पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह पंजाब की अमृतसर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं। कांग्रेस पार्टी ने उनसे अमृतसर से उम्मीदवार बनने की अपील की है। अबतक वह सेहत का हवाला देकर इंकार करते रहे हैं, लेकिन पंजाब समेत पूरे देश में राजनीतिक फायदे का वास्ता देकर उनसे पंजाब से चुनाव लड़ने को कहा जा रहा है।
लोकसभा चुनाव में भाजपा की सफलता के लिए समर्थन मांगने आए राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को संघ ने धरातल पर काम करने की नसीहत दे डाली। भाजपा अध्यक्ष रविवार को सुबह 7 केदारपुर धाम में चल रही संघ की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा में पहुंच गए थे।
राफेल सौदे (Rafale Deal) को लेकर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। इससे जुड़े दस्तावेजों को लेकर सरकार और विपक्ष के बीच जंग जारी है। अटॉर्नी जनरल के.के. वेणुगोपाल के राफेल सौदे से जुड़े दस्तावेजों पर नए दावे को लेकर विपक्ष ने एक बार फिर हमला बोल दिया है। शनिवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने ताबड़तोड़ ट्वीट कर सरकार पर निशाना साधा। चिदंबरम ने ट्वीट में लिखा- लगता है कि चोर ने दस्तावेज को लौटा दिया हैं।
लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) की संसदीय बोर्ड की शुक्रवार को बैठक होने जा रही है. इस बैठक में लोकसभा चुनाव की तैयारियों और पार्टी के प्रचार अभियान का जायजा लिया जाएगा. भारतीय जनता पार्टी के एक नेता ने बताया कि साल 2019 के लोकसभा चुनाव को लेकर होने वाली इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह भी शामिल रहेंगे.
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने बुधवार को कहा कि पाकिस्तान आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई करने को मजबूर हुआ है क्योंकि अब उसे अहसास हो गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जवाबी कार्रवाई के लिए भारतीय सुरक्षा बलों को खुली छूट दे दी है .
सरकार के शुरुआती आंकलन के अनुसार देश के 25 प्रतिशत गरीब घरों के एक सदस्य को न्यूनतम आय गारंटी प्रदान करने के लिए लगभग 7 लाख करोड़ रुपये का खर्च आएगा। यह गणना 321 रुपये प्रतिदिन न्यूनतम वेतन भुगतान पर आधारित है, यानी हर महीने 9,630 रुपये, जिसे कि अकुशल कृषि श्रमिकों के लिए केंद्र ने अनिवार्य किया हुआ है। यदि 18-30 प्रतिशत घरों को लक्षित किया जाए तो यह लागत 5 करोड़ रुपये से ऊपर होगी।
नई दिल्ली। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की आज 71वीं पुण्यतिथि है Anniversary), इस अवसर पर देशभर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
केंद्र सरकार ने राम जन्मभूमि को लेकर एक बड़ा दांव चला है। सरकार ने अयोध्या विवाद मामले में विवादित जमीन को छोड़कर बाकी की जमीन को राम जन्मभूमि को लौटाने और इसपर जारी यथास्थिति को हटाने की मांग की है। अपनी अर्जी में सरकार ने 67 एकड़ जमीन में से कुछ हिस्सा सौंपने को लेकर अर्जी दी है। यह 67 एकड़ जमीन 2.67 एकड़ विवादित जमीन के चारो तरफ स्थित है। सरकार के इस फैसले का हिंदूवादी संगठनों और विश्व हिंदू परिषद् ने स्वागत किया है।
नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्रिमंडल कृषि क्षेत्र के संकट से निपटने और उपज की गिरती कीमतों जैसी समस्याओं से निपटने के लिए किसानों को जल्द राहत पैकेज दे सकती है. सूत्रों ने इसकी जानकारी दी.
नई दिल्ली: कांग्रेस के कद्दावर नेता रहे और देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को भारत रत्न से नवाजे जाने की घोषणा की गई है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को भारत रत्न से सम्मानित करने की भारत सरकार की घोषणा के बाद मुखर्जी को बधाई दी और कहा कि उनकी पार्टी को गर्व है कि कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे एक व्यक्ति के योगदान को पहचान और सम्मान दिया गया है. प्रणब मुखर्जी के नाम का ऐलान करने के बाद कांग्रेस समर्थक और कार्यकर्ता भी खुश दिखाई दे रहे हैं.