दिल्ली का छतरपुर इलाका शनिवार को गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा और दिल्ली पुलिस ने राजधानी के सबसे बड़े एनकाउंटर को अंजाम दे डाला. इस एनकाउंटर की सबसे खास बात यह रही कि दिल्ली पुलिस ने महज 3 मिनट के अंदर 150 गोलियां चलाते हुए कुख्यात अपराधी राजेश भारती के पूरे गैंग का खात्मा कर दिया. इस दौरान बदमाशों की तरफ से भी 50 के करीब गोलियां चलाईं.
यूपी बोर्ड के क्लास दसवीं के एक टॉपर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिला चेक बाउंस हो गया है. जिसके बाद बैंक ने छात्र से जुर्माना भी वसूला है. मामला उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले का है. बाराबंकी के यंग स्ट्रीम इंटर कॉलेज में पढ़ने वाले आलोक मिश्रा ने दसवीं में 93.5 फीसदी अंक हासिल करके जिले में टॉप किया था. वहीं पूरे प्रदेश में वो सातवें नंबर पर थे.
राष्ट्रपति भवन के सर्वेंट क्वार्टर में शव मिलने से सनसनी फैल गयी है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। नई दिल्ली के डीसीपी ने बताया, ‘कमरा भीतर से बंद था, प्रेसिडेंट सेक्रेटेरिएट में काम करने वाला यह पीड़ित पिछले कुछ दिनों से बीमार था।‘
गुरुवार देर रात साउथ एवेन्यू थाना पुलिस को इस घटना की सूचना मिली कि राष्ट्रपति भवन के सर्वेंट क्वार्टर से बदबू आ रही है। क
मानसून ने मुंबई में दस्तक दे दी है. कल रात से ही बादल की गरज से साथ हल्की बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने 9 और 10 जून को तेज़ हवा के साथ भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. अगले 6 दिन कोंकण इलाक़े में लगातार बारिश का अनुमान है. पूर्वानुमान के अनुसार, रत्नागिरि और सिंधुदुर्ग जिलों में आज (सात जून) और आठ जून को ‘बहुत बारिश ’ की संभावना जताई गई है.
केंद्रीय कैबिनेट ने भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के विकास के लिए बुधवार को 10,911 करोड़ रुपये के बजट पर मुहर लगा दी। इस रकम का इस्तेमाल कर अगले चार साल में इसरो 30 PSLV और 10 रॉकेट्स को लॉन्च करेगा।
देश में आम चुनाव का मौसम आने से पहले केंद्र और राज्य सरकारों ने एक फिर किसानों की सुध लेना शुरू कर दिया है. पहले केंद्र ने गन्ना किसानों के लिए बड़ी राहत देते हुए उनका बकाया का भुगतान करने का ऐलान किया, वहीं अब बिहार ने मौसम की मार से परेशान किसानों के हित के लिए राज्य 'फसल सहायता योजना' की शुरुआत कर दी है.
खाद्य एवं उपभोक्ता मंत्री राम विलास पासवान ने मंगलवार को कहा कि गन्ना किसानों को राहत मुहैया कराने के लिए कैबिनेट 8 हजार करोड़ रुपये के पैकेज पर बुधवार को विचार करेगी। उन्होंने कहा कि खाद्य मंत्रालय की ओर से प्रस्ताव भेजा जा चुका है। सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता किसानों और उपभोक्ताओं का हित देखना है।
नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने आज बड़ा फैसला सुनाते हुए केंद्र सरकार से कहा कि जब तक संविधान पीठ इस मुद्दे पर अन्तिम फैसला नहीं लेती तब तक वो कानून के मुताबिक SC/ST कर्मचारियों को प्रमोशन में रिजर्वेशन दे सकती है. इससे पहले शीर्ष अदालत में सुनवाई के दौरान सरकार ने कहा कि कमर्चारियों को प्रमोशन देना सरकार की जिम्मेदारी है.
सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने राष्ट्रीय पात्रता व प्रवेश परीक्षा ( NEET 2018 - National Eligibility cum Entrance Test 2018 ) के नतीजे जारी कर दिए हैं। छात्र अपना परिणाम cbseneet.nic.in पर चेक कर सकते हैं।
ज्यादा ट्रेफिक की वजह से वेबसाइट खुलने में अगर दिक्कत आ रही है तो उम्मीदवार www.cbseresults.nic.in पर भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इस परीक्षा में कल्पना कुमारी ने 99.99 पर्सेंटाइल के साथ टॉप किया है।
आतंकियों ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड हमला किया। हमले में दो जवान सहित एक नागरिक घायल बताए जा रहे हैं। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक हमले में सुरक्षाबलों का एक वाहन भी क्षतिग्रस्त हुआ है।