इंदौर: आईपीएल-10 में लगातार अपने प्रदर्शन को बेहतर बना रही रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस अब से कुछ घंटों के बाद किंग्स इलेवन पंजाब के ख़िलाफ़ मैदान में उतरेगी. इंदौर में होने वाले इस मुक़ाबले में दो बार की चैंपियन मुंबई के पास अंक तालिका में अपनी स्थिति को और मजबूत करने का मौक़ा है. मुंबई ने अब तक पांच मैच खेलते हुए चार में जीत हासिल की है.
दूसरी ओर अच्छी शुरुआत के बाद पंजाब के प्रदर्शन में गिरावट देखने को आई है. ग्लेन मैक्सवेल की टीम को अब तक सिर्फ़ दो जीत मिली हैं जबकि टीम को तीन मैच में हार का सामना करना पड़ा है. मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने टीम की ज़रूरत के हिसाब से अपनी बल्लेबाज़ी क्रम में बदलाव करते रहे हैं.और ये टीम के लिए अब फ़ायदेमंद साबित हो रहा है. ख़राब फ़ॉर्म से जूझ रहे रोहित शर्मा ने गुजरात के ख़िलाफ़ चौथे नंबर पर बल्लेबाज़ी करते हुए 29 गेंद पर नाबाद 40 रन बनाए.
रोहन बोपन्ना ने उरुग्वे के अपने जोड़ीदार पाब्लो क्यूवास के साथ पहली जीत दर्ज करते हुए मोंटे कार्लो मास्टर्स के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया। गैरवरीय इंडो-उरुग्वे जोड़ी ने मार्सिन मेटकोवस्की और एलेक्जेंडर पेया की जोड़ी को एक घंटे, 27 मिनट तक चले मुकाबले में 6-3, 6-7, 10-2 से पराजित किया।
हैदराबाद सनराइजर्स हैदराबाद ने जब हैदराबाद के खिलाड़ी मोहम्मद सिराज को 2.6 करोड़ रुपए में खरीदा था तो क्रिकेट की दुनिया से जुड़े लोग चौंक गए। सिराज ने बुधवार को आईपीएल 10 (IPL 10) का अपना पहला मैच खेला वह भी अपने होम ग्रांउड पर। सिराज पहले ही मैच में कप्तान डेविड वॉर्नर के भरोसे पर खरे उतरे और उन्होंने दो अहम विकेट झटके।
दिल्ली के दोनों ओपनरों को किया आउट
सिराज ने मैच के पहले ओवर में ही सैम बिलिंग्स को पविलियन का रास्ता दिखाया। फिर ठोस शुरुआत कर चुके दूसरे ओपनर संजू सैमसन को भी आउट किया। 4 ओवर में उन्होंने 39 रन भी खर्चे, लेकिन दो महत्वपूर्ण विकेट चटकाए। मैदान पर सिराज का हौसला कप्तान डेविड वॉर्नर लगातार बढ़ाते रहे।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के धाकड़ प्लेयर क्रिस गेल मंगलवार रात इतिहास रचते हुए टी20 के इतिहास में 10 हजार रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए। गुजरात लॉयंस के खिलाफ मैच के चौथे ओवर में थर्ड मैन की दिशा में एक सिंगल लेते ही इस वेस्टइंडीज के बल्लेबाज ने कीर्तिमान रच दिया। इस मैच में गेल ने 38 गेंदें खेलकर 77 रनों की शानदार पारी खेलीं। गेल ने अब तक 290 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 149.51 के स्ट्राइक रेट और 40.62 की औसत से 10,074 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 18 शतक भी लगाए हैं।
राजकोट. आईपीएल-10 के 20वें मैच में क्रिस गेल (77) और विराट कोहली (64) की तूफानी बैटिंग की बदौलत आरसीबी ने जीत के ट्रैक पर वापसी की है. उसने गुजरात लॉयंस को 21 रन से हरा दिया. मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 213 रनों का पहाड़ सरीखा स्कोर खड़ा किया. जवाब में गुजरात लॉयंस की टीम 7 विकेट पर 192 रन तक ही पहुंच सकी.
स्मिथ के बाद ज्यादा आक्रामक रैना भी सस्ते में आउट
बड़े टारगेट का पीछा करने उतरी गुजरात की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. उसने एक रन के कुल योग पर अपने कैरेबियाई सलामी बल्लेबाज ड्वेन स्मिथ (1) का विकेट गंवा दिया. कप्तान सुरेश रैना ने आते ही तेज शुरुआत की और आठ गेंदों पर दो चौके और इतने ही छक्के लगाते हुए 23 रन बनाए, लेकिन 37 के कुल योग पर युजुवेंद्र चहल का शिकार हुए. एक छोर पर हालांकि ब्रेंडन मैक्कुलम का जादू चल रहा था.
फिंच भी नहीं कर सके कमाल
दिल्ली डेयरडेविल्स के तेज़ गेंदबाज़ पैट कमिंस ने अपनी टीम के कैप्टन और तेज़ गेंदबाज़ ज़हीर ख़ान को लेकर एक बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा है,'मुझे ज़हीर ख़ान की कप्तानी में खेलना बहुत पसंद है.' कमिंस, ज़हीर को अपने साथ ऑस्ट्रेलिया भी ले जाना चाहते हैं.
ऑस्ट्रेलियाई तेज़ गेंदबाज़ ने कहा, 'ज़हीर ख़ान एक बेहतरीन खिलाड़ी के साथ-साथ एक शानदार कैप्टन भी हैं, मुझे उनकी कप्तानी अच्छी लगती है, मैं उनके नेतृत्व में खेलना काफी पसंद करता हूं.'
नयी दिल्ली : मनीष पांडे (नाबाद 69) की सूझबूझ भरी तेज तर्रार पारी से कोलकाता नाइटराइडर्स ने फिरोजशाह कोटला मैदान पर अंतिम ओवर में रोमांच की पराकाष्ठा तक पहुंचे इंडियन प्रीमियर लीग मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स को एक गेंद शेष रहते चार विकेट से हराकर लगातार तीसरी जीत दर्ज की
घरेलू टीम ने सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन की शुरू में खेली गयी 39 रन और रिषभ पंत की अंत में चार छक्कों से सजी 38 रन की पारी से सात विकेट गंवाकर 168 रन बनाये. इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइटराइडर्स ने 19.5 ओवर में छह विकेट पर 169 रन बनाकर जीत दर्ज की. पांडे के अलावा यूसुफ पठान ने 59 रन की पारी खेलकर फार्म में वापसी की.
केकेआर इस तरह पांच मैच में चार जीत से आठ अंक लेकर शीर्ष पर पहुंच गयी जबकि दिल्ली चार मैचों में दो जीत से चार अंक लेकर तीसरे स्थान पर है. अंतिम ओवर में केकेआर को जीत के लिये नौ रन की दरकार थी, अमित मिश्रा के ओवर की पहली गेंद में कोई रन नहीं बना, दूसरी गेंद पर क्रिस वोक्स (03) आउट हुए, तीसरी में एक रन बना, चौथी गेंद में पांडे ने छक्का लगाया, पांचवीं गेंद में दो रन बनाकर टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया.
हैदराबाद : भुवनेश्वर कुमार की कातिलाना गेंदबाजी के आगे मनन वोहरा की साहसिक पारी आखिर में बेकार चली गयी और सनराइजर्स हैदराबाद ने उतार चढ़ाव से भरे आईपीएल मैच में किंग्स इलेवन को पांच रन के करीबी अंतर से हराया.
किंग्स इलेवन के सामने 160 रन का लक्ष्य था लेकिन 12 ओवर के बाद उसका स्कोर पांच विकेट पर 67 रन था. सलामी बल्लेबाज वोहरा ने हालांकि एक छोर संभालकर 50 गेंदों पर नौ चौकों और पांच छक्कों की मदद से 95 रन की आकर्षक पारी खेली लेकिन दूसरे छोर से उन्हें कोई मदद नहीं मिली और किंग्स इलेवन की पूरी टीम 19.4 ओवर में 154 रन पर सिमट गयी.
नई दिल्ली: IPL एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जिसमें एक ही देश, राज्य या शहर के खिलाड़ी कई बार एक-दूसरे को ही चुनौती देते दिखते हैं. दिल्ली के फिरोजशाह कोटला में IPL 10 के 18वें मैच में कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिलेगा, जब टीम इंडिया के सदस्य रहे गौतम गंभीर आज अपने ही शहर की टीम से दो-दो हाथ करेंगे. गौरतलब है कि गंभीर शाहरुख खान की टीम कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान हैं और उनका मुकाबला जहीर खान की कप्तानी वाली दिल्ली डेयरडेविल्स से होगा. वर्तमान सीजन पर नजर डालें, तो फिलहाल दोनों ही टीमें जीत की हैट्रिक की ओर हैं.