नई दिल्ली: हार्वर्ड की एक प्रोफेसर ने दावा किया है कि खाद्य तेल के रूप में नारियल का इस्तेमाल हमारे लिए बहुत घातक है. उन्होंने नारियल तेल को 'खालिस जहर' बताया. इस बारे में उनका एक वीडियो इस समय यू ट्यूब पर वायरल हो गया है. हालांकि हार्वर्ड में ही सभी उनकी इस बात से सहमत नहीं हैं.
गौरतलब है कि भारत में नारियल तेल का बड़े पैमाने पर इस्तेमाल किया जाता है. खासतौर से केरल सहित दक्षिण भारत में खाने के लिए नारियल तेल का ही इस्तेमाल होता है. ऐसे में इसे खालिस जहर बताने का दावा भारत के लोगों के गले नहीं उतर रहा है और सोशल मीडिया पर कई लोग हार्वर्ड प्रोफेसर की राय पर सवाल उठा रहे हैं.
समाचार पत्र यूएस टूडे के मुताबिक पश्चिमी देशों में भी पिछले कुछ वर्षों के दौरान नारियल तेल तेजी से लोकप्रिय हुआ है और इसे प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने वाला तथा वजन घटाने में मददागर माना गया है. हालांकि अब हार्वर्ड प्रोफेसर ने उल्टी बात कही है. साइंस एलर्ट की रिपोर्ट के मुताबिक हार्वर्ड फैकेल्टी मैंबर कैरिन मिशेल ने जर्मनी में एक वीडियो टॉक के दौरान कहा, 'मैं आपको केवल नारियल तेल के बारे में अविलंब चेतावनी दे सकती हूं. ये एक सबसे खतरनाक फूड है, जो हम खाते हैं.'
उन्होंने आगे कहा, 'नारियल का तेल एक खालिस जहर है.' उन्होंने एक बार फिर अपनी बात को दोहराते हुए कहा कि ये एक 'खालिस जहर' है. उन्होंने कहा कि नारियल तेल में सेचुरेटेड फैट की मात्रा बहुत अधिक होती है और इसे खाने से हाई कोलेस्ट्रॉल और दिल की बीमारियां बढ़ती हैं. अमेरिकन हार्ट एसोसिएशन के आंकड़ों के मुताबिक नारियल तेल के फैट में 80 प्रतिशत सेचुरेटेड फैट होता है, जबकि मक्खन में 63 प्रतिशत, बीफ में 50 प्रतिशत और पोर्क में 39 प्रतिशत होता है.
घी है सबसे बेहतर
दूसरी ओर हार्वर्ड हेल्थ लेटर में हार्वर्ड स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ के डॉक्टर वाल्टर सी विलेट ने लिखा है कि नारियल तेल में सिर्फ बुराई ही नहीं है. इसके कई फायदे भी हैं. उन्होंने कहा, 'नारियल तेल के बारे में बढ़िया बात ये है कि ये लाभदायक एचडीएल कोलेस्ट्राल को बढ़ावा देता है. चाहें जैसा भी फैट हो वो एचडीएल लेबल को बढ़ाता है, लेकिन नारियल तेल में ऐसा करने की विशेष क्षमता होती है.'
उन्होंने मुताबिक नारियल तेल का इस्तेमाल करने में कोई बुराई नहीं है. उन्होंने कहा, 'मैं किफायत के साथ नारियल तेल का इस्तेमाल करता हूं.' हालांकि उन्होंने कहा कि नारियल तेल के अपने नुकसान भी हैं और जब वो कहते हैं कि कोई चीज उतनी बुरी नहीं है, तो इसका ये मतलब नहीं कि वो अच्छी है. उन्होंने भारतीय घी को खाने के लिए सबसे बेहतर बताया.
उन्होंने लॉस एंजेल्स टाइम्स में एक लेख में लिखा था, 'मक्खन के मुकाबले घी लैक्टोस (दुग्ध-शर्करा) फ्री है और इसमें बहुत कम कोलेस्ट्रॉल है. इसमें विटामिन ए, डी, ई और के भरपूर मात्रा में हैं. इसमें आश्चर्यजनक ढंग से बेहतरीन एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं, और ये हमारी प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है.'
Health Benefits of Fig: अंजीर एक ऐसा फल है जिसे सूखा और कच्चा दोनों तरह से खाया जा सकता है। साथ ही ये शरीर के लिए बहुत ही लाभदायक है। अंजीर में भरपूर मात्रा में जिंक, सल्फर, क्लोरिन, मैंगनीज, मैग्नीशियम, आयरन, एंटीऑक्सीडेंट और फाइबर पाया है। रोजाना इसके सेवन से महिलाओं और पुरुषों को हार्मोनल समस्या, पेट संबंधी समस्या, वजन घटाने और डायबिटीज को कंट्रोल करने जैसी कई समस्याओं में मदद मिल सकती है। अंजीर के रोजाना सेवन से शरीर की इम्युनिटी भी मजबूत होती है।
Health Tips: एक तो हमारी जीवन शैली ऐसी हो गई है कि हम धूप के संपर्क में कम आ पाते हैं। ऊपर से ठंड के मौसम में धूप कमजोर रहती है और कभी कभी निकलती भी नहीं है। ऐसे में हम धूप के संपर्क में नहीं आ पाते। इससे शरीर में विटामिन डी की कमी हो सकती है। कयोंकि सूरज की रोशनी के संपर्क में आकर हमारा शरीर विटामिन डी बनाता है। धूप के संपर्क में कम आने से विटामिन डी शरीर में कम बन पाता है।
नई दिल्ली। आज के समय में हर कोई एक-दूसरे से आगे निकल जाना चाहता है। कभी न खत्म होने वाली जिंदगी की इस रेस में भागते हुए लोग ये भूल जाते हैं कि सेहत है तो सबकुछ है। अगर किसी का स्वास्थ्य गड़बड़ है तो वह कितना भी चाह लें अपने कार्यों को अच्छे से नहीं कर सकता है। वहीं उस कामयाबी का भी कोई मतलब नहीं रह जाता है जिसे आप सेलिब्रेट न सके। आज दो पल में ही अचानक लोग काल के गाल में समा जा रहे हैं।
Health tips: सर्दियों ने दस्तक ने दी है। सुबह व शाम को ठंड पड़ने लगी है इसलिए अब गर्म कपड़े भी अपने कवर्ड से बाहर आ चुके हैं। सर्दी से बचने के लिए जरुरी है कि अपनी जीवनशैली में परिवर्तन करें और खान पान में बदलाव। क्योंकि सर्दी के मौसम में ठंडे पदार्थ नुकसान पहुंचाएंगे, इसलिए ऐसे खाने का सेवन करना चाहिए, जो आपके शरीर को सर्दी से बचाने के लिए रोग प्रतिरोधक क्षमता तैयार करे।
हम जो खाते हैं, जो सोचते हैं, जैसे माहौल में रहते हैं, जैसी दिनचर्या होती है उस पर हमारी फिजिकल और मेंटल हेल्थ निर्भर करती है। आयुर्वेद ऐसा विज्ञान है जो इन सब में संयम और संतुलन बरतने की सलाह देता है। केमिकल्स के शरीर पर दुष्प्रभाव को देखते हुए ज्यादा से ज्यादा लोग अब आयुर्वेदिक उपचारों की तरफ शिफ्ट हो रहे हैं। अगर आप लंबी उम्र जीना चाहते हैं और स्वस्थ जिंदगी जीना चाहते हैं तो आयुर्वेद के सुझाए ये तरीके अपना सकते हैं।
शरीर में कोलेस्ट्रॉल की मात्रा ज्यादा होती है तो हार्ट अटैक की समस्या बढ़ जाती है। High Cholesterol की समस्या तब ज्यादा होती है, जब अनियमित दिनचर्या रखते हैं और नियमित व्यायाम नहीं करते हैं। आमतौर पर जब लोगों को हार्ट से संबंधित कोई दिक्कत होने लगती है तब वे अपना कोलेस्ट्रॉल चेक कराते हैं। यदि आपकी भी खून की नसों में Cholesterol की मात्रा बढ़ गई है तो हम यहां आपको एक ऐसे फल के बारे बता रहे हैं, जिसका सेवन करके आप अपना High Cholesterol कम कर सकते हैं।
दुनिया की सबसे ताकतवर सब्जी के बारे में तो आप जानते ही होंगे, अगर नहीं जानते तो आज हम आपको इसके बारे में बताएंगे। वैसे ये गांवों में तो आसानी से मिल जाती है, लेकिन शहरों में हमेशा महंगे दामों पर ही मिलती है। इसे हम ककोरा के नाम से जानते हैं। इसको कंटोला भी बोलते हैं। यह दुनिया की सबसे ताकतवर सब्जी मानी जाती है। इसे औषधि के रूप में भी इस्तेमाल किया जाता है। इस सब्जी में इतनी ताकत होती है कि महज कुछ दिन के सेवन से ही आपका शरीर फौलादी बन जाता है। कंटोला को ककोड़े और मीठा करेला नाम से भी जाना जाता है।
अक्सर आपने अपने बड़ों से सुना होगा की हमें हरी सब्जियां खानी चाहिए। सेहत के लिए हरी सब्जी फायदेमंद होती है। हरी सब्जी खाने से दिमाग और शरीर दोनों का विकास अच्छे से होता है। ये सब्जियां हमें बीमारियों से दूर रखती हैं..
स्किन केयर में इस्तेमाल की जाने वाली ये चीजें स्किन को डैमेज भी कर सकती है। तो अगर आप भी बिना सोचे-समझे अपनी स्किन पर कुछ भी चीज लगा लेती है तो समय रहते संभल जाइए, क्यूंकि ये स्किन को बेहतर नहीं बल्कि बदतर बना सकती है।
भारतीय रसोई में ऐसे कई मसाले पाए जाते है जिनका यदि सही इस्तेमाल किया जाए तो बीमारिया हमें छू भी नहीं सकती और हम स्वास्थय रह सकते है। मसालों की जब बात हो रही है तो आज हम आपको हमारे किचन में पाए जाने वाले मसाले अदरक के ऐसे इस्तेमाल के बारे में बताने जा रहे है जिसके उपयोग से परिवार की सेहत का ध्यान रखा जा सकता है , तो देर किस बात की है