नई दिल्ली । आज पूरे देश में महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मनाई जा रही है। इस मौके पर राष्ट्रपति कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी समेत कई नेताओं ने राजघाट पर बापू को श्रद्धांजिल अर्पित की। गांधी ने सत्य और अहिंसा को अपना ऐसा मारक और अचूक हथियार बनाया जिसके आगे दुनिया के सबसे ताकतवर ब्रिटिश साम्राज्य को भी घुटने टेकने पड़े थे।
न्यूयॉर्क. अमेरिका के न्यूयॉर्क में गुरुवार को दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय संगठन (सार्क) की बैठक में भारत और पाकिस्तान के बीच तल्खी देखने को मिली। इसमें विदेश मंत्री सुषमा स्वराज भाषण देने के बाद बाहर चली गईं। उन्होंने पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी के भाषण को नहीं सुना। इस पर कुरैशी ने कहा, "मैंने उनका (सुषमा स्वराज) भाषण सुना। वे क्षेत्रीय सहयोग की बात कर रही थीं। क्षेत्रीय सहयोग कैसे संभव है जब हर कोई बैठकर बात सुनने को तैयार है, लेकिन आप उसे ब्लॉक कर रहे हैं?"
नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी दो दिन के मध्यप्रदेश दौरे पर हैं. गुरुवार को राहुल गांधी ने सबसे पहले चित्रकूट के कामतानाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की और मंदिर में उनके साथ पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ, प्रचार अभियान समिति के अध्यक्ष ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित अन्य नेता मौजूद थे. इसके बाद कांग्रेस प्रमुख बस में बैठकर सतना से रीवा के लिए रवाना हो
देश की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज अपने पाकिस्तानी समकक्ष शाह महमूद कुरेशी से हाथ मिलाएंगी?
बिलासपुर । सोमवार को बहुजन समाज पार्टी और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के प्रमुख पदाधिकारियों की होटल सिल्वर ओक में महत्वपूर्ण बैठक हुई ।
चेन्नई। 'आयुष्मान भारत' स्वास्थ्य योजना शुरू करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए शांति के नोबेल पुरस्कार की मांग की गई है। तमिलनाडु बीजेपी अध्यक्ष तमिलसाई सुंदरराजन ने आयुष्मान भारत योजना शुरू करने के लिए पीएम मोदी को नोबल शांति पुरस्कार 2019 के लिए नामित किया है। उन्होंने पीएम मोदी के लिए इस नामांकन में लोगों से शामिल होने की अपील की भी है।
अगले लोकसभा चुनाव के लिए बिहार में एनडीए दलों के बीच सीटों का बंटवारा तकरीबन अंतिम चरण में है। अब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात की।
नई दिल्ली: भारत में वर्ष 2017 में 8,02,000 बच्चों की मौत हुई और यह आंकड़ा पांच वर्ष में सबसे कम है. शिशु मृत्यु दर अनुमान पर संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी (यूएनआईजीएमई) ने अपनी ताजा रिपोर्ट में यह दावा किया है. यूएनआईजीएमई की रिपोर्ट के अनुसार भारत में वर्ष 2017 में 6,05,000 नवजात शिशुओं की मौत दर्ज की गई, जबकि पांच से 14 साल आयु वर्ग के 1,52,000 बच्चों की मृत्यु हुई. रिपोर्ट के मुताबिक पिछले साल भारत में करीब 8,02,000 बच्चों की मौत दर्ज की गई.
नई दिल्ली: योगगुरु बाबा रामदेव ने आगाह किया है कि देशभर में महंगाई पर अगर शीघ्र नियंत्रण नहीं किया गया तो अगले आम चुनाव में मोदी सरकार के लिए यह महंगा साबित होगा.
पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी लगातार जारी है। शनिवार को एक बार फिर तेल के दामों में बढ़ोतरी हुई है। दिल्ली में पेट्रोल के दाम 35 पैसे बढ़े हैं, जबकि डीजल की कीमत में 24 पैसे की बढ़ोतरी हुई है। अब दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 81.63 रुपये प्रति लीटर हो गई है, जबकि डीजल 73.54 रुपये प्रति लीटर मिल रहे हैं।