रणजी क्रिकेट और साल 2014 में अंडर-19 टीम का हिस्सा रहे भारतीय खिलाड़ी सरफराज खान ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर फ्रैंचाइजी द्वारा उन्हें रिटेने किए जाने पर खुशी जाहिर की है। दरअसल आरसीबी ने जिन तीन खिलाड़ियों को रिटेन किया है उनमें पूर्व में टीम के कप्तान रहे विराट कोहली, एबी डी विलियर्स के साथ सरफराज खान का नाम भी शामिल है।
दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज के आगाज से एक दिन पहले ही विराट कोहली को बड़ी कामयाबी मिली. अनुष्का उनके लिए 'लेडी लेक' साबित हुईं. अपने क्रिकेट करियर में कई बड़ी उपलब्धियां हासिल कर चुके 29 साल के विराट ने एक और कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है.
दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज वेर्नान फिलेंडर ने बुधवार (4 जनवरी) को भारत को पहले टेस्ट मैच की शुरुआत से पहले उसके सामने मौजूद चुनौतियों के प्रति आगाह किया। भारतीय क्रिकेट टीम इस समय दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर है जहां वह तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगा। पहला मैच शुक्रवार से यहां न्यूलैंड्स में शुरू हो रहा है। भारत ने दक्षिण अफ्रीका को अपने घर में स्पिन गेंदबाजों के अनुकूल पिचों पर 3-0 से हरा दिया था, लेकिन फिलेंडर ने कहा कि यह सीरीज भारत को बिलकुल अलग तरह की चुनौती पेश करेगी।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 5 जनवरी से शुरू हो रहे टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया के लिए बड़ी खुशखबरी है। द.अफ्रीका के मुख्य कोच ओटिस गिब्सन ने संकेत दिए हैं कि टीम के धाकड़ गेंदबाज डेल स्टेन केपटाउन टेस्ट में नहीं खेलेंगे। गिब्सन ने कहा कि उन्हें पहले टेस्ट में उतारना रिस्की हो सकता है और फिलहाल वह ये जोखिम उठाना नहीं चाहते। मंगलवार को एक प्रेस वार्ता में गिब्सन ने कहा कि डेल स्टेन एक साल से टीम से बाहर हैं और अगर हम तीन पेसर्स और एक स्पिनर चुनते हैं तो आप उम्मीद करेंगे कि वह उसी रफ्तार से गेंदबाजी करें, लेकिन अगर कुछ होता है और वह मैच फिनिश नहीं कर पाए तो टीम मुसीबत में पड़ जाएगी।
भारत-साउथ अफ्रीका के बीच 56 दिन के दौरे में 5 जनवरी से लेकर 28 जनवरी तक टेस्ट, जबकि 1-21 फरवरी के बीच वनडे और टी20 सीरीज खेली जाएगी। दोनों टीमें एक-दूसरे के खिलाफ कुल 3 टेस्ट, 6 वनडे और 3 टी20 मैच खेलेंगी। हालांकि टीम इंडिया के विस्फोटक ओपनर शिखर धवन 5 जनवरी को शुरू होने वाले पहले टेस्ट से बाहर हैं। शिखर धवन के स्थान पर जिम्मेदारी मुरली विजय और केएल राहुल को सौंपी जा सकती है। शिखर टखने में चोट के चलते अनफिट हैं।
भारतीय टीम को 5 जनवरी से साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेलना है, जिस वजह से टीम केपटाउन पहुंच चुकी है। लेकिन भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन की फैमिली को एयरपोर्ट पर ही रोक दिया गया। इसके पीछे की वजह बर्थ सर्टिफिकेट और कुछ डॉक्युमेंट्स का नहीं होना था। धवन ने एमिरेट्स एयरलाइन क्रू के इस अनप्रोफेशनल रवैया पर ट्विटर के जरिए नाराजगी जाहिर की। इसके अलावा इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी केविन पीटरसन भी जब कुछ दिन पहले एमिरेट्स एयरलाइन से सफर कर रहे थे तो उन्हें भी कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ा था।
नई दिल्ली: पहली बार रणजी ट्रॉफी के फाइनल में पहुंची विदर्भ ने इस साल से फाइनल मुकाबले में शुरुआत भी बहुत ही उत्साहभरी की है. जहां सेमीफाइनल में रजनीश गुरबानी ने कर्नाटक से सेमीफाइनल मुकाबला अपने बूते छीन लिया था, तो इस बार विदर्भ के एक और युवा गेंदबाज आदित्य ठाकरे ने पहले ही दिन उपस्थिति जताई है. लेकिन सुबह के सेशन का बड़ा आकर्षण विदर्भ के ऑफ स्पिनर अक्षय अनिल वाखड़े का गौतम गंभीर (15) का विकेट रहा, जिसने उन्हें जिंदगी भी यादों में बस जाने वाली उपलब्धि प्रदान की. खबर लिखे जाने तक दिल्ली के 4 विकेट पर सौ रन बन चुके थे.
साउथ अफ्रीका के दौरे पर रवाना टीम इंडिया के लिए बुरी खबर है। टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के अनफिट होने की बात सामने आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शिखर धवन के टखने में चोट लगी है। इस चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच जनवरी से शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच में धवन का खेलना संदिग्ध है। भारतीय टीम की रवानगी से पहले धवन को लंगड़ाते हुए टीम होटल में प्रवेश करते हुए देखा गया। उनके बाएं टखने में पट्टियां बंधी थीं।
नई दिल्ली: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा की शादी की दूसरी ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी का आयोजन मुंबई में हुआ. मंगलवार (26 दिसंबर) को मुंबई के लोउर परेल इलाके में स्थित 'द सेंट रेजिस होटल' में इस रिसेप्शन पार्टी का आयोजन किया गया. रिसेप्शन में क्रिकेट से लेकर बॉलीवुड जगत की तमाम दिग्गज हस्तियों ने शिरकत की. खबरों के मुताबिक, पार्टी देर रात करीब 2 बजे तक चली. इस रिसेप्शन में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर अपने परिवार के साथ पहुंचे थे. इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी अंजलि और बेटी सारा भी साथ थीं. हालांकि, उनका बेटा अर्जुन यहां नहीं पहुंचा.
ऑस्ट्रेलियाई टीम के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे टेस्ट मैच के पहले दिन शतक जड़ दिया है। इस शतक को लगाते ही उन्होंने विराट कोहली के एक बड़े रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है। दरअसल, विराट कोहली और डेविड वॉर्नर ने अब तक टेस्ट मैचों में 20-20 शतक लगाकर बराबर पर थे। लेकिन एशेज सीरीज के चौथे मैच में वॉर्नर के शतक लगाते ही वह विराट कोहली से आगे निकल गए और अपना 21वां टेस्ट शतक पूरा करने में कामयाब रहे। इतना ही नहीं इस मैच के दौरान उन्होंने अपने 6,000 टेस्ट रन भी पूरे कर लिए। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से टेस्ट मैच में 6000 रन पूरा करने वाले वो बल्लेबाज बन गए हैं।