आज देश में लॉकडाउन (Lockdown) का 20वां दिन है. लॉकडाउन के चलते घरों में बैठे लोग इस बात के इंतजार में हैं कि कब लॉकडाउन खत्म होगा और वो घरों से बाहर निकल सकेंगे. इस बीच सुप्रीम कोर्ट के जज ने लॉकडाउन को लेकर ऐसी बात कही है जो इस तनावपूर्ण माहौल में वाकई सुकून पहुंचाने वाली है.
निजी लैब में कोरोना टेस्ट मुफ्त करने के आदेश में बदलाव की मांग को लेकर एम्स के रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन के पूर्व सदस्य सुप्रीम कोर्ट पहुंचे हैं। पूर्व सदस्य डॉ कौशल कांत मिश्रा ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर अपने पहले के आदेश को संशोधित करने की मांग की है। सुप्रीम कोर्ट ने अपने पिछले आदेश में सभी निजी प्रयोगशालाओं को सीओवीआईडीआई मरीजों के परीक्षण मुफ्त करने के निर्देश दिए गए थे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुड फ्राइडे पर ईसा मसीह को याद करते हुए कहा कि उन्होंने अपना जीवन दूसरों की सेवा के लिए समर्पित कर दिया। मोदी ने ट्विटर पर लिखा कि भगवान मसीह ने अपना जीवन दूसरों की सेवा करने के लिए समर्पित कर दिया। उनकी हिम्मत और धार्मिकता आज भी खड़ी है और इसी तरह उनके न्याय की भावना।
Lockdown Extension, ओडिशा सरकार ने गुरुवार को कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक बढ़ा दिया। ऐसा करने वाला ओडिशा पहला राज्य बन गया है।कोविड-19 के बढ़ते प्रसार के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14 अप्रैल तक 21 दिनों के लॉकडाउन का ऐलान किया था, ओडिशा मंत्रिमंडल ने इस लॉकडाउन को आगे बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार से सिफारिश की है।
पीएम नरेंद्र मोदी ने 5 अप्रैल (रविवार) की रात 9 बजे देशवासियों से 9 मिनट के लिए घर की लाइटें बंद करके दिया या मोमबत्ती या टॉर्च जलाने के लिए कहा है. किन्तु विपक्षी नेताओं को पीएम मोदी की यह पहल रास नहीं आ रही है. कांग्रेस नेता और महाराष्ट्र के बिजली मंत्री नितिन राऊत ने इस संबंध में विवादित बयान दिया है.
Coronavirus India, देश में कोरोना वायरस का संकट धीरे-धीरे गहराता जा रहा है।इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देश में कोरोना वायरस की स्थिति पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की। इस बैठक में पीएम मोदी ने अलग-अलग राज्यों में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर समीक्षा की। गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी इस बैठक में शामिल हुए।
डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ को WHO से मान्यता प्राप्त सुरक्षित कपड़े और उपकरण उपलब्ध करवाने की मांग वाली याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. सॉलिसीटर जनरल ने कहा कि इस दिशा में तेजी से काम हो रहा है.
पीएम नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए लोगों से मदद की अपील की है. पीएम मोदी ने लोगों से 'पीएम केयर्स फंड' में सहयोग देने की अपील की है. पीएम ने कहा कि आपका सहयोग स्वस्थ भारत का निर्माण करेगा. पीएम ने पीएम केयर्स फंड का अकाउंट नंबर भी जारी किया.
भारत इस समय कोरोना वायरस (Coronavirus) से लड़ाई लड़ रहा है. जनता को इससे परेशानी न हो इसके लिए केंद्र सरकार लगातार बड़े कदम उठा रही है. कोरोना वायरस के खिलाफ लिए गए कड़े और सराहनीय फैसलों ने राहुल गांधी को भी पीएम मोदी का मुरीद बना दिया है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सरकार की जमकर तारीफ की है. इससे पहले पी. चिदंबरम भी पीएम की तारीफ कर चुके हैं.
एक तरफ बढ़ रहा कोरोना का कहर अब इतना बढ़ चुका है. कि हर तरफ केवल तवाही का मंज़र देखने को मिल रहा है. वहीं हाल ही में कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर ने रविवार को जनता कफ्र्यू के लिए पीएम की अपील का समर्थन कर दिया है. जंहा उन्होंने खुद भी यह अपील मानने की बात बोली है. वहीं हालांकि उन्होंने यह भी जोड़ा कि पीएम मोदी ने कोरोना से मुकाबले के लिए किसी कार्रवाई की बात नहीं बता सके. गौरतलब है कि गत दिवस पीएम ने राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में रविवार को जनता कफ्र्यू का आहान किया था.