कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और एआईसीसी के महासचिव गुरुदास कामत ने अपने सभी पदों से इस्तीफा दिया। कामत ने एक बयान में राजनीति से सेवानिवृत्ति की ओर इशारा करते हुए कहा, "मैं पिछले सप्ताह बुधवार को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से मिला था और सभी जिम्मेदारियों से मुक्त होने के बारे में चर्चा की थी।"
दिल्ली एमसीडी चुनावों में बड़े झटके के साथ ही आम आदमी पार्टी को कई छोटे-छोटे झटके भी लगे हैं. 2015 के विधानसभा चुनावों के बाद से मुस्लिम वोटरों का रुझान आप की ओर माना जा रहा था.
आप के नेता भी मुस्लिम वोटरों को लेकर बहुत हद तक आश्वस्त थे. लेकिन एमसीडी चुनावों के रुझानों की मानें तो मुस्लिम वोटर घर वापसी करते हुए फिर से कांग्रेस में भरोसा जता रहे हैं.
जामा मस्जिद वार्ड हो या फिर अजमेरी गेट, मुस्तफाबाद, शास्त्री पार्क, ज्यादतर मुस्लिम आबादी वाले वार्ड में कांग्रेस आगे चल रही है. यहां तक की अबुल फजल एंकलेव में भी कांग्रेस आप को कड़ी टक्कर दे रही है.
छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियों के हाथों जो 25 सीआरपीएफ जवान शहीद हुए, उनमें छह बिहार के थे। सोमवार देर रात से ही उनके परिजनों को इसकी खबर मिलनी शुरू हो गई थी। परिवार जनों के चीख-क्रंदन के बीच गांव-मोहल्लों में तथी से उदासी का माहौल है। मंगलवार देर रात तक शवों के पहुंचने के बाद आज सभी का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जा रहा है।
उत्तर प्रदेश सरकार ने 15 सार्वजनिक अवकाशों को रद्द कर दिया है.
मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से किए गए ट्वीट के मुताबिक सरकार का ये निर्णय कैलेंडर वर्ष 2017 के लिए घोषित सार्वजनिक अवकाशों पर लागू माना जाएगा.
रद्द की गई छुट्टियों में अलविदा जुमा, ईद-ए-मिलादुन्नबी और महर्षि वाल्मीकि जयंती भी शामिल हैं.
अमेरिका में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एच-1बी वीजा कार्यक्रम से जुड़े नियमों को कड़ा करने के लिये सरकारी आदेश पर हस्ताक्षर कर दिया है. इसका मकसद वीजा के दुरूपयोग को रोकना तथा यह सुनिश्चित करना है कि वीजा सर्वाधिक कुशल पेशेवर को दिया जाए. वहीं अमेरिका दौरे पर गए भारत के वित्त मंत्री अरूण जेटली ने अमेरिका के वित्त मंत्री स्टीवन न्यूचिन के समक्ष H-1B VISA पर प्रतिबंध के मुद्दे को उठाया.
नयी दिल्ली : देश में तेजी से बदलाव लाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में रविवार को राष्ट्रपति भवन में नीति आयोग के संचालक परिषद की तीसरी बैठक हुई. बैठक में देश में बदलाव लाने का अगले 15 साल का रोडमैप पेश हुआ. इसमें सात साल का रणनीतिक दस्तावेज व तीन साल का एक्शन प्लान शामिल है. इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि राज्यों के सहयोग के बिना विजन का सपना साकार नहीं होगा. राज्य आर्थिक वृद्धि को प्रोत्साहन देने के लिए ‘पूंजीगत व्यय और बुनियादी ढांचा सृजन की रफ्तार तेज करें.’ नीति (नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर ट्रांसफोर्मिग इंडिया) आयोग के उपाध्यक्ष अरविंद पनगढ़िया ने अगले 15 साल का रोडमैप प्रस्तुत किया.
नयी दिल्ली : आतंकवाद और अलगाववाद से ग्रस्त कश्मीर घाटी में मोबाइल इंटरनेट सेवा को सस्पेंड किए जाने से सुरक्षाबलों पर पत्थरबाजी की वारदातों में नाटकीय रूप से कमी आयी है. घाटी में आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन में बाधा डालने और सुरक्षा बलों पर पत्थरबाजी के लिए युवाओं को व्हाट्सएप्प ग्रुप के जरिये उकसाया जाता था. एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को बताया कि करीब 300 व्हाट्सएप्प ग्रुप के जरिये पत्थरबाजों को सुरक्षा बलों के ऑपरेशन की जानकारी दी जाती थी. इसके जरिये उन्हें मुठभेड़ स्थल पर इकट्ठा कराया जाता था. अधिकारी के अनुसार, इनमें से अब 90 फीसदी व्हाट्एप्प ग्रुप बंद हो चुके हैं.
नई दिल्ली: उत्तरी बाख प्रांत में शुक्रवार को अफगानी सेना की एक टुकड़ी पर तालिबान आतंकियों द्वारा किए गए हमले में हताहतों की संख्या बढ़कर 100 से ज्यादा हो गई है. इस दौरान एक हमलावर भी मारा गया. इस हमले में प्रांत की राजधानी मजार-ए-शरीफ शहर के बाहरी इलाके में दोपहर 2 बजे (स्थानीय समय) 209 शाहीन सैन्य दल को निशाना बनाया गया. इससे बाद सेना ने जवाबी कार्रवाई शुरू की. अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि हमले के समय ‘‘हमारे अधिकतर सैनिक शुक्रवार की नमाज पढ़ रहे थे. अफगान सेना के 100 से ज्यादा सैनिक हताहत हुए हैं.’’
नई दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद ने भारतीय जनता पार्टी के नेता रविशंकर प्रसाद के उस बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की है, जिसमें उन्होंने कहा था कि भाजपा के लिए मुसलमान वोट नहीं करते हैं,
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आतंकियों के निशाने पर हैं। लंदन में बैठे कुछ कश्मीरी आतंकियों ने सीएम की हत्या की साजिश रची है। कश्मीर से एक दर्जन से अधिक आत्मघाती आतंकियों को लखनऊ की ओर भेजा गया है।