दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय कप्तान विराट कोहली का बल्ला जमकर रन बरसा रहा है। पहले पांच मैचों में विराट शानदार अंदाज में बल्लेबाजी करते नजर आए हैं। ऐसे में विराट कोहली के पास छठे वनडे में एक और रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा। सीरीज के पांचवें मैच को 73 रनों से जीतकर भारतीय टीम पहले ही इस सीरीज को 4-1 से अपने नाम कर चुकी है।
Ind vs SA: भारत-साउथ अफ्रीका के बीच सेंचुरियन में वनडे सीरीज का छठा और अंतिम मुकाबला 16 फरवरी को खेला जाएगा। इस मैच में कप्तान कोहली युवा गेंदबाज शार्दुल ठाकुर को मौका दे सकते हैं। शार्दुल ने अबतक महज 2 ही अंतर्राष्ट्रीय वनडे खेले हैं, जिसमें उन्होंने 1 विकेट अपने नाम किया है। वहीं आईपीएल के 13 मैचों में ये गेंदबाज 12 शिकार कर चुका है।
पोर्ट एलिजाबेथः भारतीय उप कप्तान रोहित शर्मा को लगता है कि टीम ने मौजूदा सीरीज में दक्षिण अफ्रीका को पस्त कर विदेशों में सबसे बड़ी वनडे सीरीज अपने अपने नाम की। भारत ने बीती रात पांचवां वनडे 73 रन से जीतकर छह मैचों की सीरीज में 4-1 से अजेय बढ़त बना ली है। अंतिम मैच सेंचुरियन में 16 फरवरी को खेला जाएगा। रोहित ने कल 115 रन की शानदार शतकीय पारी खेली, उन्होंने कहा, ‘‘निश्चित रूप से, मुझे लगता है कि यह विदेशों में वनडे मे हमारी सबसे बड़ी जीत है।
पोशेफ्स्ट्रम: एड़ी की चोट के कारण भारत की अनुभवी तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मंगलवार (13 फरवरी) से शुरू हो रही पांच मैचों की टी-20 सीरीज नहीं खेल सकेंगी. बीसीसीआई ने एक बयान में कहा, ‘‘झूलन को एड़ी में चोट लगी है और उनका एमआरआई कराया गया है.’’ रिपोर्ट में कहा गया, ‘‘बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने स्थानीय डॉक्टर से सलाह के बाद यह पाया कि उसे कुछ सप्ताह आराम की जरूरत है.
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वॉन्डरर्स स्टेडियम में बारिश और खराब मौसम से बाधित चौथे वनडे मैच में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को पांच विकेट से हराया. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका को 50 ओवर में 290 रनों को लक्ष्य दिया. जवाब में दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाजों ने अच्छी शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 7.2 ओवरों में 43 रन जोड़े. लेकिन मैच के असली हीरो बने एंडिले फेहलुकवायो.
स्विटजरलैंड के सेंट मोरिट्ज में आइस क्रिकेट का दूसरा मैच 9 फरवरी को सहवाग डायमंड्स XI और अफरीदी रॉयल्स XI के बीच खेला गया। इस मुकाबले में जैक कैलिस ने एक बार फिर अपने बल्ले से जमकर रन बरसाए। कैलिस ने 37 गेंदों में 90 रन की पारी धुआंधार पारी खेली, जिसके दम पर रॉयल्स ने डायमंड्स को 8 विकेट से करारी मात दी।
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने तीसरे वनडे मैच में दक्षिण अफ्रीका को 124 रन से हराकर छह मैचों की सीरीज में 3-0 की बढ़त बनाने के बाद कहा कि 30 ओवर के बाद हालात काफी बदल गए और ऐस में एक बल्लेबाज का अंत तक क्रीज पर डटे रहना महत्वपूर्ण था. वहीं, इस मैच से दक्षिण अफ्रीका के कार्यवाहक कप्तान ऐडन मार्करम खासे निराश नाजार आए. उनके स्वीकार किया कि मैच में सब कुछ निराशाजनक रहा. दक्षिण अफ्रीकी कप्तान ने कोहली की खुलकर तारीफ की.
भारत और दक्षिण अफ्रीका की क्रिकेट टीमों के बीच जारी 6 वनडे मैचों की सीरीज का तीसरा मैच बुधवार को न्यूलैंड्स मैदान में हुआ। इस मैच में भी भारतीय टीम ने मेजबान टीम को 124 रनों से हराकर शानदार जीत हासिल की। इस सीरीज में टीम इंडिया की यह लगातार तीसरी जीत है। इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 303 रन बनाए थे। लक्ष्य का पीछा करते हुए जब मेजबान टीम मैदान में बल्लेबाजी करने उतरी तब टीम इंडिया के गेंदबाजों खासकर स्पिनर युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव के सामने वह ज्यादा देर टिक नहीं सकी और 40 ओवरों में 179 रनों पर ही ऑल आउट हो गई।
भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें छह वनडे सीरीज के तीसरे मैच में आज (7 फरवरी) के न्यूलैंड्स मैदान पर भिड़ेंगी. भारत ने शुरुआती दो वनडे में जीत हासिल करते हुए सीरीज में 2-0 की बढ़त ले ली है. अब उसकी कोशिश अपनी बढ़त को और मजबूत करने की होगी. वहीं मेजबान सीरीज में वापसी करने के इरादे से उतरेगा. चोटों के कारण मेजबानों का बल्लेबाजी क्रम एक तरह से बिखर चुका है. अब्राहम डिविलियर्स, उनके बाद कप्तान फाफ डु प्लेसिस और विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक (3डी) चोट के कारण मैदान से दूर हैं तो वहीं बल्लेबाजी में भारतीय कप्तान विराट कोहली का बल्ला रन बनाता जा रहा है. उन्होंने पहले वनडे में शतक जड़ा था.
आईसीसी महिला चैम्पियनशिप में सोमवार को भारतीय महिला टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 88 रनों से हरा दिया। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, टीम की शुरुआत अच्छी रही और सलामी बल्लेबाज पूनम राउत ने स्मृति मंधाना के साथ मिलकर तेजी से रन बनाना शुरू किया। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 55 रनों की साझेदारी हुई, इसके बाद 19 के स्कोर पर पूनम राउत आउट हो गई। हालांकि, एक छोर से स्मृति मंधाना ने टीम को संभालने का काम किया और भारतीय टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।