गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव की मतगणना 8 दिसंबर को

नई दिल्ली। गुजरात और हिमाचल प्रदेश में वोटों की गिनती 8 दिसंबर को होगी। वोटों की गिनती का काम अलग-अलग सेंटर में गुरुवार सुबह 8 बजे शुरू होगा। पहले डाक मतपत्रों की गिनती होगी। इसके बाद ईवीएम खुलेंगी। 9 बजे तक पहला रुझान आ जाएगा। माना जा रहा है कि दोपहर तक दोनों राज्यों की स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। बता दें कि गुजरात में 5 दिसंबर को दूसरे चरण का मतदान संपन्न हुआ है।

Read More

संसद का शीतकालीन सत्र कल से होगा शुरु

नई दिल्ली। संसद का शीतकालीन सत्र  बुधवार 7 दिसंबर से  शुरु हो रहा है। इस दौरान सरकार एक दर्जन से ज्यादा विधेयक पारित कराने और अनुदान की अनुपूरक मांगों को पारित कराने की कोशिश करेगी। वहीं विपक्षी दल महंगाई, बेरोजगारी, किसानों की समस्या, जांच एजेंसियों के कथित दुरुपयोग और केंद्र राज्य संबंध जैसे मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी में है। 

Read More

सफीदों में राइस मिल में बॉयलर का हिस्सा धंसा, दो मजदूर दबे, एक की मौत

सफीदों (हरियाणा)। सफीदों के हाट रोड स्थित एक राइस मिल के बॉयलर का एक हिस्सा देर रात अचानक धंस गया। जिससे इस ब्वायलर पर काम कर रहे पांच मजदूरों में से 2 मजूदर नीचे दब गए और बाकी ने किसी तरह से कूदकर अपनी जान बचाई। जिस वक्त यह हादसा हुआ उस वक्त राइस मिल में एक बलास्ट हुआ। सुबह तक इस मामले की भनक किसी को नहीं लगी। रात में किसी ने मामले की सूचना प्रशासन व पुलिस को नहीं दी।

Read More

एग्जिट पोल: गुजरात में फिर भाजपा की सरकार, हिमाचल में करीबी मुकाबला और दिल्ली में AAP का जादू!

नई दिल्ली। गुजरात में दूसरे चरण का मतदान सोमवार को खत्म हो गया। इसी के साथ हिमाचल प्रदेश, गुजरात में विधानसभा चुनाव और दिल्ली नगर निगम चुनाव के उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई। हिमाचल में 68 सीटों पर 12 नवंबर को वोटिंग हुई थी, जबकि गुजरात में 182 सीटों पर दो चरणों में एक और पांच दिसंबर को वोट डाले गए। इसके नतीजे आठ दिसंबर को आएंगे। वहीं, MCD के लिए मतदान चार दिसंबर को था, इसके परिणाम सात दिसंबर को आएंगे।

Read More

पीएम मोदी ने लाइन में लगकर डाला वोट, लोगों से की भारी संख्या में वोट डालने की अपील

अहमदाबाद। गुजरात विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण के 14 जिलों की 93 सीटों पर आज दूसरे चरण का मतदान चल रहा है। पीएम मोदी ने अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए वोट डाला। इससे पहले पीएम मोदी ने ट्वीट कर लोगों से बड़ी संख्या में वोट डालने की अपील की। उन्होंने ट्वीट किया, "गुजरात चुनाव के दूसरे चरण में मतदान करने वाले सभी लोगों, विशेष रूप से युवा और महिला मतदाताओं से बड़ी संख्या में मतदान करने का आग्रह करता हूं।" अहमदाबाद, वडोदरा और गांधीनगर सहित गुजरात के 14 जिलों की 93 सीटों पर सुबह आठ बजे से मतदान शुरू हो गया है। इन क्षेत्रों में शाम पांच बजे तक वोट डाले जाएंगे।

Read More

बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर दो कारों की भिड़ंत, चार की मौत, दो घायल

 हमीरपुर। हमीरपुर जिले में बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर जखेड़ी गांव के पास दो कारों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में दोनों कारों में सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दो लोग घायल हैं। मृतकों में एक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। 

Read More

महाबोधि एक्सप्रेस में तेज आवाज के साथ झटका लगा और 2 बोगियां कटकर छूटीं

 सासाराम। ट्रेन पूरी गति में हो तो भी लोग एक-दूसरे से जुड़ी बोगियों में आते-जाते रहते हैं। लेकिन, शनिवार को गया से दिल्ली जा रही महाबोधि एक्सप्रेस के यात्री अब शायद जीवन में कभी यह 'खतरा’ नहीं उठाएंगे। शनिवार को चलती ट्रेन में तेज आवाज के साथ झटका लगा और महाबोधि एक्सप्रेस की दो बोगियां कटकर पीछे छूट गईं। पीछे छूटी बोगी कुछ आगे बढ़कर रुक गई। इधर यात्रियों में कोहराम मच गया। किस्मत ही कहें कि जहां से बोगी कटकर छूटी, उस जवाइंट पर कोई नहीं था वरना गिरने से जान चली जाती।

Read More

बारिश की संभावना, तापमान में आएगी गिरावट

नई दिल्ली। मौसम विभाग ने 5 दिसंबर तक दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी और उससे सटे दक्षिण अंडमान सागर के ऊपर एक कम दबाव के क्षेत्र की भविष्यवाणी की है। इसके प्रभाव से दक्षिणी प्रदेशों में अगले कुछ दिनों में भारी बारिश की संभावना है। आईएमडी ने कहा कि 4 दिसंबर को दक्षिण अंडमान सागर में एक चक्रवाती परिसंचरण उभरने की संभावना है।

Read More

दिल्‍ली में चुनाव के चलते 3 दिसंबर को रहेगी सभी सरकारी स्‍कूलों की छुट्टी

नई दिल्ली। दिल्‍ली में 4 दिसंबर, रविवार को एमसीडी चुनाव की वोटिंग होगी। इस क्रम में शनिवार को स्‍कूलों में अवकाश घोषित कर दिए गए हैं। शिक्षा निदेशालय, दिल्ली ने दिल्ली एमसीडी (दिल्ली नगर निगम) चुनाव 2022 के कारण 3 दिसंबर को सभी सरकारी स्कूलों में एक दिन की छुट्टी घोषित की है। डीओई दिल्ली ने सभी को जारी एक पत्र में कहा है. दिल्ली एमसीडी चुनाव 2022 के लिए मतदान की तैयारी के कारण 3 दिसंबर को सरकारी स्कूलों के प्रमुखों को स्कूलों में छुट्टी घोषित की जानी है।

Read More

100 विधायक ले आओ, मुख्यमंत्री तुम बन जाना..अखिलेश ने यूपी के दोनों डिप्टी CM को दिया खुला ऑफर

रामपुर। समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा कि यूपी के दोनों उपमुख्यमंत्री राज्य का मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं। उन्होंने कहा, "हमने तो उनको खुला ऑफर दिया है कि 100 विधायक ले आओ, हम समर्थन देंगे। सीएम तुम बन जाना, हम बाहर से समर्थन देंगे।" अखिलेश ने रामपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर सपा प्रत्याशी के समर्थन में गुरुवार को एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए यह बात कही।

Read More