श्रीनगर । जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर के छत्ताबल में आतंकवादियों के खिलाफ सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। सुरक्षा बलों ने छत्ताबल में चल रही मुठभेड़ में एक आतंकवादी को मार गिराया है। सुरक्षा बलों ने कई और आतंकियों को घेर रखा है और दोनों ओर से भारी गोलीबारी के बीच मुठभेड़ अब भी जारी है। इस एनकाउंटर में एक जवान भी जख्मी हो गया।
देश के गांवों में बिजली पहुंचाने का दावा करने वाली मोदी सरकार की तारीफ वर्ल्ड बैंक (World Bank) ने की है. विश्व बैंक ने कहा कि भारत ने विद्युतीकरण के क्षेत्र में ‘बहुत अच्छा’ काम किया है और देश की 80 प्रतिशत आबादी तक बिजली पहुंच गई है. विश्व बैंक की तरफ से इस हफ्ते जारी रिपोर्ट में कहा गया कि साल 2010 से 2016 के मध्य भारत ने हर साल 3 करोड़ लोगों को बिजली उपलब्ध कराई. विश्व बैंक की लीड एनर्जी इकोनॉमिस्ट विवियन फोस्टर ने कहा कि भारत की 15 प्रतिशत जनसंख्या अब भी बिजली के पहुंच से दूर है.
मोदी सरकार ने अपनी चौथी सालगिरह पर वरिष्ठ नागरिकों को बड़ा तोहफा दिया है। अब प्रधानमंत्री वय वंदन योजना के अंतर्गत वरिष्ठ नागरिक 15 लाख रुपए तक निवेश कर पाएंगे। इससे उन्हें हर माह 10000 रुपए पेंशन मिलने का रास्ता साफ हो गया है।
केंद्र की मोदी सरकार के चार साल पूरे होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं. इसीलिए चौथी सालगिरह के अवसर पर सरकार ने किसानों की आमदनी को 2022 तक दोगुना करने के लिए कई फैसले लिए हैं. इसके अलावा देश में 20 नए एम्स अस्पताल बनाने का भी ऐलान किया गया है. ये सभी फैसले आज कैबिनेट की बैठक में हुए हैं. हरित क्रांति कृषि उन्नति योजना के लिए 2019-20 तक 33,273 करोड़ रुपए का बजट रखा गया है.
भारत और चीन की सेनाएं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच वुहान में अनौपचारिक बैठक के बाद अपने मुख्यालयों के बीच हॉटलाइन स्थापित करने के लंबित पड़े प्रस्ताव पर कथित तौर पर सहमत हो गई हैं। चीन के आधिकारिक मीडिया ने आज यह जानकारी दी। मोदी ने भारत – चीन संबंध को ‘‘ मजबूत ’’ करने के लिए दो दिवसीय अभूतपूर्व शिखर वार्ता ‘दिल से दिल तक’ में गत सप्ताह शी से मुलाकात की थी। सरकारी दैनिक अखबार ग्लोबल टाइम्स ने आज कहा , ‘‘ दोनों देशों के नेता अपने – अपने सैन्य मुख्यालयों के बीच एक हॉटलाइन बनाने पर कथित तौर पर सहमत हो गए हैं।
नई दिल्ली: कांग्रेस पर किसानों के नाम पर राजनीति करने और भावनाएं भड़काने का आरोप लगाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि कृषि और किसान कल्याण उनकी सरकार का चरित्र और सोच का अभिन्न हिस्सा है तथा अभी तक जितने भी बजट उनकी सरकार ने पेश किए हैं, उनके केंद्र में हमेशा किसान ही रहा है। भाजपा की कर्नाटक किसान इकाई के कार्यकर्त्ताओं से ‘नरेंद्र मोदी एप’ के जरिए संवाद करते हुए मोदी ने कहा, ‘‘केंद्र सरकार किसान की आय दोगुना करने पर काम कर रही है।
जम्मू-कश्मीर में भाजपा-पीडीपी सरकार ने सोमवार को मंत्रिमंडल में फेरबदल किया। भाजपा के कविंद्र गुप्ता ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली। रविवार को निर्मल सिंह ने उपमुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था। कठुआ से भाजपा विधायक राजीव जसरोटिया समेत कुल 8 नए चेहरों को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है। इनमें से 6 भाजपा के हैं।
कर्नाटक सीनियर सेकेंडरी एजुकेशन एग्जामिनेशन बोर्ड (केएसईईबी) की 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम सोमवार को घोषित कर दिया गया. स्टूडेंट्स के रिजल्ट की डिजिटल कॉपी karresults.nic.in पर अपलोड कर दी गई है. जहां से छात्र अपनी मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं. परीक्षा में पास होने वाले छात्रों का कुल प्रतिशत 59.56 है. इस परीक्षा में 6.85 लाख स्टूडेंट्स अपीयर हुए थे, जिनमें 3,37,860 लड़कियां और 3,52,292 लड़के शामिल थे.
कठुआ में आठ साल की बच्ची से बलात्कार और उसकी हत्या मामले की जांच कर रही पुलिस ने कहा है कि आरोपियों में से एक सांझी राम ने पूछताछ के दौरान बताया कि उसे बच्ची के अपहरण के चार दिन बाद उससे बलात्कार होने की बात पता चली और बलात्कार में अपने बेटे के भी शामिल होने का पता चलने पर उसने बच्ची की हत्या करने का फैसला किया।
कुशीनगर : उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में गुरुवार (26 अप्रैल) सुबह एक स्कूल वैन और ट्रेन की टक्कर हो गई है. यह हादसा एक मानव रहित रेलवे क्रॉसिंग पर हुआ, जिसमें 13 बच्चों की मौत हो गई, जबकि 7 घायल हो गए. इस हादसे में रेलवे की बड़ी लापरवाही सामने आ रही है, क्योंकि जिस वक्त यह घटना हुई गार्ड वहां पर मौजूद नहीं थी.