नागरिकता संशोधन एक्ट को लेकर दिल्ली में हो रही हिंसा पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने चिंता जताई है. बुधवार को अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा कि तमाम कोशिशों के बावजूद दिल्ली पुलिस हिंसा को काबू करने में नाकाम रही है. ऐसे में हिंसा वाले क्षेत्र में सेना की तैनाती होनी चाहिए. दिल्ली सीएम इस मसले पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को चिट्ठी भी लिखेंगे.
हैदराबाद के सांसद और AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने आरोप लगाया है कि देश की राजधानी दिल्ली में हिंसा के बाद बिगड़े हालात को काबू करने में दिल्ली पुलिस नाकाम रही है. मंगलवार को ओवैसी ने ट्वीट कर लिखा कि उत्तर पूर्वी दिल्ली इलाके में हालात बदतर होते जा रहे हैं और अगर प्रधानमंत्री यहां पर शांति चाहते हैं तो ये क्षेत्र सेना के हवाले कर देना चाहिए.
ब्रिटेन की शीर्ष अदालत के अध्यक्ष रॉबर्ड जॉन रीड (Robert John Reed) न्यायिक प्रक्रिया देखने के लिए पहुंच चुके हैं। वो उच्चतम न्यायालय की कोर्ट नंबर वन पर पहुंच चुके हैं।
कर्नाटक विधानसभा के अध्यक्ष विश्वेश्वर हेगड़े कागेरी ने विधानसभा में पत्रकारों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने की अधिसूचना जारी की है। स्पीकर के कार्यालय द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और प्रिंट मीडिया किसी भी समय विधानसभा में प्रवेश नहीं कर सकते। 18 फरवरी को जारी की गई अधिसूचना में कहा गया है, कि विधायक विधानसभा सत्र के दौरान अपने निर्वाचन क्षेत्रों से सदन में आते हैं। यह उनका निजी समय होता है जब वे वहां रहते हैं। जब पत्रकार उनसे मिलने के लिए विधान सभा भवन आते हैं, तो यह उनकी प्राइवेसी पर आक्रमण है।
देश भर में समान नागरिक संहिता(Uniform Civil Code) की मांग वाली याचिका पर आज दिल्ली हाईकोर्ट(Delhi High Court) में सुनवाई होगी। इस मामले में कोर्ट की ओर से केंद्र सरकार से जवाब मांगा गया है। भारत में समान नागरिकता कानून को लाए जाने को लेकर लगातार बहस चल रही है। इस कानून की वकालत करने वाले लोगों का कहना है कि देश में सभी नागरिकों के लिए एक जैसा कानून होना चाहिए, चाहे वो किसी भी धर्म का क्यों ना हो।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि वन्यजीवों और आवास का संरक्षण भारत के सांस्कृतिक लोकाचार का हिस्सा है, जो करुणा और सह-अस्तित्व को प्रोत्साहित करता है। पीएम मोदी ने गुजरात के गांधीनगर में जंगली जानवरों के प्रवासी प्रजातियों के संरक्षण पर एक सम्मेलन को भी संबोधित किया। उन्होंने कहा, 'लंबे समय से, वन्य जीवन और निवास स्थान का संरक्षण हमारी सांस्कृतिक नैतिकता का हिस्सा रहा है, जो करुणा और सह-अस्तित्व को प्रोत्साहित करता है।'
अधिकतर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह से भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा नाराज है। जेपी नड्डा ने गिरिराज सिंह को कार्यालय में तलब किया है। दरअसल, हाल ही में हुआ दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान और उसके बाद गिरिराज सिंह ने कई विवादित बयान दिए हैं। पार्टी ने इन सभी पर संज्ञान लेते हुए गिरिराज सिंह को तलब किया है।
पुलवामा हमले की घटना को पूरा एक साल गुजर गया है। देशभर में आज इस घटना को याद करते हुए शहीदों को नमन किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी वीर शहीदों को श्रध्दांजलि दी है। इस बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी का पुलवामा हमले को लेकर एक विवादित ट्वीट सामने आया है जिसमें उन्होंने सवाल किया है कि इस हमले से सबसे ज्यादा फायदा किसे हुआ है? राहुल गांधी के इस विवादित ट्वीट के बाद भाजपा भी गांधी परिवार पर हमलावर हो गई है। भाजपा नेता संबित पात्रा ने यहां तक कहा कि इनका शरीर ही नहीं आत्मा तक भ्रष्ट हो चुकी है।
राजनीति के अपराधीकरण को लेकर गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट ने अहम फैसला सुनाया है। कोर्ट ने मामले पर चिंता जताते हुए तमाम राजनीतिक पार्टियों को निर्देश दिया कि आपराधिक बैकग्राउंड वाले उम्मीदवारों का चयन करने के 48 घंटों के भीतर उनकी पूरी प्रोफाइल पार्टी की वेबसाइट पर अपलोड करें। कोर्ट ने कहा,'पिछले चार लोकसभा चुनावों में इसमें काफी बढ़ोत्तरी हुई है। इस क्रम में तमाम राजनीतिक पार्टियां आपराधिक पृष्ठभूमि के उम्मीदवार का नामांकन स्पष्ट होने के 48 घंटे के भीतर उम्मीदवार का आपराधिक रिकॉर्ड अपनी वेबसाइट पर प्रकाशित करें।‘ राजनीतिक क्षेत्र में बढ़ते अपराधीकरण को रोकने का प्रयास काफी पहले से किया जा रहा है।
Maharashtra CM Uddhav Thackeray. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 में आम आदमी पार्टी (आप) की जीत के लिए अरविंद केजरीवाल और दिल्ली की जनता को बधाई दी। उनके मुताबिक, लोगों ने दिखा दिया कि देश 'जन की बात' से चलेगा, 'मन की बात' से नहीं। भाजपा ने केजरीवाल को आतंकी कहा, लेकिन उन्हें हरा नहीं सकी।