नई दिल्ली। एससी/एसटी एक्ट को लेकर सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए फैसले को लेकर केन्द्र सरकार ने फैसले के रिव्यू में लिखित दलीलें दाखिल की हैं। अपनी दलीलों में केंद्र ने कहा है कि कोर्ट के फैसले के चलते कानून कमजोर हुआ है। केंद्र ने यह भी कहा है कि कानून में शामिल अग्रिम जमानत न देने के प्रावधान को खत्म नही किया जा सकता। कानून समाज की जरूरत है। कोर्ट के आदेश से देश को नुकसान हुआ है।
वह क्षण बेहद ऐतिहासिक होगा, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रिंस चार्ल्स के बीच मुलाकात होगी। प्रिंस चार्ल्स आर्थर फिलिप जार्ज पीएम मोदी को खुद ब्रिटेन का प्रतिष्ठित साइंस म्यूजियम दिखाना चाहते हैं। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री 18 अप्रैल को ब्रिटेन में होंगे।
दलित आंदोलन के उबाल, बीजेपी के पांच दलित सांसदों के 'बागी' तेवर और एसपी-बीएसपी के संभावित तालमेल के बीच पार्टी अध्यक्ष अमित शाह बुधवार को लखनऊ पहुंच रहे हैं. इन बागी नेताओं में से अधिकांश यूपी के ही हैं. यूपी, बीजेपी के लिए इसलिए बेहद अहम है क्योंकि पिछली बार यहां की 80 में से 71 सीटें बीजेपी ने अपने दम पर जीती थीं. सिर्फ इतना ही नहीं लोकसभा की 66 आरक्षित सीटों में से 40 यानी करीब 60 फीसद सीटें बीजेपी ने जीती थीं
छत्तीसगढ़ में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार को छत्तीससगढ़ भाजपा के विधायकों से मोबाइल फोन पर चर्चा करेगें, जिसको लेकर पार्टी ने पत्र जारी करके सभी विधायकों को सूचित कर दिया है.
भोपाल:सोशल मीडिया पर कुछ संगठनों द्वारा कथित भारत बंद के ऐलान को लेकर देश के तमाम राज्यों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए हैं। गृह मंत्रालय की ओर से भारत बंद को लेकर जारी की गई अडवाइजरी और 2 अप्रैल को हिंसा की तमाम घटनाओं के बाद राजस्थान,
बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार बुधवार को कर्नाटक चुनाव में प्रचार करेंगे. उनकी पार्टी ने 25 से 30 सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है. कर्नाटक में जेडीयू जनता परिवार के पुराने साथियों को अब संगठनात्मकरूप से पुनर्जीवित करने की कोशिश कर रही है.
नई दिल्ली: भगवान श्रीराम की अयोध्या नगरी के साथ एक नगरी उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ भी बसाना चाहते हैं. नई अयोध्या बसाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की संकल्पना अब जल्द ही पूरा होने वाली है. जानकारी के मुताबिक, अयोध्या से सटे नेशनल हाईवे के किनारे माझा बरेहटा में 500 एकड़ की जमीन पर योगी आदित्यनाथ का नई अयोध्या बसाने का सपना साकार होगा. इसके निर्माण पर करीब 350 करोड़ रुपये खर्च होने की संभावना है.
भारत और चीन के बीच नेपाल हिमालय में अपना प्रभाव बढ़ाने के लिए लड़ाई तेज हो गई है. भारत दौरे पर आने के बाद नेपाली प्रधानमंत्री केपी ओली को भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नसीहत दे सकते हैं. इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक पीेएम मोदी नेपाली प्रधानमंत्री कोली से कह सकते हैं कि चीन को पसंद करते हुए आप बांध परियोजनाओं बनवाइए लेकिन तब भारत उनसे बिजली नहीं खरीद पाएगा.
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह अपने दो दिवसीय ओडिशा दौरे के दुसरे दिन बलांगीर जिला अन्तर्गत देवगांव में एक दलित परिवार के घर पारंपरिक ओड़िआ भोजन किया। शाह के साथ दो केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान, अमित शाह एवं भाजपा प्रभारी अरुण सिंह, भाजपा राज्य अध्यक्ष बसंत पंडा भी यहां मौजूद थे।
काला हिरण शिकार मामले में दोषी फिल्म अभिनेता सलमान खान को पांच साल की सजा सुनाई गई है। साथ ही कोर्ट ने उन पर 10 हजार रुपये जुर्माना भी लगाया गया है। सलमान को जोधपुर जेल भेज दिया गया है और आज उन्हें जेल में ही रहना पड़ेगा। दरअसल, सलमान के वकील ने जोधपुर सेशन कोर्ट में जमानत की याचिका दायर कर दी है, जिस पर शुक्रवार को सुनवाई होगी। वहीं सबूतों के अभाव में अन्य पांच आरोपियों को बरी कर दिया गया है। सजा के समय सलमान खान की दोनों बहनें अर्पिता और अलवीरा भी उनके साथ मौजूद थीं। सजा मिलते ही दोनों बहनें रो पड़ीं। कोर्ट में सजा पर बहस के दौरान सलमान के वकील ने कोर्ट से कहा था कि कम से कम सजा दी जाए। लेकिन सरकारी वकील ने सलमान खान के लिए 6 साल की सजा की मांग की थी।