लोकसभा चुनाव 2019 के लिए पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी ने कांग्रेस का घोषणा पत्र (Congress Party Manifesto) जारी किया। माना जा रहा है कि कांग्रेस घोषणा पत्र में कई लोक-लुभावन वादों का एलान कर सकती है।
उत्तर भारत के बाद अब दक्षिण भारत की लड़ाई भी दिलचस्प होती जा रही है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इस बार अमेठी के साथ-साथ केरल की वायनाड लोकसभा सीट से भी चुनाव लड़ेंगे. तो भारतीय जनता पार्टी ने भी उन्हें घेरने की तैयारी की है. NDA की ओर से भारत धर्म जन सेना (BDJS) के प्रमुख तुषार वेल्लापल्ली राहुल के खिलाफ ताल ठोकेंगे. वह मंगलवार को ही नामांकन दाखिल करेंगे.
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने हाल ही में अन्य मंत्रियों की तरह अपने नाम के आगे ट्विटर पर 'चौकीदार' शब्द लगाया है. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के खिलाफ पासपोर्ट न मिलने की वजह से परेशान एक शख्स ने ट्विटर पर काफी आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया और उनके चौकीदार शब्द को लेकर सवाल खड़ा कर दिया. इसके बाद सुषमा स्वराज ने काफी विनम्रतापूर्वक उसका जवाब दिया.
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के विरुद्ध हमला बोलते हुए दक्षिण में कर्नाटक से चुनाव प्रचार शुरू किया। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री व तेलगु देशम पार्टी के नेता चंद्रबाबू नायडू द्वारा विशाखापट्टनम में रविवार को आयोजित युनाइटेड इंडिया सभा में ममता शामिल हुईं। उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लूट के चौकीदार हैं। मोदी को सत्ता से हटना निश्चित है। इस बार भाजपा 125 सीटों पर सिमट कर रह जाएगी और केंद्र में असली जनता की सरकार बनेगी। चुनाव के बाद देश की जनता अपना नेता चुनेगी।
लोकसभा चुनाव 2019 जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, चुनावी गतिविधियां तेज होती जा रहा हैं। आज पूरे दिन भी चुनावी गतिविधियां देखने को मिलेंगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पूर्वोत्तर में चुनावी अभियान शुरू करेंगे। वह आज अरुणाचल प्रदेश और असम में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। वहीं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आज गुजरात की गांधीनगर सीट से नामांकन दाखिल करेंगे।
कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा यूपी दौरे पर हैं और दौरे के तीसरे दिन वह अयोध्या पहुंचीं हैं. अमेठी के मोहनगंज पहुंचीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से स्वागत किया. जानकारी के मुताबिक, प्रियंका गांधी हनुमानगढ़ी के दर्शन कर वहां पूजन करेंगी, लेकिन रामलला के दर्शन नहीं करेंगी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने गुरुवार मेरठ में रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. पीएम मोदी ने कहा कि जब मैं 8-10 साल का था, तब सुना करता था कि सरकार गरीबी हटाने के बारे में बात कर रही है. जब 20-22 साल का हुआ तो इंदिरा गांधी का 'गरीबी हटाओ' का नारा सुना. इसके बाद की पीढ़ियों में भी कांग्रेस के नामदार गरीबी हटाओ की बात करते रहे, लेकिन गरीबी नहीं हटी. पीएम ने कहा कि आजादी के बाद पिछले 72 वर्षों में कांग्रेस ने जिस तरह गरीबों के साथ गद्दारी की है, उसे देखते हुए ही आज देश का गरीब कह रहा है- “कांग्रेस हटाओ, गरीबी अपने आप हट जाएगी”.
आयकर विभाग के अधिकारी और सीआरपीएफ के कर्मी गुरुवार सुबह से कर्नाटक के लघु सिंचाई मंत्री सी एस पुट्टाराजू और उनके एक संबंधी के आवास पर छापा मार रहे हैं।
बसपा सुप्रीमो मायावती ने बुधवार को कहा कि अंतरिक्ष में निचली कक्षा में एंटी सैटेलाइट मिसाइल से लाइव सैटेलाइट को मार गिराने के परीक्षण की आड़ में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का राजनीति करना अति निन्दनीय है. मायावती ने ट्वीट कर कहा, 'भारतीय रक्षा वैज्ञानिकों द्वारा अंतरिक्ष में सैटेलाइट (उपग्रह) मार गिराये जाने का सफल परीक्षण कर देश का सर ऊंचा करने के लिए उन्हें अनेकों बधाई.'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब से कुछ देर में देश को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर इसकी घोषणा की है. प्रधानमंत्री ने बताया कि इस संदेश को टीवी, रेडियो और सोशल मीडिया के जरिए सुन सकते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह ही कैबिनेट की बड़ी बैठक बुलाई थी. इसमें सभी कैबिनेट मंत्रियों के अलावा सुरक्षा समिति के सदस्य भी शामिल थे.