बैंक सुविधाओं से 'आधार' कार्ड को लिंक करने को लेकर गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई हुई। अदालत ने मामले की सुनवाई करते हुए कहा कि आधार बैंक में होने वाले फर्जीवाड़े की घटनाओं को नहीं रोक सकता। चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा की अध्यक्षता में पांच जजों की बेंच ने कहा कि बैंक ये जानता है कि वो किसे कर्ज दे रहा है। ऐसे में बैंक फ्रॉड मामलों में निश्चित रूप से उसके अधिकारियों का भी हाथ होता है।
केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली इन दिनों बीमार चल रहे हैं। जल्द ही उनकी किडनी ट्रांसप्लांट होनी है। इसलिए डॉक्टरों ने सलाह दी है कि वो घर से बाहर नहीं निकलें। इसी वजह से मंगलवार (03 अप्रैल) को अरुण जेटली ने राज्यसभा सांसद के तौर पर शपथ लेने नहीं पहुंच सके।
भवानीपटना( ओडिशा) : बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने बुधवार को कहा कि केंद्र सरकार शिक्षा और नौकरियों में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति समुदायों के लिये आरक्षण की नीति को न तो रद्द करेगी और न ही किसी को ऐसा करने देगी. एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, आरक्षण नीति को‘‘ कोई भी बदलने की हिम्मत नहीं कर सकता जैसा कि संविधान में बी आर अंबेडकर ने तय किया है.’’
नेशनल डेस्क: एस.सी./एस.टी. एक्ट संबंधी सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में दलित समाज ने दो अप्रैल को भारत बंद का ऐलान किया है। संगठनों ने भारत बंद को सफल बनाने के लिए जगह-जगह लोगों से इसमें शामिल होने का आह्वान किया है। वहीं प्रशासन ने किसी भी स्थिति से निपटने के लिए चौकसी कड़ी कर दी गई है। इसी बीच पंजाब सरकार ने सोमवार को स्कूल-कॉलेज बंद करने का ऐलान कर दिया है। राज्य भर में 4000 के करीब जवानों को तैनात किया गया है।
पटना [जागरण टीम]। मुंगेर, नालंदा, भागलपुर व समस्तीपुर के बाद अब बिहार के नवादा जिले में माहौल खराब होने करने की कोशिश की गई। नवादा में एक धार्मिक स्थल में असामाजिक तत्वों द्वारा तोड़फोड़ किये जाने से लोग आक्रोशित हो गए और जमकर बवाल किया। उग्र भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को हवाई फायरिंग करनी पड़ी। पुलिस-प्रशासन की तत्पराता के बाद स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया। इस बीच भाजपा नेता सीपी ठाकुर ने लोगों से सौहार्द बनाये रखने की अपील की है।
टाइम मैगजीन ने दुनिया के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रमुख स्थान दिया है. इस सूची में माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग भी शामिल हैं. टाइम मैगजीन अगले महीने फाइनल लिस्ट जारी करेगी. बता दें कि पीएम मोदी इससे पहले 2015 में इस लिस्ट में शामिल किए जा चुके हैं.
सीडीआर मामले में ठाणे पुलिस की हिरासत में रहे एडवोकेट रिजवान सिद्दीकी को रिहा करने के बॉम्बे हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ महाराष्ट्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट में 6 अप्रैल को सुनवाई होगी.
नई दिल्ली: राजस्थान फेस्टिवल हर साल की तरह इस बार भी धमाकेदार होने वाला है. यह 28 से 30 मार्च तक जयपुर में चलेगा. इन तीनों दिनों राजस्थान की संस्कृति, कला और पर्यटन की शानदार झलकियां दिखेंगी. इस फेस्टिवल में राजस्थान के पर्यटन, कला एंव संस्कृति राज्यमंत्री कृष्णेद्र कौर दीप और पर्यावरण मंत्री गजेंद्र खींवसर शामिल होंगे. इस फेस्टिवल में बॉलीवुड से एक्ट्रेस मधु और मनीषा कोइराला भी हिस्सा लेंगी. इनके अलावा बॉलीवुड सिंगर शंकर, एहसान और लॉय परफॉर्म करेंगे. यहां जानें राजस्थान फेस्टिवल से जुड़े सभी कार्यक्रमों के बारे में.
श्रीगंगानगर में सरकारी मेडिकल कॉलेज की मांग अब दिन प्रतिदिन जोर पकड़ती जा रही है. मेडिकल कॉलेज की मांग को लेकर आंदोलनकारियों ने सोमवार को आमरण अनशन शुरू कर दिया है. अम्बेडकर चौक पर चार आंदोलनकारी देवकरण नायक, हरकेवल सिंह, भजन सिंह और मोहनलाल गुप्ता मेडिकल कॉलेज निर्माण के शुरू होने के संबंध में अभी तक कोई निर्णय नहीं होने से खफा होकर आमरण अनशन पर बैठ गए हैं.
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ‘मन की बात’ कार्यक्रम में कहा कि देशवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने के तहत देश के हर तीन जिलों पर एक मेडिकल कॉलेज खोला जाएगा।
प्रधानमंत्री ने लोगों से रोग-निवारक स्वास्थ्य सेवा के प्रति जागरूक रहने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि रोग निवारण के उपाय न सिर्फ एक व्यक्ति के लिए बल्कि उसके परिवार व समाज के लिए भी हितकर है। मोदी ने कहा कि हर तीन जिले पर एक मेडिकल कॉलेज खोला जाएगा।