भारतीय कंपनियों के विलय और अधिग्रहण (mergers & acquisitions) सौदों के मूल्यांकन में 2018 की पहली छमाही में 128.7 फीसदी का उछाल आया है. यह सौदा बढ़कर 77 अरब डॉलर का आंकड़ा पार कर गया है. 2007 में विलय और अधिग्रहण सौदा 67.4 अरब डॉलर का हुआ था. यानि 2018 के पहले 6 माह में ही यह 2007 के रिकॉर्ड को पार कर गया है.
चार जुलाई, 2018 का दिन देश की राजधानी दिल्ली के लिए एतिहासिक साबित हुआ, जब दिल्ली के अधिकारों पर सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया। बुधवार को पांच सदस्यीय संविधान पीठ ने अपने अहम फैसले में उपराज्यपाल के पर कतरे हैं तो दिल्ली की चुनी हुई सरकार को प्राथमिकता दी है। तीन जजों की ओर से चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (सीजेआइ) दीपक मिश्रा ने फ़ैसले में कहा कि एलजी के पास सीमित अधिकार हैं। दिल्ली का एलजी अन्य राज्यों के राज्यपालों की तरह ही है।
देश की शीर्ष अदालत से बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी को बड़ा झटका लगा है. सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या राम जन्मभूमि मामले में सुब्रमण्यम स्वामी की याचिका पर जल्द सुनवाई से इनकार कर दिया है. स्वामी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर अयोध्या राम जन्मभूमि में पूजा के अधिकार की मांग की थी.
मुंबई में भारी बारिश की वजह से अंधेरी स्टेशन के करीब एक फुट ओवरब्रिज का हिस्सा गिर जाने से वेस्टर्न लाइन पर लोकल ट्रेनों की आवाजाही ठप हो गई है। इस हादसे में 5 लोगों के जख्मी होने की खबर है। घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर मौजूद है। सेंट्रल रेलवे ने यात्रियों की भीड़ को देखते हुए घाटकोपर स्टेशन से कुछ ट्रेनों के रूट को बढ़ा दिया है।
भारतीय रेल को दुनिया भर के रेल नेटवर्क में सबसे बड़ा माना जाता है। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि भारत में हर दिन करीब दो करोड़ से भी अधिक लोग रेल की यात्रा करते हैं।सबस बड़ा रेल नेटवर्क होने के बावजूद देश में यात्रियों की भीड़ इतनी होती है कि कभी-कभी ट्रेनों की कमी साफतौर पर देखी जा सकती है। साथ ही ट्रेनों में कंफर्म सीट ना मिलने की समस्या से भी लोगों को दो-चार होना पड़ता है। देश की राजधानी दिल्ली आने-जाने वाली ट्रेनों में सबसे ज्यादा भीड़ देखी जाती है। इन्हीं समस्याओं को देखते हुए रेलवे ने कुछ रूट पर नई स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है।
भुवनेश्वर: भाजपा के अध्यक्ष अमित शाह ने ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक पर निशाना साधा और उनसे सत्ता में 18 वर्षों तक रहने और केन्द्र से चार लाख करोड़ रुपये की धनराशि मिलने के बावजूद ओडिशा को विकसित नहीं कर पाने पर पद छोड़ने को कहा. शाह ग्राम पंचायतों के भाजपा पदाधिकारियों के माइक्रो प्रबंधन समूह-शक्ति केन्द्र को संबोधित कर रहे थे.
हैदराबाद । ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को चुनौती दी है कि वह हैदराबाद से चुनाव लड़कर दिखाएं। एआईएमआईएम अध्यक्ष ने दावा किया कि हैदराबाद सीट पर अगर कांग्रेस और बीजेपी मिलकर चुनाव लड़ें तो भी उन्हें हरा नहीं सकती हैं।
मुंबई: मुंबई के घाटकोपर विमान हादसे में हैरान करने वाला खुलासा हुआ है. पता चला है कि हादसे के ठीक एक मिनट पहले विमान के पायलट ने जुहू ATC को कॉल कर कहा था कि हम आ रहे हैं.. फिर उसके बाद ऐसा क्या हुआ कि तुरंत विमान क्रैश हो गया?
दुघर्टनाग्रस्त विमान यू वाय एविएशन कंपनी की तरफ किया जिसका वो विमान था. कंपनी के अकाउंटेबल मैनेजर अनिल चौहान का कहना है कि सभी जरूरी खानापूर्ति के बाद ही विमान ने टेस्ट उड़ान भरी थी. हैरानी की बात है जिस विमान को उड़ने के लिए फिट बताया जा रहा है वो तकरीबन 25 साल पुराना है और पहले हुए एक हादसे के बाद से करीब 8 साल बाद उड़ा था.
देश में कारोबार शुरू करने की प्रक्रिया सुगम बनाने के लिए कई कदम उठाने के बाद सरकार अब उन सुधारों को लागू करने पर जोर देगी, जिससे आम लोगों के जीवन की मुश्किलें कम हों। इसके लिए जिन सुधारों की फेहरिस्त तैयार की गई है उनमें प्रशासनिक व न्यायिक सुधार सबसे ऊपर हैं। माना जा रहा है कि आने वाले वर्षो में चरणबद्ध ढंग से इन्हें लागू किया जाएगा।
गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी 6 दिन के इजराइल दौरे पर हैं। इसी बीच, भाजपा के तीन वरिष्ठ विधायकों ने अधिकारियों व कर्मचारियों पर मनमानी करने का आरोप लगाते हुए सरकार की कार्यशैली के खिलाफ नाराजगी जताई है। उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल ने तीनों विधायकों को शुक्रवार को गांधीनगर बुलाया है। साथ ही, कहा कि वरिष्ठ मंत्री उनसे लगातार संपर्क में है। कांग्रेस में भी गत दिनों कुछ नेताओं ने पार्टी आलाकमान के फैसलों पर सवाल उठाते हुए अपनी नाराजगी जताई थी।