नई दिल्ली: 2019 के लोकसभा चुनाव में एक साल से कम का समय रह गया है. चुनाव से पहले जनता का मन टटोला जा रहा है. जाने माने चुनाव रणनीतिकार और 2014 में मोदी की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले प्रशांत किशोर की संस्था I-PAC ने भी ऑनलाइन सर्वे किया है.
र्नाटक निकाय चुनाव के नतीजे आने शुरू हो गए हैं. राज्य की 105 निकाय सीटों के 2709 वार्डों पर नतीजे घोषित किए जा रहे हैं. अभी तक सामने आए नतीजों में कांग्रेस ने काफी बड़ी बढ़त बना ली है.
नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि ड्राइविंग लाइसेंस, विवाह प्रमाणपत्र और राशन कार्ड समेत विभिन्न सरकारी सेवाएं राजधानीवासियों को 10 सितम्बर से उनके घरों पर ही मिलने लगेगी। मुख्यमंत्री ने ट्विटर पर यह घोषणा की। उन्होंने इसे ‘शासन में क्रांति’ बताया जो ‘भ्रष्टाचार के लिए एक बड़ा प्रहार’ होगा।
नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने नोटबंदी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखे हमले करते हुए इसे एक बड़ा घोटाला करार दिया और कहा कि उन्होंने चुनिंदा उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने और ‘अपने मित्रों’ के काले धन को सफेद करने के लिए यह कदम उठाया और देश के युवाओं, किसानों, छोटे दुकानदारों और महिलाओं को भारी नुकसान पहुंचाया।
नई दिल्ली. कांग्रेस ने आज कहा कि देश में मतपत्र से चुनाव की व्यवस्था की ओर फिर से लौटने और चुनावी खर्च को सीमित करने की उसकी मांग का 70 फीसदी राजनीतिक दलों ने समर्थन किया है. उसने यह भी दावा किया कि ईवीएम से चुनाव जारी रखने की पैरवी कर रही भाजपा और उसके कुछ सहयोगी दल आज चुनाव आयोग द्वारा बुलाई गई बैठक में इन दोनों मुद्दों पर अलग-थलग पड़ गए थे.
राफेल सौदे को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के आरोपों पर वित्त मंत्री अरुण जेटली ने करारा जवाब दिया है। जेटली ने हमला बोलते हुए कहा कि ये साफ है कि कांग्रेस राफेल कीमतों को लेकर झूठ बोल रही है। राहुल गांधी ने खुद अपने भाषण में 2007 के राफेल सौदे को लेकर सात बार अलग-अलग कीमतें बताई हैं।
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को 2004 के लोकसभा चुनाव में प्रचार अभियान की समाप्ति पर ही हार का आभास हो गया था. यह बात लंबे समय तक उनके सहायक रहे शिव कुमार पारीक ने कही.पारीक को यह भी लगता है कि वाजपेयी युग के दौरान भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कार्यकर्ताओं के बीच जो समन्वय था, वह अब कहीं गुम हो गया है।
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को रक्षाबंधन के मौके ट्विटर पर 55 महिलाओं को फॉलो किया। इनमें बैडमिंटन खिलाड़ी अश्विनी पोनप्पा, टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा और एथलीट पीटी ऊषा, पूर्व मिस इंडिया और बाल अधिकार कार्यकर्ता स्वरूप का नाम शामिल है। पत्रकारों में रोमाना इसार खान और श्वेता सिंह, पद्मजा जोशी, शीला भट्ट और शालिनी सिंह जैसे नामों को मोदी ने फॉलो किया।
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव करीब आते ही आईपीएस अफसरों के बाद अब आईएएस अफसरों पर भी सियासी रंग चढ़ने लगा है. ताजा मामला रायपुर के कलेक्टर ओ पी चौधरी का है. बताया जा रहा है कि 2005 बैच के इस आईएएस अफसर ने नौकरी छोड़ बीजेपी का दामन थामने का फैसला किया है. यदि सब कुछ ठीक रहा तो ओपी चौधरी रायगढ़ जिले की खरसिया सीट से बीजेपी के उम्मीदवार हो सकते हैं. कहा जा रहा है कि बीजेपी में प्रवेश के लिए उनकी दो बार पार्टी अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात हो चुकी है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर निजी कंपनियों के विज्ञापन में इस्तेमाल किए जाने पर सचेत हुई केंद्र सरकार प्रतीक व नाम (अनुचित प्रयोग रोकथाम) कानून, 1950 में सजा का प्रावधान लाने जा रही है। इसके मामूली जुर्माने को 400 गुना बढ़ाकर दो लाख रुपये किया जाएगा। उपभोक्ता मामलों का मंत्रालय सात दशक पुराने कानून में संशोधन का मसौदा तैयार कर चुका है।