प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने लगातार दूसरी बार देश की बागडोर संभालने के साथ ही अपना काम शुरु कर दिया है। गुरुवार को अपने शपथ ग्रहण समारोह के बाद पीएम मोदी ने किर्गिज़स्तान गणराज्य (Kyrgyzstan President) के राष्ट्रपति सूरोनबे जीनबेकोव (Sooronbay Sharipovich Jeenbekov) के साथ द्विपक्षीय बैठक की। शुक्रवार को उन्होंने श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना से भी मुलाकात की। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए कई विदेशी नेताओं को आमंत्रित किया गया था।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आज होने वाले शपथ ग्रहण समारोह से पहले बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की कई नेताओं से मुलाकात का सिलसिला तेज हो गया है. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने गुरुवार को 7 लोक कल्याण मार्ग स्थित पीएम आवास में पीएम मोदी से मुलाकात की. डेढ़ घंटे तक चली इस मुलाकात के बाद अमित शाह के घर संगठन मंत्री रामलाल और राजस्थान से राज्यसभा सांसद भूपेंद्र यादव पहुंचे. तीनों नेताओं के बीच बैठक हो रही है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अपने पार्टी कार्यकर्ताओं से अल्पसंख्यकों का विश्वास जीतने की अपील के बाद भाजपा के उत्तराखंड मुख्यालय में यहां मुस्लिमों के पवित्र ग्रंथ कुरान को रखा गया है. प्रदेश भाजपा के सह मीडिया प्रभारी शादाब शम्स ने यहां कहा, "मैंने सोमवार को अन्य पवित्र किताबों जैसे गीता और बाईबल के साथ ही हिंदी और अंग्रेजी में कुरान की दो प्रतियां रखीं."
संगठन के स्तर पर पांच साल में भाजपा को ऐतिहासिक ऊंचाई देने वाले भाजपा अध्यक्ष अमित शाह अब नरेंद्र मोदी सरकार में दिख सकते हैं। जाहिर तौर पर सरकार में उनका स्थान मंत्रिमंडल की सुरक्षा समिति में शामिल चार शीर्ष मंत्रियों में होगा। वहीं संगठन में उनकी जगह वर्तमान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा आ सकते हैं।
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में अभी विकास की झलक मात्र दिखायी है और आने वाले पांच वर्षों में काशी विकास की दृष्टि से भी अद्भुत नगरी बनेगी. वाराणसी से दोबारा सांसद बनने के बाद काशी आये मोदी के साथ यहां पहुंचे शाह ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि मोदी ने काशी के विकास के लिए जो गहरी योजना बनायी है, अभी आपने उसकी एक ही झलक देखी है. मुझे पूरा भरोसा है कि मोदी के दूसरे कार्यकाल में काशी विकास की दृष्टि से भी विश्व की अद्भुत नगरी बनेगी.
लोकसभा चुनाव 2019 में बीजेपी ने सफलता का वो अध्याय लिखा है जिसे दोहरा पाना मुश्किल लगता है इस बड़ी सफलता के बाद पीएम मोदी 26 मई यानि रविवार को गुजरात जायेंगे बताया जा रहा है कि पीएम मोदी वहां अपनी मां हीराबेन का आशीर्वाद लेंगे और उनके साथ कुछ वक्त बितायेंगे। इस बारे में पीएम मोदी ने ट्वीट करके ये जानकारी दी है।
गुरुवार 24 मई के चुनावी नतीजों में भारतीय जनता पार्टी ने अकेले प्रचंड बहुमत हासिल करते हुए 300 से ज्यादा सीटें हासिल की हैं और बीजेपी गठबंधन यानी एनडीए को करीब 350 सीटें मिली हैं। इस दौरान मोदी लहर के आगे विपक्ष के बड़े बड़े दिग्गजों ने घुटने टेक दिए और कई बड़े नेताओं को हार का मुंह देखना पड़ा है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अपनी परंपरागत सीट और गढ़ से चुनाव हार गए हैं। उन्हें केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने चुनौती दी थी।
लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) की मतगणना जारी है. अब तक के रुझानों में तस्वीर पूरी तरह से साफ हो रही है. देश में 'मोदी लहर' ने विपक्ष का सूपड़ा साफ कर दिया है. मतगणना हालांकि अभी जारी है, लेकिन चुनाव आयोग द्वारा जारी रुझानों के अनुसार, लोकसभा की कुल 542 सीटों में से भाजपा 290 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है, जबकि कांग्रेस सिर्फ 52 सीटों पर आगे है. इसी बीच, राजनीतिक दलों की प्रतिक्रियाएं सामने आने लगी हैं. पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने पीएम नरेंद्र मोदी को जीत की बधाई देते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा है.
मंगलवार को कोलकाता में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के रोड शो के दौरान हिंसा और उत्पात की केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली ने कड़े शब्दों में निंदा की है।
चंडीगढ़ लोकसभा सीट से नामांकन रद्द करने के चुनाव आयोग के फैसले के खिलाफ निर्दलीय उम्मीदवार परमजीत सिंह छटवाल की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने जल्द सुनवाई से इंकार कर दिया है. सुप्रीम कोर्ट की ग्रीष्मकालीन पीठ ने कहा कि नियमित प्रक्रिया के तहत सुनवाई होगी.आपको बता दें कि चंडीगढ़ में 19 मई को मतदान होना है.दरअसल, टोरेक्स कंपनी के मालिक छटवाल का 30 अप्रैल को नामांकन रिटर्निंग ऑफिसर ने रद कर दिया था.इसके बाद उन्होंने मुख्य चुनाव अधिकारी अजॉय कुमार सिन्हा के समक्ष अपील दायर की थी. उन्होंने अपील खारिज कर दी. इसके बाद हाईकोर्ट में अपील दायर की थी.हाईकोर्ट ने भी अपील खारिज कर दी थी.