राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने जम्मू-कश्मीर में राजनीतिक गतिरोध को खत्म करते हुए राज्यपाल शासन को मंजूरी दे दी है। भाजपा ने मंगलवार को महबूबा मुफ्ती सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया था। इसके बाद सदन में बहुमत खो चुकी महबूबा मुफ्ती ने अपना इस्तीफा राज्यपाल एनएन वोहरा को सौंप दिया।
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज को नरेन्द्र मोदी ऐप के जरिए देश भर के किसानों को संबोधित किया. पीएम मोदी ने कहा कि यह सरकार किसानों के लिए पूरी तरह से समर्पित है. हमने तय किया है कि 2022 तक देश के किसानों की आय दोगुनी का लक्ष्य लेकर आगे बढ़ना है, किसानों को साथ लेकर आगे चलना, सरकार की पुरानी नीतियों को बदलकर आगे बढ़ना है.
रमजान के दौरान कश्मीर में महीने भर तक चले संघर्ष विराम की मियाद केन्द्र सरकार ने खत्म कर दी है, जिसके बाद घाटी में सेना ने फिर से ऑपरेशन ऑल आउट शुरु कर दिया है। इसका नतीजा भी जल्द ही देखने को मिला है और सोमवार को जम्मू कश्मीर के बांदीपोरा में हुई मुठभेड़ में सेना ने 2 आतंकियों को ढेर कर दिया है। फिलहाल ऑपरेशन अभी भी जारी है। बांदीपोरा के अलावा कश्मीर के बिजबेहरा इलाके में भी सेना का सर्च अभियान बड़े पैमाने पर चल रहा है। बता दें कि सेना को बिजबेहड़ा इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद सेना इलाके में घर-घर तलाशी अभियान चला रही है।
भुवनेश्वर, एजेंसी। ओडिशा सरकार ने केंद्र की महत्वाकांक्षी 'आयुष्मान भारत' योजना लागू करने से इन्कार कर दिया है। इससे विवाद खड़ा हो गया है। राज्य सरकार का कहना है कि हमारे पास इससे अच्छी 'बीजू स्वास्थ्य कल्याण योजना' है, इसके लाभान्वितों की संख्या भी आयुष्मान भारत राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा मिशन से ज्यादा है। भाजपा ने ओडिशा सरकार के इस कदम को केंद्र की एक और योजना को हाईजैक किए जाने की संज्ञा दी है।
पीएम नरेंद्र मोदी ने भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मुख्य पदाधिकारियों के लिए शुक्रवार को एक डिनर का आयोजन किया। सूत्रों के मुताबिक, इस डिनर में शामिल होने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, संघ पदाधिकारी सुरेश भैयाजी जोशी समेत कई बड़े नेता पहुंचे। कार्यक्रम का आयोजन पीएम के आधिकारिक निवास पर किया गया था।
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज डिजिटल इंडिया के लाभार्थियों से चर्चा की है. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि अब देश और विदेशों का पूरा बाजार मोबाइल पर आ गया है. आज लोग बिजली, पानी और गैस जैसी सुविधाओं के बिलों का भुगतान चुटकियों में कर रहे हैं. पीएम मोदी ने कहा कि पिछले 4 साल में हमनें डिजिटल एम्पोवेर्मेंट के हर पहलू पर विशेष ध्यान दिया है. पीएम मोदी ने लाभार्थियों से ये चर्चा नमो एप के जरिए की है.
एफएमसीजी मार्केट में धूम मचाने के बाद अब बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि आयुर्वेद जल्द ही कपड़ों के बाजार में तूफान लाने जा रही है. एक टीवी इंटरव्यू के दौरान कंपनी के एमडी और को-फाउंडर आचार्य बालकृष्ण ने बताया कि पतंजलि इस साल के अंत तक 'परिधान' नाम के ब्रांड से कपडे लाएगी. इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया कि कंपनी कपड़ों को अपने हाउस के अंदर किसी थर्ड पार्टी से बनवाएगी. पतंजली के इन सारे प्रोडक्टस में जिसका सबको बैचेनी से इंतजार है वो स्वदेशी जींस का है.
प्रशासनिक सेवाओं में लैटरल एंट्री कराने के केंद्र सरकार के फैसले के खिलाफ दलित समूह भारत बंद की तैयारी में हैं. अगस्त में स्वतंत्रता दिवस के आसपास इस बंद का आह्वान करने की योजना है. दलित कार्यकर्ता अशोक भारती का कहना है कि सरकार का यह कदम संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) जैसी संवैधानिक संस्था की उपेक्षा है. उनके मुताबिक लैटेरल एंट्री सिस्टम अनुसूचित जातियों व जनजातियों को आरक्षण देने की अनदेखी करता है.
कर्नाटक में कांग्रेस और जेडीएस की गठबंधन सरकार के लिए अच्छी खबर आई है. राजधानी बेंगलुरु की जयनगर विधानसभा सीट पर हुए चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार की जीत हुई है. सुबह 8 बजे से वोटों को गिनती शुरू हुई थी. 16 राउंड तक कांग्रेस ने 54457 और बीजेपी को 51568 वोट मिले थे. इसके बाद कांग्रेस ने ये सीट जीत ली. कांग्रेस को मिली शुरुआती बढ़त के बाद ही कांग्रेस समर्थकों ने जश्न मनाना शुरू कर दिया था.
हर एक व्यक्ति को बैंक खाते से जोड़ने के बाद अब सरकार का अगला कदम प्रत्येक गांव तक बैंकिंग सुविधा पहुंचाना है। इस लक्ष्य को पाने के लिए सरकार कॉमन सर्विस सेंटर चला रहे सभी ग्रामीण उद्यमियों को बैंकिंग कॉरेस्पॉंडेंट बनाएगी। आगे चलते हुए इन सेंटरों पर बैंकिंग शाखाओं के एक्सटेंशन काउंटर भी खोले जा सकते हैं।