नई दिल्ली । मोदी सरकार ने देश के किसानों को बड़ी राहत देते हुए खेती के लिए दिए जाने वाले कर्ज पर ब्याजमाफी का बड़ा ऐलान किया है। अभी तक किसानों को खेती करने पर 9 फीसदी ब्याजदर से लोन मिलता है, लेकिन सरकार ने अब इसे घटाकर 4 फीसदी कर दिया है।
सूत्रों के मुताबिक, खेती के लिए लोन पर ब्याज में सरकार 2 प्रतिशत की सब्सिडी देगी। इसके अलावा समय पर कर्ज चुकाने पर तीन प्रतिशत कम ब्याज वसूला जाएगा।
देश भर में मतदान भले ही EVM और VVPAT से हो रहे हों लेकिन भारतीय गणतंत्र के सर्वोच्च पद राष्ट्रपति का चुनाव बैलेट पेपर से होगा. इस चुनाव में सांसद और विधायक बैलेट पेपर पर सही का निशान लगा कर अपने वोट का इस्तेमाल करेंगे. इस चुनाव में सही का निशान लगाने वाला पेन और उसमें इस्तेमाल की जाने वाली स्याही भी एकदम खास होगी. ये स्याही भी आम मतदान के पहले उंगली पर लगाई जाने वाली स्याही की तरह ही होगी.
महाराष्ट्र बोर्ड की 10वीं परीक्षा का रिजल्ट जारी करने डेट का ऐलान अभी तक नहीं हुआ। सोमवार को महाराष्ट्र बोर्ड के अधिकारियों ने एक बयान जारी कर बताया है कि मंगलवार तक रिजल्ट जारी करने पर फैसला लिया जा सकता है। हालांकि इस पर अभी कुछ निश्चित नहीं हुआ। ऐसे में छात्रों में इस बात पर कन्फ्यूजन बढ़ गया है कि रिजल्ट कब आ रहा है।
पहले सूचना थी कि यह रिजल्ट 10 जून को जारी होगा, फिर सूचना मिली कि अब 12 जून को रिजल्ट जारी किया जाएगा।
नीट 2017 परीक्षा परिणाम घोषित करने का रास्ता साफ करते हुए उच्चतम न्यायालय ने आज परीक्षा परिणाम घोषणा पर मद्रास उच्च न्यायालय के अंतरिम आदेश को आज स्थगित कर दिया। गौरतलब है कि मद्रास उच्च न्यायालय ने एमबीबीएस और बीडीएस पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए होने वाली नीट परीक्षा परिणाम की घोषणा पर अंतरिम स्थगन लगा दिया था।
भारत को कजाकिस्तान में 8-9 जून को होने वाले शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के शिखर सम्मेलन में इस क्षेत्रीय संगठन में पूर्णकालिक सदस्य के तौर पर शामिल किया जायेगा। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद होंगे। कजाकिस्तान की राजधानी अस्ताना में शिखर सम्मेलन से इतर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग के बीच द्विपक्षीय मुलाकात की भी संभावना है।
देशभर में बीफ बैन के लिए मोदी सरकार की ओर से लाए गए नोटिफिकेशन के खिलाफ केरल विधानसभा में विशेष सत्र बुलाया गया है। इस विशेष सत्र में बीफ के बेचे और खरीदे जाने पर केंद्र के बैन पर विचार किया जा रहा है।
बता दें कि केरल और पश्चिम बंगाल सरकार लगातार केंद्र के इस फैसले का विरोध कर रही हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थोड़ी देर में कजाखस्तान की राजधानी अस्ताना के लिए रवाना हो जाएंगे, जहां वह शंघाई कॉरपोरेशन ऑर्गेनाइजेशन (SCO) समिट में हिस्सा लेंगे. अस्ताना में आठ-नौ जून को आयोजित हो रहे SCO समिट में भारत और पाकिस्तान को पूर्णकालिक नए सदस्य के रूप में शामिल किया जाएगा. इस समिट में शामिल होने के लिए पीएम मोदी के साथ भारतीय प्रतिनिधिमंडल भी अस्ताना जा रहा है. मोदी ने फेसबुक पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी.
चुनाव आयोग ने बुधवार को राष्ट्रपति चुनाव की घोषणा कर दी है। मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी ने चुनाव की तारीख की घोषणा कर दी है। राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग 17 जुलाई 2017 को होगी। राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी का कार्यकाल 24 जुलाई को समाप्त हो जाएगा। चुनाव की तारीखों की घोषणा करते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त ने कई अहम बातें कही।
श्रीनगर। कश्मीर के शोपियां में दो आतंकियों को घेर रहे सुरक्षाबलों से नाराज लोगों ने पथराव कर दिया जिसके बाद हिंसा भड़क गई। इस दौरान हुई क्रॉस फायरिंग में एक नागरिक की मौत हो गई है।
इस हिंसा में पांच सुरक्षाकर्मियों समेत करीब 10 लोग घायल हो गए। हिंसक झड़पों की आड़ में दोनों आतंकी भी भाग निकले। देर रात तक क्षेत्र में हिंसा जारी थी। स्थिति को तनावपूर्ण होते देख प्रशासन ने जिले में एहतियातन निषेधाज्ञा लागू करते हुए मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को ठप कर दिया है।
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) परीक्षा के नतीजे टाल दिए हैं, जो कि 8 जून को घोषित किए जाने थे। हाल ही में मद्रास हाईकोर्ट ने परीक्षा परिणाम पर स्टे लगा दिया था और बोर्ड का कहना है कि वह हाईकोर्ट की ओर से लगाए गए स्टे का पालन करेगा। बोर्ड ने 12 जून तक परिणाम घोषित होने पर रोक लगाई है।