नई दिल्ली : पीएम मोदी का मन की बात प्रोग्राम ऑल इंडिया रेडियो के लिए खासा फायदेमंद साबित हो रहा है. इस कार्यक्रम से आॉल इंडिया रेडियो को 10 करोड़ रुपए की कमाई हो चुकी है. इस प्रोग्राम में देश, दुनिया के साथ साथ-साथ रोजमर्रा के साधारण मुद्दों पर भी लोगों से बात करते हैं. सूचना और प्रसारण राज्यमंत्री कर्नल राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़ ने लोकसभा में लिखित जवाब में इसकी जानकारी दी.
कृषि को अर्थव्यवस्था की सबसे बड़ी ताकत बताते हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को आश्चर्य व्यक्त किया कि पिछली सरकार ने कैसे ऐसे समय में विमान खरीदने के लिए 70,000 करोड़ रुपए खर्च किए जब कई राज्यों के पास सिंचाई की सुविधा उपलब्ध नहीं थी,
कृषि का इथेनॉल के निर्माण जैसे ऊर्जा की ओर विविधीकरण करने की आवश्यकता पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि सरकार के द्वारा बांस की खेती को प्रोत्साहित करने के लिए एक नीति लाने की संभावना है जिसका जैव इंधन प्राप्त करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है.
चीन के साथ सिक्किम में बॉर्डर पर जारी तनाव के बीच मंगलवार को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने पीएम मोदी से मिलकर बॉर्डर के हालात की जानकारी दी. राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने पीएम मोदी ने संसद में मुलाकात की. विदेश सचिव चीन से तनाव के मुद्दे पर आज संसदीय कमेटी को ब्रीफ करेंगे. चीन से तनाव के मुद्दे पर लोकसभा में समाजवादी पार्टी ने स्थगन प्रस्ताव भी दिया था.
लानत है। अगर मैं अपने पिछड़े वर्ग की बात सदन में नहीं रख सकती तो मुझे सदन में रहने का अधिकार नहीं है।' यह बात बसपा सुप्रीमो मायावती ने मंगलवार को राज्यसभा में कही। बता दें कि संसद का मानसून सत्र सोमवार को ही शुरू हुआ था और आज संसद का पहला कार्यदिवस है। मायावती ने कहा- उन्हें सदन में बोलने नहीं दिया जा रहा है, इसलिए उन्होंने राज्यसभा से इस्तीफा देने का फैसला किया है।
राष्ट्रपति चुनाव के लिए सोमवार को बिहार विधानसभा परिसर में सुबह दस बजे से वोटिंग की प्रक्रिया शुरू हुई जो दो बजकर तीस मिनट पर खत्म हो गई। बीजेपी के विधायक संजय सरावगी ने पहला वोट डाला तो वहीं सिवान जिले के दरौली से माले विधायक सत्यदेव राम ने आखरी वोट डाला।
भारत और चीन सीमा विवाद के बीच देश को अमेरिका का साथ मिल गया है। अमेरिकी संसद में भारत के साथ सहयोग में 621.5 बिलियन डॉलर का एक एडवांस डिफेंस बिल पास किया गया है। यह बिल भारतीय मूल के अमेरिकी सांसद अमी बेरा द्वारा संशोधन के रूप में लाया गया।
– यह संशोधन राष्ट्रीय रक्षा प्राधिकरण अधिनियम (NDAA) 2018 के भाग के रूप में पारित किया गया। जो इस साल 1 अक्टूबर से लागू होगा। एनडीएए -2018 बिल संसद में 81 के मुकाबले 344 मतों से पारित किया गया।
देश की आधी आबादी के लिए एक अच्छी खबर है। सरकार ने देश की सभी महिलाओं को हेल्थ कार्ड देने का फैसला किया है। इस कार्ड को हासिल करने के लिए आधार कार्ड बनवाना जरूरी होगा। आधार लिंक्ड इस कार्ड के जरिए महिलाओं का साल में एक बार फ्री हेल्थ चेकअप होगा। इसके तहत कैंसर की जांच पर खासतौर से फोकस किया जाएगा।
इस योजना को ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स से मंजूरी मिल गई है। माना जा रहा है कि इसे जल्द ही कैबिनेट की भी मंजूरी मिल जाएगी। महिलाओं को हेल्थ कार्ड देने का सुझाव महिला और बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने दिया था। वह काफी समय से महिलाओं को हेल्थ कार्ड देने पर जोर दे रही थीं।
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) शासित राज्य गुजरात में केंद्र की बीजेपी सरकार द्वारा लगाए गए जीएसटी का विरोध हो रहा है। विरोध प्रदर्शनों के अलावा अन्य रचनात्मक तरीकों से भी व्यापारी इसका विरोध कर रहे हैं। कपड़ा व्यापारियों ने जीएसटी के विरोध में एक काव्य सम्मेलन का आयोजन किया। गुजरात के सबसे बड़े शहर अहमदाबाद में जीएसटी संघर्ष समिति नामक संगठन ने 15 जून को राज्यव्यापी बंद का आह्वान किया है।
लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधानसभा में विस्फोटक मिलने के बाद सदन की सुरक्षा में बड़े बदलाव किए जाएंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसे किसी शरारती तत्व की साजिश करार दिया है. उन्होंने कहा कि साजिश रचने वाले को बख्शा नहीं जाएगा. इस पूरे मामले की जांच एनआईए से कराने की सिफारिश की जा चुकी है.
लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधानसभा की सुरक्षा में बड़ी चूक होने की खबर सामने आई है. यहां PETN नाम का शक्तिशाली विस्फोटक मिला है. नेता विपक्ष की कुर्सी के पास से इस शक्तिशाली विस्फोटक को बरामद किया गया है.