दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 (Delhi Assembly Election 2020) में नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी (BJP)) और आम आदमी पार्टी (AAP) के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर काफी बढ़ गया है. दोनों दलों के बीच सोशल मीडिया पर भी लड़ाई जारी है. इसी कड़ी में दिल्ली बीजेपी (BJP) ने ट्वीट कर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के हवाले से सवाल पूछा है कि केजरीवाल जी आपने कहा था कि पूरी दिल्ली में फ्री Wi-Fi कर दूंगा. मैं रास्ते में Wi-Fi ढूंढते हुए आया हूं, लेकिन बैटरी खत्म हो गई मगर Wi-Fi नहीं मिला.'
Delhi Election 2020: दिल्ली विधानसभा चुनाव- 2020 के महासमर में आम आदमी पार्टी के लिए अपने ही मुसीबत बनते जा रहे हैं। टिकट नहीं मिलने से खफा कई विधायकों ने पार्टी प्रत्याशियों के सामने ताल ठोक दी है। वहीं कुछ विधायक अंदरखाने प्रत्याशियों की जड़ें काटने में जुटे हुए हैं। ऐसे में पार्टी के सामने सबसे बड़ी चुनौती बगावत को थामने की है। यही वजह है कि पार्टी का शीर्ष नेतृत्व टिकट वितरण से नाराज विधायकों और अन्य कार्यकर्ताओं को मनाने की कोशिशों में जुटा हुआ है। पार्टी के नेताओं का दावा है कि जिन लोगों ने आप प्रत्याशियों के सामने पर्चा दाखिल किया है। वे सभी लोग नामांकन वापस ले लेंगे।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को लखनऊ में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लेकर आयोजित जनजागरण अभियान में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव को आड़े हाथों लिया. अमित शाह ने कहा कि CAA पर विरोधी पार्टियां दुष्प्रचार करके और भ्रम फैला रही हैं इसीलिए भाजपा जन जागरण अभियान चला रही है, जो देश को तोड़ने वालों के खिलाफ जन जागृति का अभियान है. शाह ने राहुल गांधी का नाम लिए बगैर कहा कि कभी-कभी पढ़ा करो, पढ़ने से फायदा होता है.
शिवसेना नेता संजय राउत के विनायक दामोदर सावरकर को लेकर दिए बयान से शिवसेना ने पल्ला झाड़ लिया है। महाराष्ट्र सरकार में मंत्री आदित्य ठाकरे का कहना है कि संजय राउत ने जिक्र किया था कि उन्होंने किस संदर्भ में यह बात की है। जहां तक शिवसेना और कांग्रेस के गठबंधन की बात है, तो वो बेहद मजबूत है और हम राज्य के विकास के लिए एक साथ आए हैं। हां, कुछ मुद्दों पर हमारे विचार अलग-अलग हो सकते हैं, लेकिन यही तो लोकतंत्र है।
आतंकियों की मदद करने के आरोप में जम्मू-कश्मीर से गिरफ्तार किए गए देवेंद्र सिंह को लेकर राजनीतिक बयानबाजी जारी है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को ट्वीट कर इस मसले पर मोदी सरकार पर निशाना साधा. राहुल गांधी ने लिखा कि देवेंद्र सिंह को चुप करने का सबसे बेहतरीन तरीका यही है कि उसे नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) के हवाले कर दें.
उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने रविवार को कहा कि देश में कुछ लोग ऐसे हैं जिन्हें हिंदू शब्द से ही चिढ़ है। उन्होंने यह भी कहा कि नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) का बेजा विरोध किया जा रहा है। यह कानून पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश में उत्पीड़न के शिकार धार्मिक अल्पसंख्यकों को भारत में नागरिकता प्रदान करने के लिए है।
कानून-व्यवस्था के मामले में उत्तर प्रदेश में भी पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू करने की बड़ी पहल को लेकर शासन स्तर पर जल्द अंतिम फैसला लिया जाएगा। इससे पहले अंतिम दौर का विचार-मंथन चल रहा है। प्रदेश में सबसे पहले दो जिलों में कमिश्नरी सिस्टम लागू करने का प्रस्ताव है।
मोदी सरकार के सैन्य मामलों के विभाग में चीफ ऑफ डिफेंस बिपिन वारत के अलावा कौन-कौन होंगे, इसकी लिस्ट सामने आ गई है। हाल ही में गठित सैन्य मामलों के विभाग में बिपिन रावत के साथ दो ज्वाइंट सेक्रेटरी, 13 डिप्टी सेक्रेटरी और 22 अंडर सेक्रेटरी होंगे। यह जानकारी सरकारी सूत्रों ने दी है। बता दें कि चीफ ऑफ डिफेंस बिपिन रावत ही इस सैन्य मामलों के विभाग के मुखिया हैं और वही इस विभाग का कामकाज देख रहे हैं। सरकार ने हाल ही में बिपिन रावत को चीफ ऑफ डिफेंस नियुक्त किया है।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी लगातार नागरिकता संशोधन एक्ट के खिलाफ हमलावर हैं. बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ऐलान किया है कि शुक्रवार से उनकी पार्टी कोलकाता में नॉन स्टॉप धरने पर बैठेगी. ये धरना तबतक जारी रहेगा जबतक CAA कानून वापस नहीं हो जाता है. बता दें कि ममता बनर्जी लगातार इसके खिलाफ प्रदर्शन कर रही हैं, गुरुवार को ममता की CAA के खिलाफ ये दसवीं रैली थी.
कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने फिरोजाबाद उपद्रव में मारे जाने वाले 6 लोगों के परिजनों को पत्र लिखकर अपनी संवेदना जाहिर की हैं. वहीं पत्र में लिखा है कि अपनों का खोना क्या होता है, मैं दिल की गहराइयों से समझती हूं. साथ ही उन्होंने पीड़ित परिजनों को ढांढस बंधाया. वहीं बीते शुक्रवार शाम यानी 3 जनवरी 2020 को कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल राष्ट्रीय प्रवक्ता राशिद अल्वी के नेतृत्व में फिरोजाबाद पहुंचा. कांग्रेस नेताओं ने मृतकों के परिजनों से मुलाकात की. जंहा कांग्रेस नेताओं का कार्यक्रम को पूरी तरह से गोपनीय था. ना ही पुलिस को इसकी भनक लगी ना ही कांग्रेस के जिलाध्यक्ष को.