कंप्यूटर डाटा निगरानी पर केंद्र सरकार के नए आदेश ने एक बार फिर विपक्ष को एकजुट कर दिया है। इसे लेकर कई विपक्षी दलों ने मोदी सरकार की तीखी आलोचना की है। इस आदेश ने राहुल गांधी को पीएम नरेंद्र मोदी पर हमले का एक और मौका दे दिया। राहुल गांधी ने इसे लेकर पीएम मोदी पर तीखा हमला किया। उन्होंने ट्वीट कर कहा, भारत को पुलिस राज्य में बदलने से आपकी समस्याएं हल नहीं होंगी मोदी जी, इससे केवल यह साबित होता है कि आप एक‘असुरक्षित तानाशाह’हैं।
नई दिल्ली: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस के नेतृत्व वाली प्रदेश सरकार की कर्ज माफी को छलावा बताते हुए गुरुवार को कहा कि आधी-अधूरी कर्ज माफी की घोषणा राज्य के किसानों के साथ घोर अन्याय है.
नई दिल्ली। ट्रेन-18 का बृहस्पतिवार को दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से आगरा कैंट के बीच में ट्रायल रन होगा। यह अधिकतम 200 किलोमीटर की रफ्तार से चलेगी। बृहस्पतिवार दोपहर 12.15 बजे सफदरजंग रेलवे स्टेशन से ट्रेन रवाना हुई। एक बजे पलवल पहुंतने के बाद दोपहर 2.10 बजे आगरा कैंट पहुंचेगी। वापसी में आगरा कैंट से दोपहर 3.10 बजे रवाना होगी और शाम 5.05 बजे सफदरजंग रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी।
नई दिल्ली: पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद अब राजनितिक पार्टियों की नजर आगामी लोकसभा चुनाव पर टिकी है. इन चुनावों में अहम् रोल निभाने वाला राज्य उत्तरप्रदेश भी इस मामले में कमर कस चुका है. सूत्रों के अनुसार,यूपी की दो मुख्य पार्टियों ने गठबंधन करने का ऐलान किया है, इन पार्टियों में बसपा, सपा और आरएलडी का नाम शामिल है. बताया जा रहा है कि यह खबर राहुल गांधी के लिए एक तगड़ा झटका साबित होगी.
धानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मंगलवार को महाराष्ट्र में करीब 41,000 करोड़ रुपये की आवासीय एवं बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे.
नई दिल्ली। Rafale Deal, राफेल विमान सौदे पर कांग्रेस के आरोपों के खिलाफ अब भाजपा ने मोर्चा खोल दिया है। भाजपा ने देश के 70 प्रमुख स्थानों पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करने का फैसला लिया है।
नई दिल्ली: तीन राज्यों (मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान) में हुए विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है.
नई दिल्ली। राफेल सौदे पर सुप्रीम कोर्ट से मिली बड़ी राहत के बाद भाजपा ने कांग्रेस का जमकर घेराव किया है।
तीन बड़े राज्यों राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को जीत हासिल हुई है।
Election Result 2018: लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) का सेमीफाइनल कहे जा रहे पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे और रुझानों में बीजेपी को कांग्रेस से करारी शिकस्त मिलने के बाद पीएम मोदी (PM Modi) ने ट्वीट कर जनाधार को स्वीकार किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, 'हम जनाधार को विनम्रता से स्वीकार करते हैं. मैं छत्तीसगढ़, एमपी और राजस्थान की जनता को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने हमें राज्य की सेवा का मौका दिया. इन राज्यों में बीजेपी सरकारों ने लोगों की भलाई के लिए जी तोड़ मेहनत की है.