नई दिल्ली: कैप्टन कूल के नाम से मशहूर एमएस धोनी अब टीम इंडिया के कप्तान नहीं हैं पर अब भी वह जीत की रणनीति बनाने से नहीं चूकते. सेमीफाइनल मुकाबले में बांग्लादेश की टीम बीच के ओवरों में शानदार बल्लेबाज़ी कर रही थी. तमीम इकबाल और मुशफिकूर रहीम के बीच 100 से ज्यादा रनों की साझेदारी हो गई थी और बांग्लादेश का स्कोर 300 के पार जाने की राह पर था.
भारत से जीतकर अपने पहले आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में पहुंचने के लिए जी-जान से जुटी बांग्लादेशी टीम ने मंगलवार को एजबेस्टन स्टेडियम में जमकर अभ्यास किया। उनके अभ्यास को देखकर लग रहा था कि वे इस मैच को जीतने के लिए किस हद तक जुनूनी हैं।
इससे पहले वे सोमवार की रात अकबर नाम के पाकिस्तानी रेस्तरां में खाना खाने के लिए गए। पाकिस्तानी खाने के लिए मशहूर इस रेस्तरां में कप्तान मशर्रफे मुर्तजा के अलावा सभी खिलाड़ी अपने परिवार के साथ पहुंचे थे। भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश के अधिकतर भागों में ज्यादा मसाले वाला खाना खाया जाता है, जबकि ब्रिटेन में ऐसा खाना कम मिलता है।
दुबई। चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल से पहले विराट कोहली को एक बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है. टीम इंडिया के कप्तान कोहली एक बार फिर वनडे में नंबर वन बल्लेबाज बन गए हैं. वहीं जबरदस्त फॉर्म में चल रहे शिखर धवन 10वें नंबर पर हैं. गेंदबाजों में ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड नंबर वन पर हैं.
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका पर आठ विकेट से जीत के बाद इसे आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में अपना अब तक का सर्वश्रेष्ठ मैच करार दिया और उम्मीद जताई कि टीम बांग्लादेश के खिलाफ बर्मिंघम में होने वाले सेमीफाइनल में ऐसा ही प्रदर्शन दोहराएगी क्योंकि वहां की पिच उनके खेल के अनुकूल है.
भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी-2017 के अहम मुकाबले में भारत ने साउथ अफ्रीका को 8 विकेट से मात दी। इसके साथ ही उसने टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में भी प्रवेश कर लिया है। टीम इंडिया का सेमीफाइनल में मुकाबला बांग्लादेश से होगा। हालांकि क्रिकेट विशेषज्ञों का मानना है कि इस मैच में भारत जीत का प्रबल दावेदार है। अगर नजर आंकड़ों पर भी डालें तो भारत ही पड़ोसी देश पर भारी पड़ता दिख रहा है। बांग्लादेश ने भारत के खिलाफ आज तक 32 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें इस टीम को 26 बार हार का सामना करना पड़ा है
पूर्व गेंदबाज अनिल कुंबले वेस्टइंडीज दौरे तक टीम इंडिया के कोच रहेंगे। क्रिकेट अडवाइजरी कमिटी (सीएसी) ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड से इस मुद्दे को सुलझाने के लिए कुछ वक्त और मांगा है। टीओआई की गुरुवार को छपी रिपोर्ट के मुताबिक सीएसी, जिसमें सचिन तेंडुलकर, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण शामिल हैं, के लिए कुंबले को अंतिम समय में नोटिस देकर हटाना संभव नहीं है।
नतीजे भी भारतीय कोच के पक्ष में ही जा रहे हैं, क्योंकि पिछले साल इसी कमिटी ने उन्हें चुना था। गुरुवार की रात सीएसी और बीसीसीआई के सीईओ राहुल जौहरी की लंदन के एक होटल में 2 घंटे से ज्यादा मुलाकात हुई थी। देर रात उन्होंने बोर्ड से कहा कि उन्हें इस मुद्दे पर सोचने के लिए और वक्त चाहिए।
एजबेस्टन के मैदान पर आज चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच मुकाबला होना है. इस चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया की किस्मत अच्छी नहीं रही है. उसने अब तक दो मुकाबले खेले हैं और दोनों ही बारिश के कारण रद्द हो गए. अब ऑस्ट्रेलिया को चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए अपना तीसरा मैच जीतना होगा जिसमें उसकी टक्कर इंग्लैंड की मजबूत टीम से होने वाली है. इंग्लैंड ने अपने पिछले दोनों मुकाबले जीते हैं और पहले ही सेमीफाइनल में जगह बना चुकी है.
भारत-श्रीलंका के बीच गुरुवार को चैंपियंस ट्रॉफी का मैच खेला जाना है। इसी बीच टीम इंडिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा के लिए खुशखबरी आई है। वो बुधवार देर रात पिता बन गए हैं। बता दें कि रवींद्र जडेजा और रीवा की शादी 17 अप्रैल 2016 को हुई थी। बीते दिनों रीवा की गोदभराई की रस्म भी पूरी की गई थी। बुधवार रात राजकोट के स्टर्लिंग हॉस्पिटल में उन्होंने बेटी को जन्म दिया।
नई दिल्ली.चैंपियंस ट्रॉफी में गुरुवार को भारत का मुकाबला श्रीलंका से लंदन के ओवल मैदान पर होगा। इस मैच में जीत के साथ भारत की नजरे सेमीफाइनल में पहुंचने की होगी। हालांकि इस मुकाबले में खेल प्रेमियों को निराशा भी मिल सकती है। क्योंकि मौसम वैज्ञानिकों ने बारिश की उम्मीद जताई है। भारत अपना पिछला मुकाबला पाकिस्तान को बुरी तरफ से हराकर पूरे जोश में दिख रही है। श्रीलंका पिछले मुकाबले में हार गई थी।
अपने समय के विस्फोटक बल्लेबाज विरेंदर सहवाग ने भारतीय क्रिकेट टीम का कोच बनने के लिए आवेदन किया है। हालांकि उन्होंने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को इसके लिए सिर्फ दो लाइन का रेज्युमे भेजा। सहवाग ने अपने एप्लिकेशन ने लिखा, ”इंडियन प्रीमियर लीग में किंग्स इलेवन पंजाब का कोच और मेंटर हूं तथा इन सभी (भारतीय) खिलाड़ियों के साथ खेल चुका हूं।