज लोग अपने में ही मस्त हैं, जबकि आम लोग हर मोर्चे पर त्रस्त हैं। मोदी जी ने अमेरिका में 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम किया इसके बाद भी अमेरिका ने भारतीय लोगों के लिए एच-1बी वीजा में कमी कर दी।
भारत ने आसियान देशों के प्रस्तावित मुक्त व्यापार समझौते (RCEP) यानी रीजनल कॉम्प्रिहेंसिव इकोनॉमिक पार्टनरशिप में शामिल नहीं होने का बड़ा निर्णय लिया है. केंद्र सरकार का कहना है कि RCEP में शामिल होने को लेकर उसकी कुछ मसलों पर चिंताएं थीं, जिन्हें लेकर स्पष्टता न होने की वजह से देश हित में यह क़दम उठाया गया है.
कर्नाटक कांग्रेस ने विधायकों को अयोग्य ठहराए जाने के मामले की सुनवाई कर रहे उच्चतम न्यायालय से सोमवार को अनुरोध किया कि वह उस ताजा ऑडियो क्लिप को रिकॉर्ड में ले जिसमें राज्य के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा कथित तौर पर बागी विधायकों का जिक्र कर रहे हैं।
महाराष्ट्र में 24 अक्तूबर को चुनाव परिणाम आए थे लेकिन आठ दिन बाद भी सरकार गठन को लेकर तस्वीर साफ नहीं हो पाई है। भाजपा और शिवसेना अपनी-अपनी मांगों को लेकर अड़े हैं। दोनों ही पार्टियों के नेता एक-दूसरे पर बयानों के तीर छोड़ रहे हैं। इसी बीच शिवसेना ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता से मुलाकात की। जिसे लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि शिवसेना कांग्रेस और एनसीपी के समर्थन से सरकार बनाने की कोशिश कर रही है। वहीं सामना के जरिए शिवसेना ने भाजपा पर फिर हमला बोलते हुए पूछा है कि क्या राष्ट्रपति आपकी जेब में हैं?