राजस्थान के अलवर में दलित महिला से हुए गैंगरेप पर जमकर बयानबाजी हो रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर पलटवार करते हुए बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की मुखिया मायावती ने भी उनपर निजी टिप्पणी की है. उन्होंने पीएम मोदी पर गैंगरेप केस पर राजनीति करने का आरोप भी लगाया है.
सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने दिल्ली सरकार (Delhi Government) को नोटिस जारी करते हुए सरकारी स्कूलों में CCTV कैमरे लगाने के फैसले को चुनौती देने वाली जनहित याचिका पर 6 हफ्ते में जवाब मांगा है। बता दें कि याचिका में कहा गया है कि सभी कक्षाओं में 1.5 लाख कैमरे लगाना और उसके फुटेज की लाइव स्ट्रीमिंग से बच्चों पर मनोवैज्ञानिक दबाव पड़ेगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पश्चिम बंगाल के बांकुरा में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने राज्य की ममता सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा ये अहंकार ममता दीदी को ले डूबेगा। उन्होंने कहा, 'ममता दीदी ने पहले बंगाल को बर्बाद किया अपनी सत्ता के नशे में। अब वो बंगाल को और तबाह करने पर तुल गई हैं अपनी सत्ता जाने के डर से।' इस दौरान प्रधानमंत्री ने लोगों से चुपचाप- कमल छाप, बूथ- बूथ से TMC' साफ के नारे' भी लगवाए।
लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) के नतीजे 23 मई को आएंगे. लेकिन उसके पहले कई ज्योतिषी और सेफोलॉजिस्ट अपने अनुमानों के आधार पर अगले प्रधानमंत्री की घोषणा करेगे. कुछ ऐसी ही घोषणा महाराष्ट्र के बुलठाणा भेंडवलाल इलाके की 300 साल पुरानी परंपरा के आधार पर की गई हैं. परंपरा के अनुसार पानी से भरे एक मटके को जमीन के अंदर दबा दिया जाता हैं. इस मटके पर एक पान और उस पर एक रुपए का सिक्का और फिर उस पर एक सुपारी रखी जाती है. अगर सुपारी इधर-उधर होती हो तो देश के प्रधानमंत्री की कुर्सी पर दूसरा शख्स बैठेगा. लेकिन अगर सुपारी अपनी जगह पर बनी हुई है, तो वही शख्स फिर से प्रधानमंत्री होगा जो वर्तमान में हैं.
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी अंबाला लोकसभा क्षेत्र से पार्टी प्रत्याशी कुमारी सैलजा के चुनाव प्रचार के लिए पहुंच गई हैं। प्रियंका गांधी मैदान से विरोधियों पर वार किया है। प्रियंका ने कहा कि लोकतंत्र को नष्ट करने की कोशिश हो रही है। नागरिक हितों को सुरक्षित रखने वाले तंत्र से छेड़छाड़ हो रही है। उन्होंने लोगों से रोजगार, विकास, किसान व सर्वसमाज के हितों के मद्देनजर कांग्रेस को वोट देने की अपील की।
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने यहां चुनावी रैली (lok sabha elections 2019) में पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मैं भिवानी में अपने मन की बात नहीं करने आया हूं, मैं आपका आदेश सुनने आया हूं. बॉक्सिंग के लिए मिनी क्यूबा कहे जाने वाले इस शहर में राहुल गांधी ने कहा कि भिवानी में मैं बॉक्सिंग की बात करूंगा. मैं कॉलेज में बॉक्सिंग करता था. इसी संदर्भ में उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव में पीएम मोदी बॉक्सिंग रिंग में उतरे पर अपने कोच आडवाणी को ही मुक्का मार दिया.
वोटकटवा प्रत्याशी को लेकर बवाल थमता नजर नहीं आ रहा है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के बाद अब कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी समाजवादी पार्टी-बहुजन समाज पार्टी की मदद करने का बयान दिया है. एक चैनल को दिए इंटरव्यू में राहुल ने कहा कि उनकी पार्टी का मकसद उत्तर प्रदेश में बीजेपी को हराना है और जहां उसके पास मजबूत उम्मीदवार नहीं है, वहां सपा या बसपा की मदद कर रहे हैं.
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बुधवार को दावा किया कि पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी अच्छे प्रधानमंत्री साबित होंगे और इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के जो उम्मीदवार नहीं जीतेंगे वह भाजपा का वोट काटेंगे. हालांकि प्रियंका गांधी ने बुधवार को दिए बयान पर सफाई देते हुए कहा है कि ये एकदम गलत बात है. हमारे सारे उम्मीदवार मजबूती से लड़ रहे हैं..और बीजेपी का ही नुकसान होगा.
केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता शिवप्रताप शुक्ल ने लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के मतदान के बाद सपा-बसपा के 'हताश एवं निराश' होने का दावा करते हुए बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'विकासवाद' के सामने जातिवाद टिकने वाला नहीं है तथा बीजेपी इस बार भी पूरे पूर्वांचल में स्वीप करेगी. वित्त राज्य मंत्री ने यह भी दावा किया कि इस बार जनता सिर्फ नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने के विषय को ध्यान में रखकर वोट कर रही है.
राहुल गांधी शायद यह नहीं समझ पा रहे हैं कि कानून से कैसे निपटें। 'चौकीदार चोर है' को राजनीतिक हथियार बनाकर चल रहे राहुल नोटिस के बावजूद कोर्ट से उस बात के लिए माफी मांगने से बच रहे हैं जिसके तहत उन्होंने कोर्ट को भी अपनी राजनीति का हथियार बना लिया था और कहा था कि कोर्ट ने उनके आरोप की पुष्टि कर दी है।