आईपीएल 10 का 17वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राइजिंग पुणे सुपरजायंट के बीच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया। बैंगलोर ने टॉस जीतकर पुणे को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया। पुणे ने 8 विकेट खोकर 162 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बैंगलोर ने 9 विकेट खोकर महज 111 रन ही बना सकी। बैंगलोर की ओर से बल्लेबाजी करते हुए कप्तान विराट कोहली 19 गेंदों पर 28 रन बना सके। वहीं डिविलियर्स से खासी उम्मीद तो थी मगर वो भी टीम के स्कोर में महज 29 रन का ही योगदान दे सके। वहीं पुणे की ओर से ठाकुर और बेन स्टोक्स ने 3-3 विकेट झटक बैंगलोर की कमर तोड़ दी। इसके अलावा उनादकट 2, जबकि ताहिर 1 विकेट ही ले सके।
नई दिल्ली, पीटीआइ। महेंद्र सिंह धौनी आइपीएल में पुणे की टीम से खेल रहे हैं। धौनी के फैंस को उनके तूफानी अवतार का इंतजार है, जो अब तक पूरा नहीं हो सका है। सोशल मीडिया पर कई लोग धौनी के इस प्रदर्शन पर सवाल उठा रहे हैं तो अब भारत के एक पूर्व कप्तान ने भी बड़ी बात कह दी है।
धौनी से पहले टीम इंडिया के दूसरे महान कप्तान माने जाने वाले सौरव गांगुली ने कहा है कि महेंद्र सिंह धौनी वनडे मैचों के तो चैंपियन खिलाड़ी हैं लेकिन उन्होंने टी 20 मैचों में धौनी की प्रतिभा पर शक जाहिर किया है।
टीम इंडिया और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली कंधे की चोट से पूरी तरह से उबर चुके हैं. वह मुंबई इंडियंस के खिलाफ कल आईपीएल के मैच में रायल चैलेंजर्स बेंगलूर की अगुवाई के लिए फिट हैं. बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने इसकी पुष्टि की है.
गौरतलब है कि विराट को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रांची में तीसरे टेस्ट के दौरान फील्डिंग करते हुए कोहली को दाहिने कंधे में चोट लगी थी. वह धर्मशाला में चौथा टेस्ट और आईपीएल के शुरुआती तीन मैचों नहीं खेल सके थे.
नेट प्रेक्टिस में की फील्डिंग
ढाका। क्रिकेट में आपने एक से एक अनूठे रेकॉर्ड बनते देखे होंगे, लेकिन क्रिकेट के इतने लंबे इतिहास में शायद ही आपने किसी बोलर को एक ओवर में 92 रन खाते हुए देखा हो। लेकिन
बांग्लादेश में क्लब क्रिकेट खेलने वाले एक गेंदबाज ने हाल ही में इतने रन महज 4 गेंदें फेंककर ही खा लिए। ढाका में खेली जा रही सेकंड डिविजन क्रिकेट लीग में लालमटिया टीम के गेंदबाज सुजोन महमूद ने अपने ओवर में केवल 4 गेंदें ही फेंककर 92 रन लुटाए, जिसमें 65 रन वाइड (13 गेंदों में) और 15 रन तीन नो बॉल फेंककर दिए। यह एग्जोम क्रिकेटर्स की पारी का पहला ही ओवर था और इस टीम ने इस तरह 10 विकेट से जीत अपने नाम कर ली।
अभिनेत्री कृति सेनन का कहना है कि उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के उद्घाटन के मौके पर अपनी प्रस्तुति के प्रत्येक क्षण का खूब आनंद उठाया। कृति ने शनिवार को बेंगलुरु में आईपीएल से जुड़े समारोह में पहली बार कार्यक्रम पेश किया था। कृति ने एक बयान में कहा, “आईपीएल के लिए यह मेरी पहली प्रस्तुति थी और मैं इसके प्रत्येक क्षण का आनंद ले रही थी क्योंकि मैं इस तरह से परफार्म करना पसंद करती हूं।
हाशिम अमला और ग्लेन मैक्सवेल की शानदार पारियों की बदौलत किंग्स इलेवन पंजाब ने सोमवार को बैंगलोर को 8 विकेट से हराकर इस आईपीएल सीजन में अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज की। इससे पहले अपने पहले मैच में पंजाब ने पुणे को 6 विकेट से मात दी थी।
जीत के लिए मिले 149 रन के टारगेट को पंजाब ने महज 14.3 ओवर में ही हासिल कर लिया। अमला ने 38 गेंदों पर 58 और मैक्सेवल ने 22 गेंदों पर 43 रन की नाबाद पारियां खेलीं और तीसरे विकेट की अविजित साझेदारी में 6.2 ओवर में 72 रन जोड़ते हुए पंजाब को आसान जीत दिला दी।
आईपीएल सीजन 10 के अपने दूसरे मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स ने मुंबई इंडियंस को 179 रन का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य दिया। इस टारगेट का पीछा करने उतरी मुंबई ने 4 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया। मैच आखिरी क्षण तक बेहद रोमांचक बना रहा। मुंबई की ओर से नितीश राणा ने 29 गेंदों पर 50 रन बनाए। वहीं हार्दिक पांड्या टीम के साथ आखिर तक बने रहे और 11 बॉल पर 2 छक्कों की मदद से 29 रन बनाकर जीत को अपनी टीम के पाले में ला दिया। कोलकाता की ओर से अगर गेंदबाजी की बात करें तो ट्रेंट बोल्ट बेहद मंहगे बॉलर साबित हुए। उन्होंने 3.5 ओवर में 47 रन लुटाए। हालांकि अंकित राजपूत मुंबई के 3 विकेट झटकने में जरूर कामयाब रहे। मगर ये उनकी टीम को जीत नहीं दिला सकी।
नवनियुक्त कप्तान स्टीव स्मिथ (नाबाद 84) की बदौलत पुणे सुपरजायंट्स ने गुरुवार को महाराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण के दूसरे मैच में मुंबई इंडियंस को सात विकेट से हरा दिया। मुंबई से मिले 185 रनों के चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करते हुए पुणे ने तीन विकेट खोकर एक गेंद शेष रहते 187 रन बनाकर जीत हासिल कर ली। पुणे को आखिरी ओवर में जीत के लिए 13 रनों की दरकार थी, लेकिन शुरुआती तीन गेंद में सिर्फ तीन रन बने। अब तीन गेंद में 10 रन चाहिए थे और मैच रोमांचक मोड़ ले चुका था। लेकिन स्मिथ ने यहां लगातार दो छक्के लगाते हुए अपनी टीम को शानदार अंदाज में जीत दिलाई।
हैदराबाद: आईपीएल के सीजन 10 (IPL 2017) की शुरुआत हो गई है. ओपनिंग सेरेमनी के रंगारंग समापन के बाद बारी गेंद और बल्ले से धूम मचाने की थी और उद्घाटन मैच में युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने तड़ातड़ चौकों और छक्कों की बरसात करते हुए कुछ ऐसा ही किया. उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया. हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 35 रन से हरा दिया. बैंगलोर की टीम 208 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 19.4 ओवर में 172 रन पर ही सिमट गई. बैंगलरो की ओर से कोई भी बल्लेबाज जमकर नहीं खेल पाया. पहली बार आईपीएल खेले रहे अफगानिस्तान के राशिद खान ने मनदीप सिंह (24 रन, 16 गेंद) को आउटकर आईपीएल का अपना पहला विकेट झटका.
नई दिल्लीः टूर्नामेंट को लेकर उत्साह पहले जैसा ही है लेकिन क्रिकेट प्रेमियों को इस बात की तकलीफ रहेगी कि कई नामचीन स्टार शुरुआती मैचों में नहीं खेल पा रहे है. कोहली सहित कई भारतीय खिलाड़ी या तो पूरे टूर्नामेंट में या फिर से शुरुआती चरण में नहीं खेल पाएंगे जिससे इसकी चमक कुछ फीकी पड़ गयी है. एक नजर डालते है कौन-कौन से खिलाड़ी चोट के चलते हुए बाहर.
इस बार के आईपीएल में चोट के चलते मैच से दूर रहने वाले खिलाड़ियों में सबसे बड़ा नाम आरसीबी के कप्तान विराट कोहली का है, जो कंधे में चोट के कारण लीग के शुरुआती चरण से बाहर हैं. IPL-10 का आज से आगाज, क्रिकेट के धूम-धड़ाके के लिए हो जाइये तैयार