प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान और विदेश मंत्री एफएम कुरैशी के बधाई संदेश का जवाब दिया है. पीएम मोदी ने इमरान को लिखी अपनी चिट्ठी में आतंक के माहौल का जिक्र किया. उन्होंने लिखा, 'दोनों के बीच एक अनुकूल वातारण बनाने पर पुनर्विचार करना चाहिए, जो आतंक का रास्ता छोड़ने के बाद ही संभव है.'
भाजपा को नए अध्यक्ष के लिए नए साल का इंतजार करना होगा। तीन राज्यों हरियाणा, झारखंड और महाराष्ट्र में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव तक अमित शाह ही संगठन की कमान संभाले रहेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंत्रिमंडल की बैठक में अपने साथियों को कामकाज संबंधी कई दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने सभी मंत्रियों से कहा कि वह दफ्तर समय से पहुंचें और दूसरों के सामने अच्छा उदाहरण पेश करने के लिए घर से काम करने से बचें।
पश्चिम बंगाल की राजनीति में जय श्रीराम का मुद्दा इन दिनों काफी गर्म है। पिछले दिनों राज्य में कुछ स्थानों पर जय श्रीराम के नारे लगाने पर राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा तीखी प्रतिक्रिया के बाद भाजपा ने इसे एक बड़ा हथियार बना लिया है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ सोशल मीडिया पोस्ट लिखने वाले पत्रकार की गिरफ्तारी पर बवाल मचा हुआ है. ये मामला अब राजनीतिक तूल पकड़ता जा रहा है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी इस पर तंज कसा है. मंगलवार को उन्होंने ट्वीट किया कि अगर इस तरह उनके खिलाफ लिखने वाले पत्रकारों पर एक्शन शुरू हुआ तो मीडिया हाउस में स्टाफ की कमी पड़ जाएगी.
पंजाब में कैप्टन अमरिंदर सिंह सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने सोमवार को दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की. बता दें कि पंजाब में सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह के साथ सिद्धू की लगातार चली आ रही सियासी रस्सकशी के चलते ही मुख्यमंत्री ने सिद्धू का विभाग बदल दिया है. आज सिद्धू ने दिल्ली राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा और अहमद पटेल से मुलाकात की. नवजोत सिद्धू ने राहुल गांधी के साथ अपनी मुलाकात के बारे में ट्वीट कर लिखा, 'कांग्रेस अध्यक्ष से मुलाकात की, उन्हें अपना पत्र सौंपा, स्थिति से अवगत करवाया' हालांकि सिद्धू ने इस चिट्ठी में क्या लिखा है और उनकी राहुल गांधी से क्या बात हुई इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है.
अपने कार्यकाल की दूसरी पारी की शुरुआत के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) अपने पहले विदेश दौरे पर शनिवार को मालदीव (Maldives) जा रहे हैं। पीएम मोदी के इस विदेशी दौरे को भारत के पड़ोसी देशों के महत्व और नेबरहुड फर्स्ट (neighbourhood first) की नीति से जोड़कर देखा जा रहा है। मालदीव आने के बाद पीएम मोदी संसद को भी संबोधित करेंगे। इस दौरे की खास बात यह है कि पिछले आठ वर्षों में पहली बार कोई भारतीय प्रधानमंत्री द्विपक्षीय वार्ता के लिए मालदीव जा रहे हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति को जारी रखेगी। इसके कारण ही सरकार लोकसभा चुनाव में प्रचंड जीत हासिल करके दोबारा सत्ता में आई है। नए गृहमंत्री अमित शाह ने सोमवार को सुरक्षाबलों को साफ निर्देश दिए हैं कि उनपर किसी भी आलोचना का प्रभाव नहीं पड़ना चाहिए और वह जीरो टॉलरेंस की नीति को जारी रखें। गृह मंत्रालय का कहना है कि नीति परिणाम देने वाली है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी नई कैबिनेट में पूर्व गृह मंत्री राजनाथ सिंह को रक्षा मंत्री बनाया है। राजनाथ सिंह सहित तमाम मंत्रियों ने शनिवार को अपने मंत्रालयों में पहुंच कर कार्यभार भी ग्रहण कर लिया था। इसके बाद अब राजनाथ सिंह आज पहली बार रक्षा मंत्री के तौर पर जम्मू कश्मीर के श्रीनगर और सियाचिन के दौरे पर जा रहे हैं।
अमित शाह ने शनिवार को गृह मंत्रालय का कार्यभार संभाल लिया है. मंत्रालय का कार्यभार संभालने के तुरंत बाद अमित शाह ने अधिकारियों संग बैठक की. इसके साथ ही गृह मंत्री अमित शाह इंटेलीजेंस ब्यूरो के अधिकारियों संग भी पहली बैठक करेंगे. इसमें देश की सुरक्षा के संबंध में चर्चा संभव हो सकती है. भाजपा नीत राजग की लोकसभा चुनाव 2019 में प्रचंड जीत के बाद 30 मई को उन्होंने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली थी.