पटेल आरक्षण आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल गुजरात विधानसभा चुनाव के कांग्रेस को समर्थन देने पर विचार कर सकते हैं. पटेल ने चुनाव में भाजपा को हराने को अपना मुख्य लक्ष्य बताया है. पटेल आरक्षण आंदोलन की अगुवाई कर चुके 23 वर्षीय नेता ने सरकार पर ओबीसी कोटा के तहत पटेल समुदाय को आरक्षण देने के मुद्दे पर टाल-मटोल करने का आरोप लगाया.
पाटीदार अनामत आंदोलन समिति का नेतृत्व करने वाले हार्दिक ने कहा कि अगर राज्य सरकार यथाशीघ्र आरक्षण मुद्दे पर ठोस आश्वासन के साथ नहीं आती है तो वह इस साल के अंत में होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव में भाजपा को हराने के लिए काम करेंगे.
भारतीय सेना 18 मई को अमेरिका के बीएई सिस्टम से मिली दो 155 एमएम/39 कैलिबर अल्ट्रा लाइट हॉवित्जर (यूएचएल) तोपों का राजस्थान के पोखरण में परीक्षण करेगी। न्यूज एजेंसी एएनआई ने इन तोपों का एक वीडियो जारी किया है। बोफोर्स के 3 दशक बाद भारतीय सेना को नई तोपें मिलेंगी। बोफोर्स कांड के बाद भारतीय राजनीति में भूचाल आ गया था, जिसके बाद सेना से जुड़े सौदों पर एेसा ब्रेक लगा कि नई तोपें मिलने में 30 साल का वक्त लग गया। हालांकि करगिल युद्ध में बोफोर्स तोपों ने ऊंचाई पर बैठे दुश्मनों का कारगर तरीके से सफाया किया था। होवित्जर तोपें भी दुश्मनों के ठिकानों को कब्रिस्तान बनाने में सक्षम हैं।
जम्मू कश्मीर सरकार ने घाटी में अशांति को रोकने के लिये सोशल मीडिया ऐप्लीकेशन और इंटरनेट वेबसाइट पर एक माह का प्रतिबंध लगाया है लेकिन कश्मीर घाटी में करीब सभी लोग वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क का इस्तेमाल कर सोशल मीडिया जैसे सभी इंटरनेट माध्यमों का इस्तेमाल कर रहे हैं। कश्मीर घाटी की सड़कों पर होने वाले प्रदर्शनों की रोकथाम के लिये राज्य के गृह विभाग की ओर से 26 अप्रैल को एक आदेश जारी किया गया, जिसके तहत सूची कश्मीर घाटी में फेसबुक, व्हाट्सऐप और ट्विटर जैसे 22 सोशल मीडिया ऐप्लीकेशन प्रतिबंधित कर दिये गये।
पानीपत। दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला ने 82 साल की उम्र में 12वीं की परीक्षा प्रथम श्रेणी में पास की। अब वह स्नातक की तैनारी कर रहे हैं। चौटाला ने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग से 12वीं की पढ़ाई की।
ओमप्रकाश चौटाला और उनके बेटे अजय को 16 जनवरी 2013 को जेबीटी शिक्षक भर्ती मामले में 10 साल कैद की सजा सुनाई गई थी। पिछले दिनों जमानत पर बाहर आए चौटाला ने बताया कि तिहाड़ में उनकी सुबह अखबार की खबरों पर चर्चा के साथ शुरू होती है। इसके बाद पढ़ाई-लिखाई और टीवी देखना रूटीन में शामिल है।
जम्मू । पाकिस्तान रेंजर्स ने आज जम्मू-कश्मीर के बालाकोट सेक्टर में नियंत्रण रेखा की अग्रिम चौकियों पर गोलीबारी कर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया। वहीं रक्षा मंत्री का प्रभार संभालने के बाद अरुण जेटली आज पहली बार जम्मू-कश्मीर जाएंगे। वे वहां सुरक्षा हालात का जाएजा लेंगें। इस दौरान सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत के साथ बैठक भी होगी।
जेटली वैसे तो वित्त मंत्री के नाते जीएसटी परिषद की बैठक में हिस्सा लेने के लिए आ रहे हैं, लेकिन वह राज्य के सुरक्षा परिदृश्य का जायजा भी लेंगे। उनके श्रीनगर पहुंचने से पहले जनरल बिपिन रावत यहां पहुंचेंगे।
इमाम सयैद नूर उर रहमान बरकती को आज यानि बुधवार को टीपू सुल्तान मस्जिद के इमाम पद से बरखास्त किया जा सकता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सरकारी गाड़ियों से लाल बत्ती हटाए जाने के आदेश दिए जाने के बाद बरकती ने उनके खिलाफ फतवा जारी कर दिया था। मस्जिद बोर्ड ऑफ ट्रस्टी के प्रमुख शाहज़ादा अनवर अली शाह ने कहा कि हमारी अपने अधिवक्ताओं के साथ इस मामले में अंतिम चरण की बातचीत चल रही है। बरकती को इमाम पद से बरखास्त करने की खबर बुधवार को दोपहर के समय प्रेस कांफ्रेंस के द्वारा दी जा सकती है। शाह ने कहा कि बरकती के देश विरोधी बयान को बिलकुल भी बर्दास्त नहीं किया जा सकता।
नई दिल्ली। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार से सवाल किया कि तीन साल सत्ता में रहने के बाद इस समय उसके पास दिखाने को सिर्फ 'टूटे हुए वादे' और 'निकम्मापन' ही है, ऐसे में आखिर वह किस बात का जश्न मना रही है? देश में किसानों की आत्महत्याओं और बेरोजगारी की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि बीते तीन साल सरकार को मिले जनादेश के साथ 'विश्वासघात' हैं।
मंगलवार को राहुल ने ट्वीट किया, 'युवा नौकरियां के लिए जूझ कर रहे हैं, किसान आत्महत्या कर रहे हैं और सैनिक सीमा पर मर रहे हैं। सरकार आखिर किस चीज का जश्न मना रही है? एक अन्य ट्वीट में राहुल ने कहा, 'टूटे वादों, निकम्मापन और जनादेश के साथ विश्वासघात के तीन साल।'
जयपुर । सेना के जवानों ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वो दुश्मनों के छक्के छुड़ाने के लिए हर कसौटी पर खरे उतरने को तैयार है। भारतीय सेना की चेतक कोर ने मंगलवार को राजस्थान के रेगिस्तान में लू के थपेड़ों के बीच ‘थार शक्ति’ नामक युद्धाभ्यास किया।
- इस युद्धाभ्यास में करीब 20,000 सैनिक, बख्तरबंद गाड़ियों, टैंक एवं तोप आदि ने हिस्सा लिया।
अरविंद केजरीवाल की चिंता का कारण बने पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा अनशन भले तोड़ चुके हों, लेकिन वह दावा कर रहे हैं कि उनकी झोली में अब भी कई खुलासे हैं. मंगलवार को कपिल मिश्रा सीबीआई को हवाला, काला धन, काले धन को सफेद करना, फर्जी कंपनियों के रैकेट से जुड़े दस्तावेज सौंपेंगे और अरविंद केजरीवाल के खिलाफ केस दर्ज कराएंगे.
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के 22 ठिकानों पर आज सुबह से आयकर विभाग की छापेमारी जारी है। बताया जा रहा है कि इनकम टैक्स सुबह 8.30 बजे से ही छापेमारी कर रही है। दिल्ली के डिफेंस कॉलोनी की प्रॉपर्टी भी शामिल है। लालू यादव के बेटों और दामाद सहित सांसद प्रेमचंद गुप्ता के बेटों के घर पर भी छापेमारी जारी है।
बेनामी संपत्ति के मामले में विभाग लालू यादव के दिल्ली-एनसीआर समेत 22 ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। लालू यादव के एक हजार करोड़ की संपत्ति का विवाद गहराने के बाद यह छापेमारी की जा रही है। दिल्ली के घिटोरनी स्थित शकुंतला फार्म पर भी आयकर विभाग की छापेमारी जारी है।