IND vs BAN: ईशान किशन से ही हार गया बांग्लादेश, भारत ने वनडे में सबसे बड़ी जीत दर्ज की

चटगांव। भारत ने तीन वनडे मैचों की सीरीज के आखिरी मैच में बांग्लादेश को 227 रन से हरा दिया। टीम इंडिया की बांग्लादेश के खिलाफ वनडे में यह सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले उसने 11 अप्रैल 2003 को ढाका में 200 रन से जीत हासिल की थी। युवा बल्लेबाज ईशान (210 रन) और पूर्व कप्तान विराट कोहली (113 रन) की पारियों की बदौलत टीम इंडिया ने इस मैच में 400 रन का आंकड़ा भी पार किया।


मुकाबले में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। भारत ने 50 ओवर में आठ विकेट पर 409 रन बनाए। जवाब में बांग्लादेशी टीम 34 ओवर में 182 रनों पर सिमट गई। बांग्लादेश की टीम ईशान किशन के बराबर रन भी नहीं बना पाई। दोनों टीमों के बीच अब दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। पहला टेस्ट चटगांव में 14 दिसंबर और दूसरा टेस्ट ढाका में 22 दिसंबर से खेला जाएगा।


 

ईशान किशन प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए
इस मैच को जीतने के बाद भी टीम इंडिया तीन मैचों की सीरीज में 1-2 से हार गई। हालांकि, उसने क्लीन स्वीप होने से खुद को बचा लिया। सीरीज में 141 रन बनाने और 4 विकेट लेने वाले बांग्लादेश के मेहदी हसन प्लेयर ऑफ द सीरीज बने। ईशान किशन को दोहरा शतक लगाने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

 

फिर नहीं चला धवन का बल्ला
टॉस हारकर बल्लेबाजी का निमंत्रण पाकर शिखर धवन और ईशान किशन भारत की पारी को शुरू करने उतरे। हालांकि, टीम इंडिया के लिए शुरुआत अच्छी नहीं रही। 15 रन के स्कोर पर शिखर धवन आउट हो गए। उन्होंने तीन रन बनाए। मेहदी हसन मिराज ने धवन को एलबीडब्ल्यू कर दिया। भारत के इस ओपनर का इस सीरीज में बल्ला नहीं चला। धवन सात, आठ और तीन रन की पारी ही खेल पाए।

 

 

कोहली और ईशान ने की 290 रन की साझेदारी
धवन का विकेट गिरने के बाद ईशान और विराट ने दूसरे विकेट के लिए 290 रन की साझेदारी भारतीय टीम का स्कोर 300 रन के पार पहुंचाया। ईशान 305 रन के स्कोर पर आउट हुए। विराट और ईशान ने दूसरे विकेट के लिए भारत की ओर से तीसरी बड़ी साझेदारी की है। इससे पहले इसी विकेट के लिए सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ (331 रन) ने न्यूजीलैंड तथा सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ (318 रन) ने श्रीलंका के खिलाफ भारत के लिए सबसे बड़ी साझेदारी की है। ओवरऑल किसी भी विकेट के लिए वनडे में यह सातवीं बड़ी साझेदारी है।

 

ईशान का पहला और कोहली का 44वां शतक
ईशान ने अपनी दोहरी शतकीय पारी के दौरान 131 गेंदों का सामना कर 24 चौके और दस छक्के लगाए। ईशान का यह पहला अंतरराष्ट्रीय शतक है। विराट ने अपने वनडे के 44वें शतक के दौरान 91 गेंदों में 11 चौके और दो छक्के लगाए। बांग्लादेश की ओर से तस्कीन, इबादत और शाकिब ने दो-दो विकेट लिए।

 

भारत का मध्यक्रम ढहा
ईशान और कोहली के आउट होने के बाद मध्यक्रम में श्रेयस अय्यर और कार्यवाहक कप्तान केएल राहुल का बल्ला नहीं चला। राहुल आठ और अय्यर तीन रन बनाकर आउट हुए। वॉशिंगटन सुंदर 27 गेंद पर 37 रन बनाकर पवेलियन लौटे। अक्षर पटेल 17 गेंद पर 20 रन बनाकर आउट हुए। शार्दुल ठाकुर पांच गेंद पर तीन रन बनाकर आउट हुए। कुलदीप यादव तीन रन बनाकर नाबाद रहे।  गेंदबाजी में टीम इंडिया के लिए शार्दुल ठाकुर ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए। मोहम्मद सिराज, अक्षर पटेल और उमरान मलिक को 1-1 सफलता मिली।

 


बांग्लादेश की बात करें तो उसके लिए शाकिब अल हसन ने 50 गेंद पर 43 रन बनाए। कप्तान लिटन दास 29, यासिर अली 25 और महमूदुल्लाह 20 रन बनाकर आउट हुए। उसके लिए गेंदबाजी में तस्कीन अहमद, एबादत हुसैन और शाकिब अल हसन ने दो-दो विकेट लिए। मुस्तफिजुर रहमान और मेहदी हसन मिराज को एक-एक सफलता मिली।

"खेल" से अन्य खबरें

खेलो एमपी यूथ गेम्स-2023 का रंगारंग शुभारंभ 1 अक्टूबर को

भोपाल। खेलो एमपी यूथ गेम्स 2023 के राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं का शानदार आगाज एक अक्टूबर को होने जा रहा है। रविवार को भोपाल के तात्या टोपे नगर स्टेडियम में शाम 7 बजे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और खेल एवं युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया की उपस्थिति में खेल महाकुंभ का रंगारंग शुभांरभ किया जायेगा। कार्यक्रम में केन्द्रीय खेल और युवा मामलों के मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर वर्चुअल माध्यम से जुड़ेंगे।

Read More

एशियन गेम्स और आईएसएसएफ वर्ल्ड चेंपियनशिप में ऐश्वर्या प्रताप और आशी चौकसे का चयन

भोपाल। मध्यप्रदेश के खिलाड़ियों ने एक बार पुनः अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी क़ाबिलियत प्रदर्शित की है। चीन में सितंबर वर्ष 2023 में शुरू होने वाले एशियन गेम्स और बाकू अज़रबैजान में अगस्त में होने वाली आईएसएसएफ़ वर्ल्ड चेंपियनशिप में मध्यप्रदेश राज्य शूटिंग अकादमी की दो बेहतरीन शूटर्स ऐश्वर्या प्रताप सिंह तोमर और आशी चौकसे ने भारतीय टीम में अपनी जगह बनायी है।

Read More

मुख्यमंत्री चौहान ने भारतीय महिला जूनियर हॉकी टीम को एशिया कप टूर्नामेंट जीतने पर दी बधाई

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भारतीय महिला जूनियर हॉकी टीम के सभी खिलाड़ियों को एशिया कप 2023 टूर्नामेंट में ऐतिहासिक जीत पर बधाई और शुभकामनाएँ दी हैं। टूर्नामेंट का कल समापन दिवस था। जापान के काकामीगहारा में 4 बार की चेम्पियन दक्षिण कोरिया को भारतीय महिला जूनियर हॉकी टीम ने 2-1 से शिकस्त देकर नया इतिहास रचा है।

Read More

66वें राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में लीग मैच संपन्न हुए

भोपाल। स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा भोपाल में आयोजित 66वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में आज फुटबॉल वॉलीबॉल टेबल टेनिस एवं जूडो के प्रथम चरण के मुकाबले संपन्न हुए।

Read More

66वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता मैं फुटबॉल वॉलीबॉल जूडो एवं टेबल टेनिस के प्रारंभिक मुकाबले प्रारंभ

भोपाल। स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा भोपाल में आयोजित 66वें राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता द्वितीय चरण के मुकाबले प्रारंभ हुए आज प्रातः टीटी नगर स्टेडियम में वॉलीबॉल के मुकाबले प्रारंभ हुए।

Read More

भारत की सिफ्ट कौर समरा ने अपना पहला व्यक्तिगत विश्व कप पदक जीता

भोपाल। भोपाल में आईएसएसएफ़ वर्ल्ड कप के आख़िरी दिन भारत की सिफ्ट कौर समरा ने अपना पहला व्यक्तिगत विश्व कप पदक जीता। मेडिकल की छात्रा और मौजूदा राष्ट्रीय चेंपियन भारत की सिफ़्ट ने महिलाओं की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन (3P) में शीर्ष-आठ रैंकिंग राउंड में 403.9 स्कोर कर कांस्य पदक हासिल किया। इस इवेंट में चीन की झांग क्यूनग्यू ने स्वर्ण पदक और चेक गणराज्य की अनीता ब्राबकोवा ने रजत पदक हासिल किया।

Read More

मनु भाकर ने भारत को दिलाया कांस्य

भोपाल। इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट्स फेडरेशन (आईएसएसएफ) वर्ल्ड कप के चौथे दिन 25 मीटर पिस्टल वुमन फाइनल में मनु भाकर ने भारत को कांस्य पदक दिलाया। इसमें जर्मनी की वी डोरेन ने स्वर्ण और चीन की डु जियन ने रजत पदक हासिल किया। इस क्वालिफाइ राउंड में कुल 29 खिलाड़ी शामिल हुए, जिसमें 5 भारतीय खिलाड़ी भी थे। वर्ल्ड कप में भारत के मेडल की संख्या 6 हो गई है, जिसमें 1 स्वर्ण,1 रजत और 4 कांस्य पदक शामिल है।

Read More

IPL 2023: 31 मार्च से शुरु होगा आईपीएल का रोमांच, पहली भिड़ंत के लिए गुजरात और चेन्नई तैयार

 नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज खत्म होने के बाद अगले हफ्ते से क्रिकेट का नया रोमांच शुरु होने वाला है। शुक्रवार, 31 मार्च से आईपीएल 2023 की शुरुआत होने वाली है। इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें संस्करण में 70 लीग मैच होंगे और ये सभी मुकाबले 12 मैदानों पर खेले जाएंगे। इस टूर्नामेंट की शुरुआत गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच से होगी। पिछले सीजन में चेन्नई का परफॉर्मेन्स काफी खराब रहा था और वो 9वें स्थान पर रही थी। वहीं गुजरात टाइटन्स पिछले सीजन की चैंपियन टीम है।

Read More

आईएसएसएफ विश्व कप में सरबजोत ने भारत के लिए की स्वर्णिम शुरूआत

भोपाल। भोपाल के बिशनखेड़ी स्थित मध्यप्रदेश राज्य शूटिंग एकेडमी ऑफ एक्सीलेंस में पहली बार हो रही आईएसएसएफ़ वर्ल्ड कप की शुरूआत में ही भारत ने अपनी शानदार उपस्थिति दर्ज करा दी है।

Read More

अंतर्राष्ट्रीय एबिलिम्पिक में भाग लेने दिव्यांग रजनीश फ्रांस रवाना

भोपाल। फ्रांस के मेट्ज़ शहर में 22 से 26 मार्च तक होने वाली अंतर्राष्ट्रीय एबिलिम्पिक प्रतियोगिता में भाग लेने के लिये दिव्यांग प्रतिभागी रजनीश अग्रवाल आज जबलपुर से रवाना हुए। रजनीश एबिलिम्पिक में वेब पेज डिजाइनिंग एवं प्रोग्रामिंग प्रतिस्पर्धा में भाग लेंगे। आयुक्त नि:शक्तजन कल्याण संदीप रजक, सामाजिक न्याय के अधिकारी, जन-प्रतिनिधि, परिजन और गणमान्य नागरिकों ने शुभकामनाएँ दी।

Read More

 
 

Penetrated by Mr.xBarakuda

nobody cares about you :)

need help ?