अहमदाबाद. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के दो दिन के दौरे पर हैं। गुरुवार को उन्होंने वलसाड में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के लाभार्थियों को सर्टिफिकेट बांटे। यहां उन्होंने कहा - "आज दिल्ली से एक रुपया निकलता है तो लोगों तक पूरे 100 पैसे पहुंचते हैं। इसी से हमारी योजनाएं कामयाब हो रही हैं। मैं अभी टीवी और अखबार वालों के सामने हिम्मत से पूछ सकता हूं कि आपको (लाभार्थियों को) कहीं रिश्वत तो नहीं देना पड़ी। मुझे उनकी आंखों में संतोष तब दिखता है, जब वो कहती हैं कि हमें अपना हक का मिल गया। हमें किसी को एक नया रुपया नहीं देना पड़ा।" 1985 में ओडिशा में कांग्रेस के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने सरकारी योजनाओं में भ्रष्टाचार का जिक्र करते हुए कहा था कि दिल्ली से एक रुपया निकलता है तो 15 पैसे ही लोगों तक पहुंचते हैं।
नेशनल डेस्कः केंद्र सरकार के अनुरोध पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आज कई राज्यों के राज्यपाल का फेरबदल किया है तो कई नए राज्यपालों को भी मनोनीत किया है। इनमें से ही एक नाम है लाल जी टंडन, जिन्हें बिहार का राज्यपाल मनोनीत किया गया है।
जालंधर: बहुजन समाज पार्टी को भले ही पिछले लोकसभा चुनाव में कोई सीट नहीं मिली हो लेकिन देश के 10 राज्यों में उसका वोट बैंक नतीजों को प्रभावित करने की क्षमता रखता है। खासतौर पर इस वर्ष जिन प्रदेशों में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं उनमें से 3 बड़े राज्यों में बसपा का वोट कांग्रेस के वोट से जुड़ जाए तो चुनावों के नतीजे पलट सकते हैं। पूर्व में हुए चुनावों के आंकड़े भी इस बात के गवाह हैं।
पाकिस्तान के विदेश मंत्री एस एम कुरैशी ने सोमवार को दावा किया कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने पाकिस्तानी समकक्ष इमरान खान को पत्र लिखकर भारत-पाकिस्तान के बीच वार्ता शुरू करने के संकेत दिए हैं। जबकि प्रधानमंत्री मोदी की ओर से इमरान खान को केवल बधाई संदेश दिया गया था। उसमें बातचीत के संबंध में कोई प्रस्‍ताव नहीं था। उस पत्र में रचनात्‍मक और सकारात्‍मक दृष्टिकोण अपनाने की बात कही गई थी।
कुरुक्षेत्र
शिरोमणि अकाली दल (एसएडी) प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने रविवार को घोषणा की कि उनकी पार्टी हरियाणा में आगामी लोकसभा और राज्य विधानसभा चुनाव अकेले लड़ेगी। सुखबीर बादल ने अगले वर्ष होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले पिपली नगर में अनाज बाजार में पार्टी की पहली प्रमुख रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘हमने पंजाब में वादा किया और पूरा किया। अब हम हरियाणा के लोगों के कल्याण के लिए काम करने की जिम्मेदारी लेने को तैयार हैं।’
केरल: केरल में बाढ़ ने भारी तबाही मचाई है. बाढ़ से केरल के कई इलाकों में हाहाकार है. कई दशकों बाद आई इस बाढ़ की विभीषिका ने अपना विकराल रूप दिखाया है, जिसमें अब तक 324 लोगों की मौत हो गई है. प्रधानमंत्री मोदी ने बाढ़ से तबाह केरल के लिए 500 करोड़ रुपये की आर्थिक मदद की घोषणा की है. इससे पहले आज सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोच्चि में अधिकारियोें के साथ बैठक कर स्थिति का जायजा लिाय और फिर केरल के बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई दौरा किया. पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से बाढ़ से मरने वालों के परिजनों को दो लाख के मुआवजे का ऐलान किया. वहीं, गंभीर रूप से घायलों को 50 हजार रुपये के मुआवजे की घोषणा की गई.
नई दिल्ली (जेएनएन)। देश के पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी का पार्थिव शरीर स्मृति स्थल पर लाया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कैबिनेट के मंत्री, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह समेत बड़ी संख्या में लोग वाजपेयी की अंतिम यात्रा में साथ-साथ चले। स्मृति स्थल पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह समेत कई विपक्षी दलों के नेता भी मौजूद हैं।
नई दिल्ली. भारत रत्न और तीन बार प्रधानमंत्री रहे अटल बिहारी वाजपेयी का गुरुवार शाम 5.05 बजे निधन हो गया। वे 93 वर्ष के थे
लखनऊ में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के सबसे खास करीबी और उनके लेफ्टिनेंट माने जाने वाले वरिष्ठ बीजेपी नेता लालजी टंडन ने उनकी खराब तबीयत को लेकर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि वे भी पूरे देश की तरह उनके जल्दी स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं. लालजी टंडन ने कहा कि उनकी नाजुक तबीयत की खबर से पूरा देश चिंता में है.
नई दिल्ली
15 अगस्त को आप गूगल सर्च इंजन का इस्तेमाल करेंगे तो लाइव टेलिकास्ट में पीएम नरेंद्र मोदी + का भाषण देख सकते हैं। स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को संबोधित करेंगे और इस मौके पर गूगल और यूट्यूब पर पीएम के भाषण का लाइव टेलिकास्ट भी देखा जा सकता है।