भोपाल: चुनाव आयोग ने सरकार से कहा है कि वह सितंबर, 2018 में लोकसभा और विधानसभा के चुनाव एक साथ कराने में सक्षम है. दरअसल बीजेपी इस मांग को आयोग के समक्ष उठाती रही है लेकिन सभी राजनीतिक दलों की इस पर एक राय नहीं है. इस सिलसले में निर्वाचन आयुक्त ओपी रावत ने बुधवार को कहा कि देश में लोकसभा एवं विधानसभाओं के चुनाव एक साथ कराने के लिए निर्वाचन आयोग अगले साल सितंबर तक जरूरी सामानों से सक्षम हो जाएगा.
नई दिल्ली: सरकार ने पेट्रोल और डीजल के उत्पाद शुल्क में दो रुपये प्रति लीटर की मंगलवार (3 अक्टूबर) को कटौती की. ईंधन की कीमतों में पिछले तीन महीने से वृद्धि को देखते हुए यह कदम उठाया गया है. वित्त मंत्रालय ने टि्वटर के जरिये दी जानकारी में कहा, ‘‘भारत सरकार ने पेट्रोल और डीजल (ब्रांडेड और बिना ब्रांड वाले) पर मूल उत्पाद शुल्क में दो रुपये प्रति लीटर कटौती की है.
जेएनएन, पंचकूला। डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की गोद ली बेटी हनीप्रीत को पंचकूला से सटे पंजाब के शहर जीरकपुर से जिस समय गिरफ्तार किया तो वह पटियाला की ओर जाने की तैयारी में थी। वह जिस गाड़ी में पकड़ी गई वह पंजाब के एक पूर्व मंत्री के सुरक्षा काफिले में चलती थी। वह बठिंडा की एक डेरा प्रेमी महिला के साथ इनोवा कार में पटियाला की तरफ जा रही थी।
यूपी में योगी सरकार ने भष्टाचार पर ब्रेक लगाने के लिए 1 अक्टूबर से बड़ा बदलाव कर दिया है. सरकार ने प्रदेश में 4 नई व्यवस्था लागू कर दी है. सरकार का मानना है कि इस नई व्यवस्था से प्रदेशवासियों को सीधा फायदा तो मिलेगा, वहीं आने वाले वक्त में सरकारी व्यवस्था पर करप्शन के आरोपों पर लगाम लग सकेगा.
ई-ऑक्शन
इस मामले की जानकारी देते हुए यूपी के प्रमुख सचिव सूचना अवनीश अवस्थी ने न्यूज18 हिंदी से बातचीत में बताया कि अवैध खनन को रोकने के लिए पूरे प्रदेश में ई-मार्केटिंग और माइन्स की नीलामी के लिए ई-ऑक्शन का काम पूरी तरह से शुरू हो चुका है.
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर एयरपोर्ट के पास बीएसएफ की 182 वीं बटालियन पर आज तड़के साढ़े चार बजे आत्मघाती आतंकी हमला हुआ है।
इस हमले में जो ताजा जानकारी आ रही है उसके तहत बीएसएफ का एक जवान शहीद हो गया है। हमले में बीएसएफ के दो और पुलिस का एक जवान घायल है, वहीं दो आतंकियों को सुरक्षाबलों ने ढेर कर दिया है।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 148वीं जयंती पर सामाजिक सुधार की दिशा में नया संकल्प लिया है। उन्होंने राज्यवासियों से दहेज और बाल विवाह के खिलाफ जंग छेड़ने का आह्वान किया है। शराबबंदी की सफलता से गदगद नीतीश कुमार ने राजधानी पटना के अशोक कन्वेंशन हॉल में आयोजित समारोह में आज (02 अक्टूबर) कहा कि लोग आज के बाद से दहेज ले-देकर होनेवाली शादियों का बहिष्कार करें, उसमें शामिल ना हों।
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को अमेठी दौरे की इजाजत दे दी है। अमेठी के सांसद राहुल गांधी चार अक्टूबर को अपने संसदीय क्षेत्र का दौरा करेंगे। सोमवार ( दो अक्टूबर) को प्रदेश सरकार ने राहुल गांधी को दौरे की इजाजत दी। जिला प्रशासन ने एक दिन पहले राहुल गांधी से पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था देने में असमर्थता जताते हुए ये दौरा आगे टालने की गुजारिश की थी।
नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी ने गांधी जयंती के मौके विज्ञान भवन में कहा कि स्वच्छता अभियान के तीन साल में हम आगे बढ़े हैं. बेशक, इसके लिए लोगों ने मेरी आलोचना की कि हमारी 2 अक्टूबर की छुट्टी खराब कर दी. मेरा स्वभाव है कि बहुत-सी चीजें झेलता रहता हूं. झेलना मेरा दायित्व भी है और झेलने की कैपेसिटी भी बढ़ा रहा हूं. पीएम मोदी ने कहा कि कोई इंसान ऐसा नहीं जिसे गंदगी पसंद हो. मूलत: हमारी प्रवृत्ति स्वच्छता पसंद करने की है. हम विदेश जाते हैं तो साफ-सफाई की तारीफ करते हैं, लेकिन भूल जाते हैं कि वहां कोई यहां-वहां कूड़ा नहीं
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने रविवार को शिरडी में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन किया।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद महाराष्ट्र के अहमदनगर में शिरडी में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन किया। करीब चार सौ एकड़ में फैले इस एयरपोर्ट को महाराष्ट्र एयर पोर्ट डेवलपमेंट कंपनी ने ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट के रुप मे तैयार किया है।
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को दिल्ली के सुभाष पार्क में रावण दहन किया। इस दौरान उनके साथ देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू भी मौजूद थे। मोदी ने सबसे पहले राम, लक्ष्मण, सीता और अन्य कलाकारों का पूजन करके रावण दहन किया। रावण दहन के दौरान मोदी ने स्वच्छता की अलग मिसाल कायम की। दरअसल मोदी ने भगवान राम के रुप धारण कर बैठे युवाओं की तिलक लगाकर पूजा की, इसके बाद उनको हाथ पोंछने के लिए टिश्यू पेपर दिया गया।