जम्मू-कश्मीर के कुलगाम और त्राल में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ की खबर है. बताया जा रहा है कि यह दोनों ही मुठभेड़ आतंकियों की तलाश के लिए चलाए जा रहे सर्च ऑपरेशन के दौरान शुरू हुई.
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ की खबर है. बताया जा रहा है कि यह मुठभेड़ कुलगाम में आतंकियों की तलाश के लिए चलाए जा रहे सर्च ऑपरेशन के दौरान शुरू हुई.
पटना: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के वरिष्ठ नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने शनिवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर वरिष्ठ नेताओं को धोखा देने का आरोप लगाया. उन्होंने नीतीश पर तंज कसते हुए कहा कि उनकी (नीतीश) प्रवृति में ही ऐसी विकृति है. तेजस्वी यादव ने पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी के उस बयान का समर्थन किया, जिसमें मांझी ने कहा था, ‘कुचक्र रचकर मुझे मुख्यमंत्री की कुर्सी से हटाया गया.’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को फिलीपिंस के लिए रवाना होंगे। इस दौरान मोदी अपनी तीन दिवसीय यात्रा में आसियान और पूर्वी एशिया सम्मेलन में भाग लेंगे। वह फिलीपिंस के राष्ट्रपति रॉड्रिगो ड्यूटेटे के साथ एक द्विपक्षीय बैठक करेंगे। गुरुवार को इस बात की घोषणा की गई। मोदी का यह पहला आधिकारिक फिलीपींस दौरा होगा।
वरिष्ठ पत्रकार राजदीप सरदेसाई ने भ्रष्टाचार के आरोपी नेताओं के भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल होने को लेकर कटाक्ष किया है। हिंदुस्तान टाइम्स में प्रकाशति अपने लेख में राजदीप ने पूर्व कांग्रेसी सुखराम और तृणमूल कांग्रेस के मुकुल रॉय के बीजेपी में शामिल होने पर उंगली उठाते हुए पूछा है कि “भ्रष्टाचार के मुद्दे पर बीजेपी के अलग पार्टी होने के दावे को क्या इससे गहरा धक्का नहीं लगा है?” राजदीप ने लिखा है कि जिस नारायण राणे को एक समय भ्रष्टाचार का प्रतिनिधि चेहरा बताती थी आज वो उसमें शामिल होने की कगार पर हैं।
नई दिल्ली : दिल्ली में तेजी से बढ़े प्रदूषण के स्तर पर अचानक पाकिस्तान की रूचि हो गई है. पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की सरकार ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के समर्थन में पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह से आग्रह किया कि वे फसल के अवशेषों को जलाने से रोकने के कदम उठाएं. पाकिस्तान की पंजाब सरकार के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से अरविंद केजरीवाल के एक ट्वीट को रीट्वीट करते हुए कहा गया कि, "हमने (पाकिस्तान) में खूंटी जलाने पर प्रतिबंध लगा दिया है और उम्मीद है कि कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी इसी तरह के कदम उठाए हैं.
नई दिल्ली: नोटबंदी को एक साल पूरा हो गया है. नोटबंदी के बाद केंद्र सरकार कैशलेस इकोनॉमी के लिए महत्वपूर्ण कदम उठा रही है. इसमें एक कदम है कैशलेस लेनदेन को बढ़ावा देने की स्कीम्स. सरकार ने इसके लिए कई ऑफर्स भी पेश किए. इनमें रेलवे फ्री में सफर का मौका पाने के अलावा गैस बुकिंग में छूट जैसे ऑफर शामिल हैं. डिजिटल पेमेंट के लिए सरकार ने भीम और यूपीआई जैसे ऐप लॉन्च किए. इन ऐप के जरिए भी सरकार ने यूजर्स को खास ऑफर पेश किए.
नई दिल्ली: सीबीआई ने गुरुग्राम के रायन स्कूल के छात्र प्रद्युम्न मर्डर केस में शक के आधार पर 11वीं के छात्र से पूछताछ की है. इसके साथ ही इस मामले में नया मोड़ आ गया है. ऐसा इसलिए क्योंकि इस मामले में पहले ही आरोपी बस कंडक्टर अशोक कुमार को पकड़ा गया है. इस मामले में छात्र के पिता ने सीबीआई पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने मेरे बेटे को रात में हिरासत में लिया. मेरे बेटे ने कोई अपराध नहीं किया. उसने तो माली और टीचरों को घटना के बारे में बताया था.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल आठ नवंबर को नोटबंदी की घोषणा की थी। पीएम मोदी ने रात आठ बजे घोषणा की थी कि उसी रात 12 बजे से 500 और 1000 रुपये के पुराने नोट मूल्यहीन हो जाएंगे। एक साल बाद भी इस बात को लेकर बहस जारी है कि नोटबंदी का फैसला जनहित में था या नहीं। मंगलवार (सात नवंबर) को ट्विटर पर #DeMoWins हैशटैग ट्रेंड करने लगा।
भोपाल। मध्य प्रदेश प्रोफ़ेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ने पटवारी परीक्षा की तारिख घोषित कर दी है। यह 9 नवंबर से 31 दिसम्बर के बीच होंगी। इसकी भर्ती की अंतिम तिथि 11 नवंबर है। मध्यप्रदेश के मूल निवासी ही परीक्षा में भागीदारी कर सकेंगे। पहली बार परीक्षा के लिए शैक्षणिक योग्यता स्नातक रखी गई है। इसके साथ ही नौकरी की अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष है। पटवारी परीक्षा मे पदों की
कुल संख्या 9235 है।
महाराष्ट्र के जल संसाधन मंत्री गिरीश महाजन ने महिलाओं को लेकर विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा, “अगर शराब की मांग बढ़ानी है, तो उसका नाम महिलाओं के नाम पर रखा जाना चाहिए।” शनिवार को वह नंदुरबार जिले में एक चीनी की फैक्ट्री में कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा, “अगर आप अपनी शराब का नाम महाराजा रखेंगे, तो उसे कौन खरीदेगा। अगर आप महारानी का इस्तेमाल करेंगे, फिर देखिए। शराब के नाम आमतौर पर बॉबी और जूली होते हैं। यही तरीका होता है, इनकी मार्केटिंग का।”