नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि 21वीं सदी का भारत बदल चुका है। 120 करोड़ भारतीयों के पास डिजिटल पहचान है। चौथी औद्योगिक क्रांति में भारत का योगदान पूरे विश्व को चौंकाने वाला होगा। पीएम मोदी ने चौथी औद्योगिक क्रांति केंद्र की शुरुआत के मौके पर कहा कि पिछले 4-5 साल में हमारी सरकार ने चौथी औद्योगिक क्रांति के लिए भारत को तैयार करने में महत्वपूर्ण पहल की है।
नेशनल डेस्कः केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री और पूर्व् बीजेपी अध्यक्ष नितिन गडकरी ने बुधवार को राहुल गांधी के लगाए आरोपों पर सफाई दी। उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि राहुल को पहले किसी से मराठी समझ लेनी चाहिए थी। उन्होंने बगैर मराठी जाने ही ट्वीट कर दिया। और वो पहले भी ऐसा कर चुके हैं।
नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने बुधवार को कहा कि गंगा और यमुना की सफाई का मिशन पूरा होने के बाद देश-दुनिया की अन्य नदियां भी ‘मी टू’ का आह्वान करेंगी। उन्होंने पत्रकारों से कहा कि नदी और महिलाओं के आगे बढऩे में कोई रुकावट नहीं होनी चाहिए। ‘मी टू’ आंदोलन यौन उत्पीडऩ और यौन हिंसा के खिलाफ एक अभियान है जो सोशल मीडिया पर फैला हुआ है। देश में विभिन्न क्षेत्रों की कई हस्तियों के नाम ऐसे मामलों में आने से तूफान मचा हुआ है।
नई दिल्लीः भारत और फ्रांस के बीच हुई राफेल लड़ाकू विमान डील रोक के अनुरोध वाली जनहित याचिका पर आज सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट से केंद्र सरकार से सौदे को लेकर सवाल किया। कोर्ट ने केंद्र से पूछा कि सरकार ने कैसे राफेल डील की, इसके बारे में पूरी जानकारी सीलबंद लिफाफे में दी जाए।
हैदराबाद: भाजपा अध्यक्ष अमित शाह 10 अक्टूबर को तेलंगाना के दौरे पर रहेंगे और इस दौरान वह राज्य के संसदीय क्षेत्रों के पार्टी पदाधिकारियों के साथ दो अलग बैठकों में हिस्सा लेंगे।
नई दिल्ली/जालंधरः सर छोटूराम की प्रतिमा का अनावरण करने का लंबे समय से चल रहा इंतजार अब खत्म हो चुका है। पीएम मोदी 9 अक्तूबर को सापंला अा रहे हैं। जिसके बाद पीएम मोदी अपने हाथों से सर छोटूराम की 64 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण करेंगे। इस बात की जानकारी देते हुए सहकारिता राज्य मंत्री मनीष ग्रोवर ने बताया कि काफी लंबे समय से सांपला के अंदर स्थापित हो चुकी थी। लेकिन उसके अनावारण की कोई तारीख नहीं रखी गई थी। वहीं 9 अक्तूबर को पीएम मोदी के स्वागत के लिए सीएम मनोहर लाल खट्टर के साथ- साथ पूरे मंत्री मंडल के मंत्री भी मौजूद होंगे।
भोपाल: कांग्रेस अध्यक्ष आज मध्यप्रदेश में मुरैना और जबलपुर के एक दिवसीय चुनावी दौरे पर आ रहे हैं। प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं और पिछले 20 दिनों में कांग्रेस अध्यक्ष की प्रदेश की यह तीसरी चुनाव प्रचार यात्रा है।
नई दिल्ली। राष्ट्रपति पुतिन अपनी दो दिवसीय यात्रा पर भारत आए हैं। हैदराबाद हाउस में आज पीएम मोदी ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की। इस दौरान दौरान प्रधानमंत्री मोदी के साथ वार्षिक भारत-रूस शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। इस यात्रा के दौरान अरसे से लंबित पांच अरब डॉलर की एस-400 एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम सौदे पर मुहर लग जाएगी। बता दें कि इस शिखर सम्मेलन में 10 अरब डॉलर से ज्यादा के सौदे पर बातचीत हो सकती है। इनमें छिपी संभावना और क्षमता की बदौलत रूसी हथियारों के लिए कम से कम दो और दशकों तक भारतीय दरवाजे खुले रहेंगे। आपको बताते हैं कि राष्ट्रपति पुतिन का शुक्रवार को क्या कार्यक्रम है।
नेशनल डेस्कः सरकार ने बुधवार को रबी की फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) बढ़ाने का फैसला किया है, जिसमें गेंहूं का एमएसपी 1840रु/क्विंटल रखा गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल के आर्थिक मामलों की समिति की बैठक में रबी फसलों का एमएसपी बढ़ाने की कृषि मंत्रालय के प्रस्ताव को मंजूरी दी। एमएसपी को लेकर कांग्रेस ने सरकार पर निशाना साधा है।
नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे विश्व के लिए एकीकृत ग्रिड की वकालत करते हुए कहा कि इस दिशा में यदि हम‘एक दुनिया, एक सूरज, एक ग्रिड’ को मिशन बनाकर काम करते हैं तो धरती के किसी कोने पर कभी बिजली की कमी नहीं रहेगी। मोदी ने विज्ञान भवन में अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन (आइसा) की पहली बैठक, आरई-इन्वेस्ट की दूसरी प्रदर्शनी तथा आईओआरए की नवीकरणीय ऊर्जा पर मंत्रिस्तरीय दूसरी बैठक के उद्घाटन के मौके पर यह बात कही।