संसद का बजट सत्र जारी है। लोकसभा व राज्यसभा में अलग-अलग विधेयक पेश किए जा रहे हैं। इससे पहले विपक्षी पार्टियों ने उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता की सड़क हादसे का मुद्दा उठाते हुए इसे पीड़िता को मारने की साजिश करार दी जिसके बाद सदन में सांसदों ने जोरदार हंगामा किया। साथ ही लोकसभा में सपा सांसद आजम खां ने रमा देवी पर की गई अपनी अभद्र टिप्पणी के लिए माफी भी मांग ली।
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे आज मतलब 27 जुलाई को अपना 59वां जन्मदिन मना रहे हैं. ऐसे में देश के हर वर्ग के लोगों ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है. इस मौके पर उद्धव ठाकरे के निवास मातोश्री पर कई शिवसैनिक जुटे रहे. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कुछ विपक्षी नेता भी उद्धव ठाकरे को शुभेच्छा देने के लिए मातोश्री पहुंचे थे. हालांकि, इन विपक्षी नेताओं के नाम अभी तक सामने नहीं आए हैं, इस पर किसी तरह की राजनीति न हो, इस बात को ध्यान में रखते हुए नेताओं के नाम गुप्त रखे गए हैं.
संसद में आज कंपनी (संसोधित) बिल 2019, नेशनल मेडिकल कमिशन बिल 2019 और डीएनए टेक्नोलॉजी रेगुलेशन बिल 2019 पारित होने की संभावना है. वहीं अंतर्राज्यिक नदी जल विवादों की न्याय प्रक्रिया को सरल और कारगर बनाने तथा वर्तमान विधिक और संस्थगत संरचना को संतुलित बनाने के उद्देश्य वाला अंतर्राज्यिक नदी जल विवाद संशोधन विधेयक-2019 बृहस्पतिवार को लोकसभा में पेश हुआ. विपक्षी दलों ने इसका विरोध करते हुए आरोप लगाया कि इस बारे में राज्यों से विचार विमर्श नहीं किया गया. जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने यह विधेयक पेश किया. उन्होंने कहा कि 2013 में राज्यों से विचार विमर्श किया गया था और 2017 में संबंधित विधेयक लाया गया था.
लोकसभा में तीन तलाक बिल पर चर्चा के दौरान कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि क्या मुस्लिम बहनों को पीछे छोड़ दिया जाए? सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद भी 574 मामले सामने आए हैं. हम मुस्लिम बहनों को ऐसे नहीं छोड़ सकते.
कर्नाटक में भले ही एचडी कुमारस्वामी की सरकार फ्लोर टेस्ट में फेल होकर सत्ता से बाहर हो गई हो लेकिन विश्वास मत के दौरान स्पीकर और बागी विधायकों की जो याचिका सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की गई, उस पर बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. बुधवार को जब कर्नाटक का मामला सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट में आया तो मुख्य न्यायाधीश (CJI) रंजन गोगोई ने पूछा कि बागी विधायकों के वकील मुकुल रोहतगी और स्पीकर के वकील डॉ अभिषेक मनु सिंघवी कहां हैं? ऐसा इसलिए क्योंकि ये दोनों ही वकील कोर्ट में मौजूद नहीं थे.
सुप्रीम कोर्ट ने त्रिलोकपुरी इलाके में हुए सिख विरोधी दंगों के 23 दोषियों को ज़मानत दे दी है. इन दोषियों ने दिल्ली हाई कोर्ट से मिली पांच साल की सज़ा के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी. हाईकोर्ट ने इन सभी को दंगा, घर जलाने, कर्फ्यू के हनन का दोषी करार दिया था. सरकार की ओर से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कोर्ट को बताया कि दंगे के 15 दोषियों को आरोप मुक्त किये जाने के फैसले के खिलाफ सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में पुर्नविचार याचिका दायर की है. सुप्रीम कोर्ट ने इन 15 दोषियों को सीधे सबूत, चश्मदीदों न होने का हवाला देते हुए सबूतो के अभाव में बरी कर दिया था. इससे पहले 1984 त्रिलोकपुरी सिख दंगा मामले में सुप्रीम कोर्ट ने 15 दोषियों को बरी करने का आदेश दिया था.
दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित का बीते शनिवार को दोपहर 3:55 पर निधन हो गया, जिसके बाद रविवार को निगमबोध घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया. शीला दीक्षित के अंतिम संस्कार के दौरान यूपीए अध्यक्ष सोनिया गंधी सहित कई बड़े दिग्गज मौजूद रहे. उनके निधन के बाद देश के हर कोने में शोक व्यक्त किया गया, लेकिन इस बीच मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित न करने को लेकर विवाद खड़ा हो गया है.
केंद्र सरकार की सहमति से राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 6 राज्यों के राज्यपालों की नियुक्ति की है. इसमें सबसे बड़ा नाम आनंदीबेन पटेल का है जो अब मध्य प्रदेश नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश की राज्यपाल होंगी. इससे पहले राम नाईक यूपी के राज्यपाल पद पर थे. गौरतलब है कि गुजरात की पूर्व मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल 19 जनवरी 2018 को मध्य प्रदेश की राज्यपाल बनाई गईं थीं. तब उन्होंने ओम प्रकाश कोहली की जगह ली थी.
इस साल भारत अपना 73वां स्वतंत्रता दिवस मनाएगा। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर लाल किले से भाषण देंगे। अपने इस भाषण के लिए उन्होंने जनता की राय मांगी है। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।
कर्नाटक और गोवा के बाद अब कांग्रेस को महाराष्ट्र में बड़ा झटका लग सकता है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने यह कहकर महाराष्ट्र कांग्रेस और एनसीपी के खेमों में खलबली मचा दी है कि इन पार्टियों के कई विधायक जल्द ही इस्तीफा दे सकते हैं। पाटिल ने तो यहां तक कह दिया कि महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष भी भाजपा में शामिल हो सकते हैं। हालांकि, पाटिल ने भाजपा में शामिल होने की तैयारी कर रहे कांग्रेस और एनसीपी के विधायकों के नाम का खुलासा नहीं किया है।