नई दिल्ली।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने पहले इजरायल दौरे के लिए रवाना हो गए हैं। पीएम मोदी का इजरायल दौरा तीन दिन का होगा और इसके बाद पीएम मोदी जर्मनी जाएंगे। जर्मनी में वह जी-20 समिट में शिरकत करेंगे जो हैम्बर्ग में आयोजित हो रही है। वह देश के पहले ऐसे पीएम हैं जो इजरायल के दौरे पर जा रहे हैं। इस मौके पर खुद इजरायली पीएम बेंजामिन नेतान्याहू अपने 'दोस्त' पीएम मोदी का स्वागत करने के लिए तेल अवीव के सबसे बिजी एयरपोर्ट बेन गुरियॉन पर मौजूद रहेंगे।
नई दिल्ली। भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह को हाईकोर्ट से बड़ा झटका लगा है. दिल्ली हाईकोर्ट ने उनके खिलाफ चल रहे मनी लॉन्ड्रिंग के केस को खत्म करने से इनकार कर दिया है. मुख्यमंत्री, उनकी पत्नी और अन्य के खिलाफ आय के ज्ञात स्रोत से अधिक करीब 10 करोड़ रुपए की संपत्ति इकट्ठा करने का आरोप है. इस संबंध में सीबीआई की ओर से आरोप पत्र दाखिल किए गए थे.
मेडिकल कॉलेजों में दाखिला लेने के इच्छुक उम्मीदवारों का इंतजार खत्म होने वाला है और आज (3 जुलाई) से मेडिकल ऑनलाइन काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं। मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट के नतीजों के आधार पर दिया जाएगा और उम्मीदवारों को कॉलेजों का आंवटन किया जाएगा।
इंडिगो की फ्लाइट से धुआं निकलने के मामले की जांच के लिए डीजीसीए की टीम शनिवार को पटना एयरपोर्ट पहुंची है. इस मामले में टीम फ्लाइट के पायलट और को-पायलट से पूछताछ कर रही है. शुक्रवार को पटना एयरपोर्ट पर हुए इस हादसे के तुरंत बाद सभी 174 पैसेंजर्स को सुरक्षित बाहर निकाला गया था.
एक जुलाई से भारत की अर्थव्यवस्था में सबसे बड़ी टैक्स क्रांति यानी जीएसटी लागू कर दिया गया है. पीएम नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने संसद भवन में एक साथ बटन के जरिए घंटी बजाकर इसे विधिवत लागू किये जाने की घोषणा की.
देश का सबसे बड़ा कर सुधार बताया जा रहा जीएसटी शुक्रवार रात 12 बजे लॉन्च होगा. संसद भवन में इसके लिए विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में राजनीति के कई दिग्गज एक साथ जुटेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, समेत देश की नामचीन हस्तियां इस पल की गवाह बनेंगी.
कांग्रेस गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (जीएसटी) को लेकर 30 जून को संसद के विशेष सत्र में हिस्सा नहीं लेगी. कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने बताया कि केंद्रीय सरकार की तरफ से 30 जून को आधी रात पार्लियामेंट के सेंट्रल हॉल में जीएसटी के मुद्दे को लेकर जश्न मनाया जा रहा है
इंडियन आर्मी के खिलाफ विवादित बयान देकर फंसे समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान ने गुरुवार को कहा कि बीजेपी के पास उनके अलावा बात करने के लिए कुछ भी नहीं है.
आजम ने कहा, 'मैं बीजेपी के लिए आइटम गर्ल की तरह हूं. उनके पास मेरे आलावा बात करने को कुछ भी नहीं. बीजेपी ने विधानसभा चुनाव भी मुझे केंद्रित कर लड़ा.”
आजम खान ने सेना पर की गई टिप्पणी पर सफाई देते हुए कहा, उन्होंने कभी भी सेना का मनोबल नहीं तोड़ा.
जगदलपुर: छत्तीसगढ़ के बस्तर में सुरक्षाबलों की ओर से 23 जून को चलाए गए ऑप्रेशन प्रहार में नक्सलियों के बटालियन प्रमुख हिडमा के घायल होने की खबर है। बस्तर पुलिस महानिरीक्षक विवेकानंद सिन्हा ने बताया कि दक्षिण बस्तर में खौफ का पर्याय बन चुके नक्सलियों का बटालियन प्रमुख हिड़मा पुलिस के निशाने पर आ गया है। ऑप्रेशन प्रहार में जवानों की गोली से हिड़मा के घायल होने की खबर मिली है।
नई दिल्ली। राष्ट्रपति चुनाव के लिए विपक्षी की उम्मीदवार मीरा कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि 17 पार्टियों ने मुझे उम्मीदवार बनाया है। सभी को अपनी अंतर्आत्मा की आवाज सुनना चाहिए। जाति की बातों को जमीन में गाड़कर देश को आगे बढ़ना चाहिए।
मीरा राष्ट्रपति चुनाव को दलित बनाम दलित की तरह देखे जाने सवालों पर बोल रही थीं।