: आईसीसी विश्व कप 2019 (ICC World Cup 2019) में साउथैंपटन के द रोज बाउल मैदान पर भारत और अफगानिस्तान (India vs Afghanistan) का मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. भारत ने अभी तक दक्षिण अफ्रीका, आस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के खिलाफ हुए मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन किया है. भारत को शीर्ष क्रम ने लगातार अच्छी शुरूआत दिलाई है और गेंदबाजी एवं फील्डिंग में भी टीम ने अनुशासित प्रदर्शन किया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर टीम इंडिया के ओपनर शिखर धवन के लिए दिल को छू लेने वाला संदेश लिखा है। भारतीय ओपनर बाएं हाथ के अंगूठे में हेयरलाइन फ्रैक्चर के कारण विश्व कप 2019 से बाहर हो गए हैं। वह ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस की घातक बाउंसर पर चोटिल हुए थे। धवन ने इसी मैच में मैच विनिंग शतकीय पारी खेली थी।
न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने बुधवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शानदार शतक जमाया और रोमांचक मैच में अपनी टीम को चार विकेट से जीत दिलाई। न्यूजीलैंड के हाथों मिली शिकस्त के साथ ही दक्षिण अफ्रीका के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें न के बराबर हो गई हैं। कीवी कप्तान ने सांस थाम देने वाले मैच में अपना संयम नहीं खोया और टीम को जीत दिलाकर ही दम लिया। न्यूजीलैंड को आखिरी ओवर में जीत के लिए 8 रन की जरूरत थी। विलियमसन ने एंडिल फेहलुकवायो की गेंद पर मिडविकेट की दिशा में शानदार छक्का जड़कर अपना शतक पूरा किया और फिर टीम को जीत दिलाई।
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने विश्व कप 2019 में अनुबंध के तहत कमेंट्री कर रहे कमेंटेटर्स को चेतावनी जारी की है। आईसीसी ने कमेंटेटर्स को आलोचना के दौरान निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए टिप्पणी करते हुए संयम का पालन करने की बात कही है। मुंबई मिरर की रिपोर्ट के अनुसार, ICC की ये चेतावनी वेस्टइंंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज माइकल होल्डिंग से था।
ICC World 2019 IND vs NZ: विश्व कप के 18वें मैच में टीम इंडिया का मुकाबला न्यूजीलैंड से होने वाला है। दोनों ही टीम विश्व कप में अभी तक एक भी मैच नहीं हारी हैं। मैच से पहले भारत के लिए एक बड़ा झटका तब लगा, जब शिखर धवन चोट के चलते मैच से बाहर हो गए। न्यूजीलैंड जैसी मजबूत टीम के खिलाफ धवन का रिप्लेसमेंट खोजना मुश्किल है। रिषभ पंत को कवर को तौर पर बुलाया गया है, लेकिन वह फिलहाल टीम से नहीं जुड़े हैं। ऐसे में सवाल है कि पारी की शुरुआत कौन करेगा और चौथे नंबर किसे मौका मिलेगा?
ऋषभ पंत को चोटिल शिखर धवन के कवर के तौर पर भारत की विश्व कप टीम में शामिल किया गया है. एक बीसीसीआई अधिकारी ने इसकी पुष्टि की. इससे पहले फार्म में चल रहे भारत के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन बायें हाथ में हेयरलाइन फैक्चर के कारण मंगलवार को विश्व कप 2019 (world cup 2019) के कम से कम तीन मैचों से बाहर हो गए. न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत के तीसरे मैच से पहले यह टीम के लिए झटका है लेकिन अच्छी खबर यह है कि उनके चोट से उबरने की संभावना है और यही कारण है कि टीम प्रबंधन ने उनके विकल्प की मांग नहीं की है.
टीम इंडिया के पूर्व धाकड़ ऑलराउंडर युवराज सिंह ने सोमवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट और आईपीएल से संन्यास ले लिया। युवी को सफेद गेंद क्रिकेट का बादशाह कहा जाता है, जिसने अपनी शानदार बल्लेबाजी से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया व उनके दिलों में जगह बनाई। युवराज के संन्यास लेने के बाद क्रिकेट जगत समेत दिग्गज हस्तियों ने 2011 विश्व कप के हीरो को दूसरी पारी के लिए शुभकामनाएं दी। सोशल मीडिया पर युवराज को बधाई देने का तांता लगा रहा। 2007 वर्ल्ड टी20 के प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट ने कई सेलिब्रिटीज को जवाब दिया।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच लंदन के केनिंगटन ओवल में खेले गए आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के मैच में कंगारू खिलाड़ी एक बार फिर से बॉल टेंपरिंग के शक के घेरे में आ गए हैं. दरअसल, मैच के दौरान ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर एडम जाम्पा अपनी ट्राउजर की जेब से कुछ निकालकर बॉल को रगड़ते दिखाई दिए. सोशल मीडिया पर इस वायरल वीडियो को देखने के बाद सवाल उठ रहे हैं कि क्या जाम्पा बॉल टेंपरिंग कर रहे थे. हालांकि अब तक कुछ साफ नहीं हुआ है.
वर्ल्ड कप में शामिल बाकी सभी टीमों के बाद अब बारी टीम इंडिया की है. बाकी नौ टीमें अपना अभियान शुरू कर चुकी हैं. दक्षिण अफ्रीका, पाकिस्तान और इंग्लैंड ने तो दो-दो मैच खेल लिए हैं. टीम इंडिया अब तैयार है दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ. टीम लगातार अभ्यास कर रही है. हर कॉम्बिनेशन को आजमाया जा रहा है. ऐसे में सबसे अहम सवाल, कौन से 11 खिलाड़ी बुधवार को मैदान पर उतरेंगे.
महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने रविवार को खुलासा किया कि 2007 विश्व कप के बाद उनके हीरो विव रिचर्ड्स से करीब 45 मिनट फोन पर बातचीत ने मास्टर ब्लास्टर के संन्यास लेने का फैसला बदल दिया। क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले तेंदुलकर की 2007 विश्व कप के बाद कड़ी आलोचना हुई थी। बता दें कि वेस्टइंडीज में हुए 2007 विश्व कप में टीम इंडिया पहले ही दौर में बाहर हो गई थी। सचिन तेंदुलकर तब तीन मैचों में केवल 64 रन बनाने में कामयाब हुए थे। भारत को ग्रुप चरण में श्रीलंका और बांग्लादेश से शिकस्त मिली थी।