केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के स्वास्थ्य खराब होने को लेकर सोशल मीडिया पर अफवाहें चल रही हैं। कोरोना महामारी और लॉकडाउन के दौर में ऐसी अफवाह फैलाने वालों का बाजार और तेज हो गया है। अपने स्वास्थ्य को लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट के जरिए संदेश दिया है। उन्होंने कहा है कि 'पिछले कुछ दिनों से कुछ मित्रों ने सोशल मीडिया के माध्यम से मेरे स्वास्थ्य के बारे मे मनगढ़ंत अफवाहएं फैलाई हैं। यहां तक कि कुछ लोगों ने मेरी मृत्यु के लिए ट्वीट कर दुआ मांगी है।
देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है. मरीजों का आंकड़ा 50 हजार के पार पहुंच गया है. बीते 24 घंटे में 3561 नए मामले आए हैं, जबकि 89 मरीजों की मौत हुई है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने महाराष्ट्र में बढ़ते कोरोना के मामलों पर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि हम महाराष्ट्र की मदद करेंगे.
महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) के पीए ने गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी से आज सुबह राजभवन जाकर मुलाकात की. मुख्यमंत्री उद्वव ठाकरे की एमएलसी की सीट को लेकर पीए ने राज्यपाल से चर्चा की. इस मामले में उद्धव ठाकरे पहले ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मध्यस्थता की गुजारिश कर चुके हैं. उद्धव ठाकरे की एमएलसी सीट का मामला प्रधानमंत्री तक पहुंच गया है.
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने सोमवार को सभी प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों से बात की. इस बैठक में पीएम मोदी ने लॉकडाउन खोलने को लेकर चर्चा करते हुए कहा कि इसपर एक नीति तैयार करनी होगी, जिस पर राज्य सरकार को विस्तार से कार्य करना होगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देश के तमाम सरपंचों से मुखातिब हुए. वे राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर कोरोना की वजह से बने हालातों पर सरपंचों से चर्चा कर रहे थे. बात-बात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया कि कुछ गांव में लोग 2 गज की दूरी बनाने की बातें कह रहे हैं, ताकि कोरोना से निपटने में आसानी हो. प्रधानमंत्री को यह 2 गज वाली बात इतनी पसंद आई कि उन्होंने सभी सरपंचों को यह मंत्र दिया की 2 गज की दूरी सभी को बनाना है. उन्होंने बताया कि सोशल डिस्टेंसिंग को ही गांव में 2 गज की दूरी का नाम दिया है.
देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण को रोकने के लिए उठाए जा रहे कदम पर एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की तारीफ हुई है. दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में से एक बिल गेट्स (Bill Gates) ने पीएम (Prime Minister) मोदी की तारीफ की है. लॉकडाउन करके विशाल जनसंख्या वाले देश में कोरोना की चाल रोक देने के लिए अमेरिका की जनता ने भी माना कि प्रधानमंत्री मोदी ही हैं दुनिया के नंबर वन नेता.
देश में कोरोना वायरस का कहर दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है. जिसे हर किसी के मन में सवाल है कि लॉकडाउन से भी अगर कोरोना नहीं रूका तो आगे क्या? कांग्रेस ने भी यही सवाल मोदी सरकार से किया है. कांग्रेस ने मंगलवार को कहा कि यदि कोरोना को रोकने में लॉकडाउन कामयाब नहीं होता, जैसा कि नज़र आ रहा है, तो सरकार के पास क्या रणनीति है?
COVID19 के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर 24 मार्च को बंद किए गए लोकसभा और राज्यसभा सचिवालय आज से फिर से काम शुरू कर रहे हैं। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा जा रहा है। देश में रेड अलर्ट या जहां कोरोना वायरस के अधिक मामले हैं वहां सब पहले की तरह ही बैन है, लेकिन जहां हालात बेहतर हैं वहां कुछ छूट दी गई है। इसी प्रकार संसद के दोनों सदनों, लोकसभा और राज्यसभा के सचिवालय में सोमवार से कामकाज शुरू हो गया है।
जानलेवा कोरोना वायरस के संक्रमण के बढ़ रहे दौर में उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार गरीबों को नि:शुल्क राशन वितरित करा रही है। इसमें बिना राशन कार्ड धारकों को भी राशन दिया जा रहा है। इसी बीच कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव तथा उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर गरीबों को राशन के साथ ही तेल तथा मसाला पाउडर दिलाने की मांग की है।