नई दिल्ली। पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज़ और इंजमाम उल हक के भतीजे इमाम-उल-हक इन दिनों ट्विटर पर खूब ट्रोल हो रहे हैं। इमाम अंगुली की चोट के चलते तीन हफ्ते तक इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर रहेंगे।
भारत और विंडीज के बीच दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी विंडीज की टीम ने पहली पारी में 311 रनों पर ऑलआउट हो गई।
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान अनिल कुंबले ने गेंदबाजों के संदिग्ध एक्शन के खिलाफ आइसीसी के कड़े रवैये की तारीफ की। उन्होंने कहा कि विश्व क्रिकेट की सर्वोच्च संस्था की कार्रवाई के कारण इस तरह के मामलों में कमी आई है।
नई दिल्ली। भारतीय टीम से बाहर चल रहे गौतम गंभीर ने पृथ्वी शॉ की प्रशंसा करते हुए कहा कि लोगों को इस खिलाड़ी की तुलना पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग से करने से पहले दो बार सोचना चाहिए। पृथ्वी ने राजकोट में वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरुआती टेस्ट में पदार्पण करते हुए शतकीय पारी खेली थी।
नई दिल्ली। पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच दुबई में पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मैच में भी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपनी उस परंपरा को जारी रखा है जिसे वो पिछले 18 सालों और 208 टेस्ट मैच से निभाती चली आ रही है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए एरॉन फिंच ने डेब्यू करते हुए उस्मान ख्वाज़ा के साथ ओपनिंग की ज़िम्मेदारी निभाई और इन दोनों बल्लेबाज़ों के बीच 142 रन की साझेदारी भी हुई।
नई दिल्ली: रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर रहे पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ऐसा ट्वीट किया जिसके कारण उनका खूब मजाक उड़ने लगा। अफरीदी ने खुद को क्रिकेट का डाॅन बताया। बस फिर क्या था, उनकी यह बात कईयों को पसंद नहीं आई आैर उन्होंने अख्तर को उनके पुराने दिन याद दिला दिए।
नई दिल्ली। भारत और वेस्टइंडीज के बीच सिंगापुर में 1999 की त्रिकोणीय सीरीज में दनादन छक्के जड़कर लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचने वाले रिकार्डो पावेल का मानना है कि वर्तमान समय में छक्का लगाना कोई बड़ी बात नहीं रह गई है।
नई दिल्ली। भारत और वेस्टइंडीज के बीच राजकोट में चल रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन विराट कोहली ने कुछ ऐसा किया जो आज से पहले कोई भारतीय नहीं कर पाया। विराट कोहली ने दूसरे दिन नाम केवल अपने टेस्ट करियर का 24वां शतक ठोका बल्कि कई ऐसे रिकॉर्ड्स भी बनाए, जिनकी वजह से वह कई दिग्गज बल्लेबाजों से आगे निकल गए। लेकिन एक ऐसा रिकॉर्ड उन्होंने अपने नाम किया जो उनसे पहले सचिन और गावस्कर जैसे दिग्गज भी नहीं बना पाए।
राजकोट। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि टेस्ट टीम में शीर्ष क्रम की बल्लेबाजी का मसला सुलझाना ही एकमात्र पहलू है तथा उन्होंने पृथ्वी शॉ जैसे युवाओं को पूरे आत्मविश्वास के साथ अपनी प्रतिभा दिखाने के लिये पर्याप्त मौके देने का वादा किया।
एंटिगा। भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच 4 अक्टूबर से टेस्ट सीरीज़ का आगाज़ होना है, लेकिन इस सीरीज़ से क्रिकेट वेस्टइंडीज (सीडब्ल्यूआई) सुर्खियों में आ गया है। इसकी वजह वेस्टइंडीज़ का एक ओपनिंग खिलाड़ी है। वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के तेज़-तर्रार बल्लेबाज़ ईविन लुईस ने सीडब्ल्यूआई के अनुबंध को ठुकरा दिया है। सीडब्ल्यूआई ने लुईस को 2018-19 में सफेद गेंद से खेलने का अनुबंध दिया था, लेकिन लुईस ने इसे लेने से इंकार कर दिया।