देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में पेट्रोल (Petrol) 75 रुपए लीटर हो गया है और डीजल (Diesel) 66.04 रुपए लीटर बिकने लगा है. पेट्रोल का दाम करीब एक साल के ऊंचे स्तर पर चला गया है. इससे पहले दिल्ली में 24 नवंबर 2018 को दिल्ली पेट्रोल 75.25 रुपए प्रति लीटर था. जबकि मुंबई में पेट्रोल का दाम 80 रुपए के पार पहुंच गया है. पेट्रोल के दाम में सोमवार को दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पांच पैसे प्रति लीटर की वृद्धि हुई और डीजल की कीमत दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में 10 पैसे जबकि चेन्नई में 11 पैसे प्रति लीटर बढ़ गई.
देश में सर्विस सेक्टर की गतिविधियों में दो माह से जारी गिरावट का दौर नवंबर में थम गया और वह वृद्धि के रास्ते पर लौट आई है। बुधवार को जारी एक मासिक सर्वेक्षण के मुताबिक नए बिजनेस ऑर्डर, नई नौकरियों के सृजन में तेजी और कारोबार को लेकर विश्वास बढ़ने से ऐसा संभव हो सका है। हालांकि, इस सर्वेक्षण में स्थिति को अब भी 'नाजुक' बताया गया है। आईएचएस मार्किट का इंडिया सर्विसेज बिजनेस एक्टिविटी इंडेक्स नवंबर में सुधार के साथ 52.7 हो गया जो अक्टूबर में 49.2 पर था।
बैंकों की माली हालत को देखते हुए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के डेप्युटी गवर्नर एनएस विश्वनाथन ने कहा है कि बैंक बैड लोन और एनपीए के बारे में जानकारी छिपाना बंद करें। उन्होंने कहा कि फ्रॉड और इन सबसे होने वाले नुकसान के बारे में बैंक ज्यादा खुलकर सामने आएं। डेप्युटी गवर्नर का कहना था कि अगर बैंक समय पर इसका खुलासा नहीं करते हैं तो रिस्क लेने की क्षमता घटे जाएगी। एनएस विश्वनाथन ने पूर्व की घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि कई बार ऐसे घटनाएं छुपाई गईं लेकिन केन्द्रीय बैंक के निरीक्षण में कई बैंकों के एनपीए का खुलासा हुआ। उन्होंने कहा कि बैंकों को एनपीए, बैड लोन और अन्य मापदंडों पर ज्यादा से ज्यादा खुलासा करना चाहिए।
सरकारी बैंकों (Public Sector Bank) ने अक्टूबर महीने में करीब 2.52 लाख करोड़ रुपये के कर्ज बांटे (Loan Disbursed) हैं. यह जानकारी वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) की तरफ से सदन में दी गई है. वित्तीय सेवा विभाग ने बयान जारी कर कहा कि इसमें 1.05 लाख करोड़ रुपये का नया कर्ज शामिल है. इसके अलावा 46,800 करोड़ रुपये वर्किंग कैपिटल के रूप में दिया गया.
शेयर बाजार में कारोबार करने वाले लोग मालामाल भी हो सकते हैं अगर वे निवेश के सही नियमों का पालन करें। स्टॉक मार्केट में कारोबार की शुरुआत कर रहे लोगों का ख्वाब भी यही होता है। पर स्टॉक ट्रेडिंग विशुद्ध रूप से तकनीकी चार्ट, आमदनी संबंधी घोषणा, कॉर्पोरेट कार्रवाई या नीतिगत घोषणाओं के प्रभाव पर आधारित हो सकती है। हाल ही में रियल एस्टेट के लिए घोषित 25,000 करोड़ रुपए का पैकेज डीएलएफ के लिए एक बड़ा बढ़ावा था। शेयर बाजार के कारोबारियों को अवसरों को इंट्राडे या कुछ दिनों या महीनों में देखना चाहिए। इसी से संबंधित सवाल यह है कि अल्पावधि में निवेश करने के लिए सबसे अच्छा स्टॉक कैसे खोजें? बाजार में सर्वश्रेष्ठ ट्रेडिंग रणनीतियों की पहचान कैसे करें? आइए, हम आपको बताते हैं कि शेयर बाजार में शुरुआत करने वाले लोगों को किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।
ICICI बैंक ने शुक्रवार को ‘महा लोन धमाका’ की शुरुआत की है। इसके तहत अर्ध शहरी और ग्रामीण इलाकों तथा बड़े कॉर्पोरेट परिसरों में ऑन-द-स्पॉट लोन मंजूर किए जाएंगे और हुंडई मोटर्स इंडिया लिमिटेड सहित अन्य कंपनियों की तरफ से भी कर्ज संबंधी ऑफर दिए जाएंगे। यह ऑफर्स उन लोगों के लिए भी उपलब्ध होंगे, जो बैंक के ग्राहक नहीं हैं। बैंक मार्च 2020 के अंत तक देश भर में ऐसे 2000 महा कर्ज शिविरों का आयोजन करेगा। प्रत्येक शिविर दो दिवसीय होगा, जहां लोग आवश्यक दस्तावेजों के साथ जाकर अपने उत्पादों को खरीदने के लिए ऑन-द-स्पॉट अप्रूवल पा सकते हैं। बैंक ने गुजरात के बनासकांठा से आज ‘महा लोन धमाका’ लॉन्च किया।
जो लोग अब तक जीएसटी रिटर्न नहीं भर पाए हैं, उनके लिए खुशखबरी है। केंद्र सरकार ने GST रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तिथि को बढ़ा दिया है। वित्त मंत्रालय ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी है। इस प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, वित्त वर्ष 2017-18 के लिए जीएसटी रिटर्न दाखिल करने अंतिम तिथि को सरकार द्वारा बढ़ाकर अब 31 दिसंबर 2019 कर दिया गया है। साथ ही सरकार ने वित्त वर्ष 2018-19 के लिए भी जीएसटी रिटर्न की अंतिम तिथि को बढ़ाया है। यह अब 31 मार्च 2020 हो गई है।
सोने की कीमत में बुधवार को अच्छी-खासी उछाल देखने को मिली है। एचडीएफसी सिक्युरिटीज के अनुसार, सोने में बुधवार को 225 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी आई है। इस तेजी से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अब 10 ग्राम सोने की कीमत 38,715 रुपये पर आ गई है। सिक्युरिटीज के अनुसार, शादियों के सीजन की मांग आने और अंतरराष्ट्रीय कीमतों में तेजी आने से सोने की घरेलू कीमतों में भी बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। गौरतलब है कि सोना मंगलवार को 38,490 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
देश के सबसे बड़े बैंक SBI ने मंगलवार को एक रिपोर्ट जारी की है। इसके अनुसार, दूसरी तिमाही में देश की जीडीपी ग्रोथ 4.2 फीसद रहने की संभावना है। एसबीआई ने कहा है कि ऑटोमोबाइल की बिक्री में कमी, कोर सेक्टर ग्रोथ के घटने और कंस्ट्रक्शन तथा इन्फ्रास्ट्रक्चर में निवेश घटने के कारण देश की जीडीपी ग्रोथ में कमी देखने को मिलेगी। वित्त वर्ष 2020 के लिए ग्रोथ का अनुमान पहले के 6.1 फीसद से घटाकर अब 5 फीसद कर दिया गया है।
सोने की कीमतों में मंगलवार को गिरावट दर्ज की गई है। एचडीएफसी सिक्युरिटीज के अनुसार, मंगलवार को सोने में 101 रुपये की गिरावट आई है। इस गिरावट से अब राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 10 ग्राम सोने की कीमत 39,213 रुपये पर आ गई है। वैश्विक बाजार में बिकवाली और रुपये में मजबूती के कारण सोने में आज गिरावट देखने को मिली है। गौरतलब है कि सोमवार को सोना 39,314 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था।