भारतीय सेना स्वदेशी स्तर पर एक ऐसा विश्वस्तरीय मिसाइल चाहती है जिससे दुश्मन देशों के लड़ाकू विमानों, ड्रोन और हेलीकॉप्टर्स को नेस्तनाबूद किया जा सके. इसका बीड़ा उसने रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) को सौंपा है. डीआरडीओ ने इस चुनौती को स्वीकार किया है और उम्मीद है कि अगले कुछ वर्षों में ही सेना को स्वदेश निर्मित ऐसा मिसाइल मिल जाएगा.
साथ ही सांसद नरेश अग्रवाल ने पिछले 3 साल में राज्यवार सांप्रदायिक मामलों का विवरण मांगा है. इसके जवाब में गृह मंत्रालय ने वर्ष 2015, 2016 और 2017 के दौरान सांप्रदायिक घटनाओं का राज्यवार ब्यौरा दिया है|
बुधवार को लोकसभा को सूचित कर कुछ ऐसे आंकड़े बताये गए जिसमें उत्तर प्रदेश का नाम 2017 में सर्वाधिक सांप्रदायिक हिंसा की घटनाओं के लिए सबसे ऊपर था। गृह मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार पिछले तीन वर्षों के दौरान उत्तर प्रदेश सांप्रदायिक हिंसा की घटनाओं के मामले में टॉप पर रहा है|
चारा घोटाले के तहत दर्ज पांच मुकदमों में से चौथे मुकदमे के लिए आज होने वाली फैसला टल गया है. दुमका कोषागार से तीन करोड़ ग्यारह लाख की फर्जी निकासी मामले की सुनवाई पांच मार्च को ही पूरी हो गयी थी. कल इस मामले में फैसला आयेगा. कोर्ट ने 15 मार्च को फैसला सुनाने की तिथि निर्धारित की थी, लेकिन आज यह फैसला टाल दिया गया है. बताया जा रहा है कि लालू यादव ने तत्कालीन एजी पीके मुखोपाध्याय, डीएन झा और डायरेक्टर जनरल को अभियुक्त बनाने के लिए पीटीएम दायर किया है.
बुधवार का दिन भारतीय जनता पार्टी के लिए शुभ साबित नहीं हो रहा। यूपी, बिहार उपचुनाव नतीजों में खराब प्रदर्शन के बाद केरल से भी पार्टी के लिए बुरी खबर आई है। केरल में बीजेपी की एकमात्र सहयोगी पार्टी भारतीय धर्म जन सेना(बीडीजेएस) ने खुद को एनडीए से अलग कर लिया है। इससे पहले शिवसेना और टीडीपी ने भी एनडीए सरकार से किनारा कर लिया था। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो भारतीय धर्म जन सेना का उच्च नेतृत्व भाजपा के शीर्ष नेतृत्व से नाराज चल रहा था।
7th Pay Commission: अगले साल लोकसभा चुनाव होने हैं। इसको देखते हुए सरकार सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू करके लोगों को खुश करने की कोशिश में लगी है। सैलरी बढ़ाने को लेकर अब तक तरह तरह की काफी बातें सामने आ चुकी हैं। इसमें फिटमेंट फेक्टर, पे मेट्रिक्स, मिनिमम पे आदि शामिल हैं। अब सरकारी कर्मचारी चाहते हैं कि उनकी सैलरी को सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के मुताबिक ही बढ़ा दिया जाए। हालांकि संशोधित फिटमेंट फेक्टर आ रहा है और जल्दी आने वाला है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के स्वागत के लिए काशी सजकर कर तैयार हो चुकी है. वाराणसी के 121 पुजारी मंत्रोच्चारण करके फ्रांस के राष्ट्रपति का स्वागत करेंगे. फ्रांसीसी राष्ट्रपति आज बनारस की गलियों और यहां की आध्यात्मिकता से रूबरू होंगे.
उत्तरी-पूर्वी राज्यों में भाजपा को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले सुनील देवधर ने शुक्रवार (9 मार्च, 2018) को एक ट्वीट किया है। ट्वीट में उन्होंने राज्य के नए मुख्यमंत्री बिल्पब कुमार देव से सेप्टिक टैंक साफ करवाने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि मंत्रियों के क्वार्टर में जाने से पहले वहां के सेप्टिक टैंकों की सफाई करवा दें।
मुंबई: 6 मार्च को नासिक से निकला किसानों का मोर्चा ठाणे जिले के शाहपुर तक पहुँच गया है. आज सुबह साढ़े 5 बजे शाहपुर के छोटे से गांव से निकल कर वासिन्द की तरफ बढ़ रहा है. जैसे-जैसे मोर्चा मुंबई की तरफ आगे बढ़ रहा है किसानों की संख्या बढ़ती जा रही है. 8 मार्च को कसारा घाट से उतरने के बाद शाहपुर तहसील के कई गांव के किसानों ने ना सिर्फ मोर्चे में शामिल किसानों का स्वागत किया बल्कि खुद भी मोर्चे में शामिल हो गए.
बिप्लव देव ने आज (नौ मार्च) त्रिपुरा के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली। भारतीय जनता पार्टी ने इसी के साथ पूर्वोत्तर राज्य में पहली सरकार बनाई है। समारोह राजधानी अगरतला के राइफल ग्राउंड में 12 बजे शुरु हुआ था। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, पार्टी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी और भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री समेत अन्य मेहमान शामिल हुए। जिष्णु देब बर्मन राज्य के नए उप-मुख्यमंत्री बने हैं।
कोहिमा। पूर्वोत्तर के राज्य नगालैंड में पिछले दिनों आए नतीजों के बाद गुरुवार को राज्य में भाजपा गठबंधन की सरकार का शपथ ग्रहण हुआ। नेफ्यू रियो ने राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। उनके अलावा राज्यपाल ने 11 मंत्रियों को भी पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।
यह पहली बार है जब राज्य की सरकार सार्वजनिक रूप से शपथ ग्रहण कर रही है। शपथ ग्रहण के बाद नेफ्यू को16 मार्च तक विधानसभा में अपना बहुमत साबित करना है।