जल संरक्षण के लिए राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गीत लिखा है और खास बात यह है कि इस गीत को उन्हीं के कैबिनेट मंत्री इंद्रनील सेन ने गाया है। शुक्रवार को उन्होंने खुद यह गीत सोशल साइट पर साझा किया है।
सुप्रीम कोर्ट में आज गुजरात हाईकोर्ट के सीनियर जज जस्टिस अकील कुरैशी की नियुक्ति मामले में सुनवाई हुई. गुजरात हाईकोर्ट एडवोकेट्स एसोसिशन की याचिका पर अब सुप्रीम कोर्ट 15 जुलाई को सुनवाई करेगा. दरअसल, केन्द्र सरकार के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में दायर हुई है याचिका, कॉलेजियम ने जस्टिस कुरैशी को लेकर केन्द्र को सिफारिश भेजी थी, इसमें जस्टिस कुरैशी को मध्यप्रदेश हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश बनाने को लेकर सिफारिश की गई थी.
बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर हमला करते हुए कहा कि बीजेपी सत्ता का घोर दुरुपयोग करके विधायकों को तोड़ने का काम कर रही है, वह देश के लोकतंत्र को कलंकित करने वाला है.
सुप्रीम कोर्ट में जजों की कमी नहीं है. ये जानकारी लोकसभा में केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने दी. उन्होंने कहा कि 2009 के बाद पहली बार सुप्रीम कोर्ट में एकसाथ 31 जज काम पर हैं. हालांकि, 1 जुलाई 2019 तक राज्यों के हाईकोर्ट में 403 जजों के पद खाली हैं.
दिग्गज कांग्रेस नेता जनार्दन द्विवेदी (Janardan Dwivedi) ने मंगलवार को पार्टी के नए अध्यक्ष के नाम को लेकर चल रही अटकलों के बीच कहा कि तकनीकी रूप से राहुल गांधी (Rahul Gandhi) अभी भी कांग्रेस अध्यक्ष हैं। उनको अपने उत्तराधिकारी का नाम सुझाने के लिए समिति का गठन करना चाहिए। उन्होंने राहुल गांधी के इस्तीफे पर कहा कि यह अन्य कांग्रेस नेताओं के लिए एक आदर्श है।
आगरा के एत्मादपुर के पास यमुना एक्सप्रेस-वे पर हुए दर्दनाक सड़क हादसे पर राजनीति भी शुरू हो गई है। सोमवार को संसद के उच्च सदन राज्यसभा में इस मुद्दे को उठाया गया। समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सदस्य रामगोपाल यादव ने इस हादसे का मुद्दा सदन में उठाया। इसका जवाब देते हुए केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि यमुना एक्सप्रेस-वे नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के तहत नहीं आता है। ये एक्सप्रेस-वे उत्तर प्रदेश सरकार के अंतर्गत आता है। मंत्रालय की ओर से प्रदेश सरकार से कार्रवाई करने के लिए कहा गया है। इस सड़क हादसे में 29 लोगों की मौत हो गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे की जांच के भी आदेश दे दिए हैं। साथ ही केंद्रीय परिवहन मंत्री ने फर्जी ड्राइविंग लाइसेंस का मुद्दा भी उठाया।
वाराणसी या काशी भगवान भोले की नगरी है यहां के संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे हैं, पीएम मोदी शनिवार को वाराणसी पहुंचे वह यहां कई अहम कार्यक्रमों में हिस्सा ले रहे हैं जिनमें अहम है बीजेपी सदस्यता अभियान को बढ़ावा देना वहीं पीएम ने वाराणसी एयरपोर्ट पर पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा का भी अनावरण किया।
मोदी सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल के पहले पूर्णकालिक बजट (Budget 2019) में मध्यमवर्गीय लोगों को एक बड़ी राहत दी है. सबके लिए आवास और सस्ते आवास के लक्ष्य के तहत मोदी सरकार ने 45 लाख तक की कीमत का घर खरीदने वालों को 1.5 लाख रुपये तक की अतिरिक्त छूट देने का ऐलान किया है.
केंद्र सरकार ने बुधवार को राज्यसभा को बताया कि उसने पश्चिम बंगाल का नाम बदलकर बांग्ला करने के राज्य सरकार के प्रस्ताव को अपनी सहमति नहीं दी है। इसके बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर संसद के मौजूदा सत्र में इस सिलसिले में संविधान में संशोधन करने समेत जरूरी कारवाई करने का अनुरोध किया। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने राज्यसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि केंद्र ने पश्चिम बंगाल के लिए बांग्ला नाम करने को अब तक हरी झंडी नहीं दी है। उन्होंने कहा कि किसी राज्य का नाम बदलने के लिए संविधान में संशोधन करने की जरूरत पड़ती है और सभी संबद्ध कारकों पर विचार करने के बाद ऐसा किया जाता है।
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को मनाने के लिए सैकड़ों कार्यकर्ता अकबर रोड स्थित कांग्रेस मुख्यालय के बाहर धरने पर बैठे हैं। इन सभी की मांग है कि राहुल गांधी अपना इस्तीफा वापस ले लें। शाम को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और वरिष्ठ कांग्रेस नेता अहमद पटेल भी कार्यकर्ताओं के साथ एकजुटता व्यक्त करने के लिए धरना स्थल पर आए और उनसे बातचीत की।